Online पासबुक से पैसे कैसे निकालें| क्या है सही तरीका

Online पासबुक से पैसे कैसे निकालें: वर्तमान के समय में अधिकतर बैंकों के द्वारा अपने कस्टमर को बैंक से पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड, चेक बुक और कैश स्लिप जैसी सुविधाएं दी जाती है।

अधिकतर ग्राहकों के द्वारा बैंक से पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि एटीएम कार्ड के द्वारा व्यक्ति अपनी ही बैंक नहीं किसी भी बैंक के एटीएम सेंटर से पैसा निकाल सकता है।

परंतु भारत के ग्रामीण इलाके में आज भी ऐसे कई बुजुर्ग लोग हैं जो पासबुक के द्वारा पैसा निकालते हैं। ऐसे में यह जानना भी अति आवश्यक है कि आखिर पासबुक से पैसा कैसे निकलता है। इस पेज पर हम जानेंगे की “पासबुक से पैसा कैसे निकालें” अथवा “पासबुक से पैसा निकालने का तरीका क्या है।”

Online पासबुक से पैसे कैसे निकालें | जानें सच्चाई

पासबुक से पैसा आप ऑनलाइन नहीं निकाल सकते हैं बल्कि पासबुक के द्वारा पैसा निकालने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा। ब्रांच में जाने के बाद आपको वहां पर प्राप्त होने वाले कैश स्लिप को प्राप्त करना पड़ेगा।

 और उसमें आवश्यक जानकारियों को भरकर आपको बैंक के कर्मचारी के पास जमा करना पड़ेगा। इसके बाद ही पासबुक के द्वारा भरी गई जानकारियों के आधार पर आपको उतने पैसे दिए जाएंगे जितने पैसे आपने भरे हुए हैं।

आप बैंक में जाने के बाद चाहे तो चेक बुक के द्वारा भी पैसा निकाल सकते हैं परंतु आर्टिकल में बात पासबुक से पैसा निकालने की हो रही है तो हम पासबुक से पैसा निकालने के तरीके पर ही चर्चा करेंगे। पासबुक से पैसा निकालने के लिए आपको कैश विड्रोल स्लिप भरने की आवश्यकता होती है।

इसलिए आइए पहले यह जानते हैं कि कैश विड्रोल स्लिप से पैसा कैसे निकालें।

कैश विड्राल स्लिप से पैसा कैसे निकालें?

जिस प्रकार से बैंक में जाने के बाद आपको अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए एक डिपॉजिट स्लिप करने की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार से बैंक से पैसा निकालने के लिए आपको कैश विड्रोल स्लिप भरने की आवश्यकता होती है।

यह कैश विड्राल स्लिप आपको आसानी से बैंक में ही बिल्कुल निशुल्क प्राप्त हो जाती है। अलग-अलग बैंकों की पैसा निकालने वाली पर्ची अलग-अलग होती है परंतु उनमें जानकारियां एक ही जैसी भरी जाती है।

कैश विड्राल स्लिप कैसे भरें?

बैंक से पैसा निकालने वाली पर्ची को भरने के लिए आपको नीली पेन का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको इस पर्ची में अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, डेट और आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं उतने पैसे इंटर करने की आवश्यकता होती है।

आप इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भर सकते हैं। सबसे आखिरी में जिस व्यक्ति के अकाउंट से पैसे निकाले जाने वाले हैं उस व्यक्ति के सिग्नेचर करने होते हैं या फिर अंगूठे का निशान लगाना होता है। इस प्रक्रिया को नीचे हम विस्तार से बता रहे हैं।

1: पासबुक का इस्तेमाल करके बैंक से पैसा निकालने के लिए आपको अपनी पासबुक लेकर के उस बैंक की ब्रांच में जाना है, जिस बैंक की ब्रांच में आपका खाता है।

2: ब्रांच में जाने के बाद आपको वहां के कर्मचारियों से निशुल्क मिलने वाली कैश डिपॉजिट पर्ची को प्राप्त करना है।

3: कैश डिपाजिट पर्ची में आपको कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता होती है। यह सभी जानकारियां आप अपनी पासबुक पर देख सकते हैं।

4: पासबुक पर छपी हुई जानकारियों के अनुसार आपको सबसे पहले कैश डिपॉजिट पर्ची में खाता धारक का नाम लिखना होता है।

5: अब आपको पैसा निकालने वाली पर्ची में बैंक की ब्रांच का नाम भी निश्चित जगह में दर्ज करना होता है।

6: अब आपको ऊपर की साइड में जो तारीख वाला कॉलम दिखाई दे रहा है उसमें सबसे पहले आज की तारीख दज करनी होती है। उसके बाद आपको जो महीना चल रहा है उस महीने को दर्ज करना होता है और सबसे आखरी में आपको साल को दर्ज करना होता है।

7: अब आपको पर्ची में निश्चित जगह में बैंक अकाउंट का नंबर दर्ज करना है जोकि 11 अंकों का या फिर 12 अंकों का होता है।

8: अब आप अपने बैंक अकाउंट से जितने पैसे निकालना चाहते हैं उतने पैसे दर्ज करें। याद रखें कि जितने पैसे आप दर्ज कर रहे हैं उतने पैसे आपके बैंक के अकाउंट में होने चाहिए, वरना पैसा निकालने की प्रक्रिया फेल हो जाएगी।

9: अब आपको निश्चित जगह में अपना फोन नंबर भी दर्ज कर देना है।

10: अब आपको सबसे आखिरी में निश्चित जगह में अपने सिग्नेचर करने हैं। अगर आप सिग्नेचर नहीं करना जानते हैं तो आप अंगूठे का निशान भी लगा सकते हैं।

11: अब आपको पैसा निकालने वाली इस पर्ची को ले जाकर के बैंक के कैश काउंटर पर बैठे हुए कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

अब कर्मचारी के द्वारा आपके सभी जानकारियों का मिलान किया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने पर आपको नकद के तौर पर पैसे दे दिए जाएंगे। जो पैसे आपको नगद के तौर पर प्राप्त होंगे उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएंगे।

FAQ:~ पासबुक से सम्बंधित ऑनलाइन प्रश्न

Q: किसी के बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकाले?

ANS: आप उस व्यक्ति के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे निकाल सकते हैं या फिर उस व्यक्ति के द्वारा चेक प्राप्त करके पैसे निकाल सकते हैं।

Q: मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले?

ANS: अगर आपका फोन नंबर बैंक से लिंक है तो आप यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर से पैसा निकाल सकते हैं।

Q: अपने खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

ANS: आप नेट बैंकिंग के द्वारा या फिर यूपीआई एप्लीकेशन के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको Online पासबुक से पैसे कैसे निकालें? इस विषय पर पूर्ण जानकारी मिली होगी, अगर आप जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर करना तो बनता है।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: