Online Marketing बिजनेस कैसे करें? अपनाएं 7 तरीके

लोगों के पास मौजूद होते इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन की वजह से अधिक से अधिक लोग अब इंटरनेट पर आ रहे हैं। ऐसे में कंपनियां भी लोगों तक अपनी सर्विस अथवा प्रोडक्ट की पहुंचे बनाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले रही है। इसलिए अब कई लोगों के द्वारा Online Marketing बिजनेस कैसे करें? पूछा जा रहा है!

इस बिजनेस के अंतर्गत किसी स्पेसिफिक कंपनी की सर्विस अथवा प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है और बदले में उस कंपनी से ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस वाली कंपनी या फिर लोग पैसे हासिल करते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस प्रारंभ करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपको इस बारे में जानकारी देगा कि “ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस कैसे करें” अथवा “ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस कैसे करते हैं।”

Online Marketing बिजनेस कैसे करें? 7 बेस्ट तरीके

ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस के अंतर्गत इस बिजनेस को करने वाले लोग विभिन्न कंपनी और लोगों से संपर्क स्थापित करते हैं और उनसे उनकी सर्विस अथवा प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए डील फाइनल करते हैं।

इस प्रकार से डील पक्की होने के बाद ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस स्टार्ट करने वाले लोगों के द्वारा उस कंपनी के प्रोडक्ट अथवा सर्विस की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग की जाती है और उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाता है या फिर अधिक से अधिक लोगों की नजरों में लाया जाता है, जिसकी वजह से कंपनी की सर्विस अथवा प्रोडक्ट के बारे में लोग जानते हैं।

1: अपने आप को प्रमोट करें

ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस प्रारंभ करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप को ही प्रमोट करना पड़ेगा अर्थात कहने का मतलब है कि आपको लोगों की नजरों में आना पड़ेगा। इसके लिए आपको अधिक से अधिक सोशल मीडिया एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवानी है। इससे दूसरे व्यक्ति यह चेक कर सकेंगे की आप कब से क्लाइंट की लिस्ट तैयार करना प्रारंभ करेंगे।

2: आप कौन सी सर्विस देंगे, निश्चित करें

आपको यह भी तय करना है कि आप सिर्फ सोशल मीडिया पर ही फोकस करेंगे या फिर किसी स्पेसिफिक प्लेटफार्म पर फोकस करेंगे जैसे कि पिंटरेस्ट इत्यादि अथवा आप अपनी सर्विस का विस्तार अन्य जगहों पर भी करेंगे।

3: थोड़ी रिसर्च करें

आप जिस प्रकार की सर्विस देना चाहते हैं आपको उसके बारे में थोड़ी बहुत रिसर्च भी करनी है और यह पता करने का प्रयास करना है कि क्या लोगों को वास्तव में उस सर्विस की आवश्यकता है अथवा नहीं। अगर लोगों को उस सर्विस की आवश्यकता है तो इसके लिए आपको उस सर्विस के बेस्ट मार्केट को ढूंढना है।

4: अपनी सर्विस की कीमत तय करें

आप चाहे तो अपनी तरफ से सर्विस पैकेज भी लॉन्च कर सकते हैं जिसकी कीमत आप अपने हिसाब से कह कर सकते हैं। मान लीजिए आप सिर्फ इंस्टाग्राम मार्केटिंग की सर्विस दे रहे हैं तो इसके लिए आप उसकी कीमत तय कर सकते हैं परंतु अगर आप एक ही पैकेज में इंस्टाग्राम मार्केटिंग, फेसबुक मार्केटिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस दे रहे हैं तो आप इसे कोंबो के तौर पर उपलब्ध करवा सकते हैं और उसके हिसाब से इसकी कीमत रख सकते हैं। इससे होगा यह कि लोग आपके कोंबो ऑफर को ज्यादा पसंद करेंगे।

5: बिजनेस प्लान लिखें

ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस के लिए आपको अपना बिजनेस प्लान भी लिखना पड़ेगा जिसके अंतर्गत आपको अपने बिजनेस के उद्देश्य, अपने बिजनेस के लक्ष्य, आपकी वर्तमान में सिचुएशन और अपनी सफलता की स्ट्रेटजी को भी बताना पड़ेगा।

6: अपना लक्ष्य क्लियर करें

आपको यह पता होना चाहिए कि आपके ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस के लिए आपका आदर्श क्लाइंट कौन होगा और आप कैसे उन तक अपनी पहुंच बनाएंगे, साथ ही मार्केट में ऐसी कौन सी सर्विस है जिसकी डिमांड अधिक है और कैसे आप उस सर्विस को लेने के लिए लोगों को अट्रैक्ट करेंगे।

क्या आप सिर्फ स्पेसिफिक बिजनेस के ग्रुप को ही टारगेट करेंगे या फिर आप अन्य वस्तुओं को भी टारगेट करेंगे। आपको अपनी इंफॉर्मेशन और अपने कौशल का इस्तेमाल करके क्लाइंट को ढूंढना है और उन्हें अपने मार्केटिंग बिजनेस की सर्विस लेने के लिए अट्रैक्ट करना है अथवा मनाना है।

7: अपना बिजनेस नेम स्थापित करें

ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस प्रारंभ करने के लिए आपको बिजनेस स्ट्रक्चर और बिजनेस नाम को भी स्थापित करना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी लोकेशन अथवा अपने राज्य के हिसाब से जरूरी परमिट भी हासिल करना चाहिए।

ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस के लिए कर्मचारी

ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए आपको शुरुआती तौर पर कम से कम 1 से लेकर के 2 कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है। यह कर्मचारी ऐसे होने चाहिए जिन्हें ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करते हैं, के बारे में जानकारी हो साथ ही वह कंप्यूटर अथवा लैपटॉप चलाना जानते हो क्योंकि ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप का ही इस्तेमाल किया जाता है।

इसलिए अगर आप के कर्मचारी इसके बारे में जानते होंगे तो वह बेहतर तरीके से ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकेंगे और अपने काम के दम पर अधिक से अधिक कस्टमर को आपके ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस के साथ जोड़ सकेंगे।

ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस के लिए साधन

ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस हेतु आपको कुछ जरूरी साधनों की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कम से कम 3 कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी। इमरजेंसी में पावर सप्लाई के लिए आपको इनवर्टर और यूपीएस की आवश्यकता पड़ेगी।

3 कर्मचारियों के बैठने के लिए आपको तीन कुर्सी और टेबल की भी आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन की भी आपको आवश्यकता पड़ेगी, साथ ही इमरजेंसी की अवस्था में कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में आई हुई खराबी को सही करने के लिए आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग करने वाले व्यक्ति से भी संपर्क स्थापित करना पड़ेगा।

ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

ऑनलाइन मार्केटिंग का बिजनेस आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस को ऑफिस के द्वारा स्टार्ट करने के लिए आपको मुश्किल से मुश्किल ₹50000 से लेकर के rs.80000 तक लगाने की आवश्यकता होती है। इतने रुपए में आप कंप्यूटर, टेबल, कुर्सी इत्यादि चीजों की व्यवस्था कर लेंगे। अगर आप इन सभी चीजों को सेकंड हैंड खरीदते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट और भी कम हो जाएगा।

FAQ:

Q: ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा?

ANS: 50000 से लेकर के 80000 तक

Q: ऑनलाइन मार्केटिंग को क्या कहते हैं?

ANS: इंटरनेट मार्केटिंग

Q: ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए जरूरी साधन क्या है?

ANS: कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको Online Marketing बिजनेस कैसे करें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, अगर पोस्ट पसंद आया है तो मित्रों के बीच सांझा करना बिलकुल न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: