{Top 5} Online पढने वाला App| अब घर बैठे करें पढ़ाई

जब कोरोनावायरस के कारण गवर्नमेंट ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी, तो सबसे ज्यादा असर स्टूडेंट की एजुकेशन पर ही पड़ा था,क्योंकि लॉकडाउन लगने के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बेहद ज्यादा प्रभावित हुई थी। हालांकि ऐसी स्तिथि में कुछ ऐसी ऑनलाइन एप्लीकेशन सामने आई, जिन्होंने विद्यार्थियों को घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान की। आज आप Online पढने वाला App के बारे में जानेंगे।

Best Online पढने वाला App| आज ही डाउनलोड करें 

वैसे तो इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन घर बैठे ही पढ़ने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन है, परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि हर एप्लीकेशन की अपनी कुछ न कुछ खासियत होती है। इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको 5 बेस्ट ऑनलाइन पढ़ने वाली एप्लीकेशन की इनफार्मेशन दे रहे हैं, जिनका यूज करके आप घर बैठे ही एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी स्टडी कर सकते हैं।

1: BYJU”S: ऑनलाइन पढ़ने वाली ऐप

इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य हर स्टूडेंट को बेहतर एजुकेशन घर बैठे देना है और हर स्टूडेंट को घर बैठे ही पढ़ाई करने में सहायता प्रदान करना है।

आप डिफरेंट टाइप के सब्जेक्ट की एजुकेशन और स्टडी इस एप्लीकेशन की सहायता से कर सकते हैं।इसमें आपको हर क्लास से संबंधित सब्जेक्ट की पढ़ाई करने का मौका मिलता है।

Byju में आपको हर लेशन की वीडियो आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।अगर आप आईआईटी या फिर नीट की तैयारी कर रहे हैं, तो यह एप्लीकेशन आपकी सहायता कर सकती है। इसके अलावा भी अन्य कई एग्जाम की तैयारी आप इस एप्लीकेशन की हेल्प से कर सकते हैं।

2: Vedantu (class 1 to 12)

ऑनलाइन घर बैठे ही स्टडी करने के लिए वेदांतु एप्लीकेशन भी बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग एप्लीकेशन मानी जाती है।इसमें आप लाइव क्लास में शामिल हो सकते हैं। अगर आपका कोई बच्चा है, तो आपका बच्चा इसमें आने वाले लाइव क्लास की सहायता से अपनी स्टडी कर सकता है और अगर आप खुद स्टूडेंट है, तो भी आप इससे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर आप अपना फेवरेट टीचर सिलेक्ट कर सकते हैं और उनके द्वारा स्टडी कर सकते हैं। इसमें अगर आपके मन में कोई डाउट है, तो आप उसे भी लाइव लर्निंग के जरिए क्लियर कर सकते हैं।

वेदांतु एप्लीकेशन में क्लास 1 से लेकर क्लास बारहवीं तक के सभी सब्जेक्ट की स्टडी आप कर सकते हैं, तो अगर आपको घर बैठे पढ़ाई करने वाली एप्लीकेशन चाहिए तो तुरंत जाएं गूगल प्ले स्टोर में और इसे डाउनलोड करें।

3: Umang- ऑनलाइन पढने वाली एप

घर बैठे ऑनलाइन स्टडी करने के लिए यह भी ऑनलाइन लर्निंग के लिए बहुत ही बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन मानी जाती है। गूगल प्ले स्टोर से इसे काफी लोगों ने डाउनलोड किया है और इसका इस्तेमाल करके अपनी स्टडी कर रहे हैं।

इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा स्कूल जाने वाले स्टूडेंट के लिए एक करोड़ से भी ज्यादा ई बुक और ऑडियो फाइल, तथा वीडियो उमंग एप्लीकेशन के अंदर डाले हैं। जिसकी हेल्प से स्टूडेंट घर बैठे ही अपनी स्टडी कंटिन्यू रख सकता है।

ऐसे विद्यार्थी जो प्राइमरी या फिर सेकेंडरी के स्टूडेंट हैं, उन्हें इसके अंदर बहुत सारी स्टडी मैटेरियल मिल जाएगी। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

4: Unacadamy

घर बैठे पढ़ाई करने के लिए अनअकैडमी सबसे बेस्ट एप्लीकेशन मानी जाती है और वर्तमान में अनअकैडमी घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग करने के लिए काफी भारी मात्रा में विद्यार्थियों के द्वारा और अन्य लोगों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही है।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में अगर आपने कोई अच्छी डिग्री हासिल की है, तो आप खुद भी विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं और विद्यार्थियों को पढ़ाने के बदले में आप पैसे भी कमा सकते हैं।

इसीलिए यह एप्लीकेशन विद्यार्थियों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रही है।इसमें आप अपने मनपसंद टीचर से पढ़ाई कर सकते हैं और लगभग तमाम प्रकार के सब्जेक्ट की स्टडी कर सकते हैं।

5: Topper

इस एप्लीकेशन की हेल्प से आप क्लास 1 से लेकर क्लास बारहवीं तक के सब्जेक्ट की स्टडी कर सकते हैं, साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप उस सवाल का जवाब भी इस एप्लीकेशन की हेल्प से प्राप्त कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी,जहां से आप इसे अपने स्मार्टफोन में बिल्कुल मुफ्त मे डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करने वाली एप्लीकेशन की सहायता से अपनी स्टडी कर सकते हैं।

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप कौन सा है?” answer-0=”ऑनलाइन पढ़ाई करने वाली एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में जानकारी दी है।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”पढ़ने के लिए सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है?” answer-1=”हमारी राय में पढ़ने के लिए सबसे बेस्ट ऐप वेदांतु और अनअकैडमी है। हालांकि आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एप्लीकेशन से स्टडी कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”इंग्लिश पढ़ने वाला ऐप कौन सा है?” answer-2=”इंग्लिश पढ़ने के लिए आप Dualingo एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”मैथ पढ़ने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?” answer-3=” मैथ पढ़ने के लिए ऊपर आर्टिकल मे बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर सकते हैं।” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”” answer-4=”” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस लिस्ट में सबसे Best Online पढने वाला App? कौन सा लगा हमें कमेंट में बताएं। साथी ही इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: