New Blog kis Topic par Banaye? – 30+ Blog topic ideas in Hindi

Blog बनाना काफी आसान है? लेकिन Blog kis topic par Banaye?  कई बार यह है निर्णय नए Bloggers के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसलिए इस लेख में हम 30 + Trending blog topics ideas Hindi में लेकर आए हैं

वे लोग जो Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं, परंतु उन्हें समझ में नहीं आ रहा है मैं किस Topic पर अपना Blog बनाऊं जिससे आगे जाकर मेरे Blog में Visitors भी आए मेरी Earning भी हो।

तो दोस्तों यहां मैंने जिन टॉपिक्स की बात की है, वह सभी trending topics हैं जिन्हें इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोग सर्च करते हैं।

➥   Mobile se Blog kaise Likhe?✍ Blog likhne ka Aasan Tarika

लेकिन मित्र आप आज या फिर भविष्य में कभी भी ब्लॉगिंग शुरुआत करें आप जिस भी Topic (Niche) पर अपना blog शुरू करने जा रहे हैं, उससे पूर्व अपने मन में यह सवाल जरूर पूछें।

ब्लॉग बनाने से पहले खुद से ये सवाल पूछें ?

1  क्या इस टॉपिक पर मेरा interest or नॉलेज है?

अक्सर होता क्या है एक नया ब्लॉगर किसी दूसरे ब्लॉगर के सफल ब्लॉक को देखकर उसी टॉपिक पर अपना भी एक ब्लॉग बना लेता है, और सोचता है मेरी भी आगे जाकर इससे काफी अच्छी कमाई होगी।

परंतु समयानुसार जिस तरह Blogging में दिन गुजरते जाते हैं उसे टॉपिक में अपना इंटरेस्ट ना होने की वजह से ब्लॉगिंग Boaring लगती है।

आप यह गलती कभी ना करें आप किसी दूसरे की देखा देखी करने से अच्छा अपने खुद के इंटरेस्ट को देखें कि आपको Tech tips में इंटरेस्ट है, Health में, food या किसी और विषय में आपकी रुचि है।

जिसमें आपकी रुचि है उसी पर अपना blog शुरू करें, आपको इंटरेस्ट भी आएगा काम करने में और आपका ब्लॉग एक दिन सफल भी होगा।

2  क्या Google में इस Topic की डिमांड है?

आपने अपने इंटरेस्ट का टॉपिक ढूंढ लिया है,लेकिन क्या गूगल पर लोग उस टॉपिक को सर्च करते हैं यदि नहीं तो फिर शायद आपको Blog बनाने का अधिक फायदा नहीं होगा।।

क्योंकि यदि लोग आपके Blog पर आएंगे ही नहीं तो फिर ना ही आपके Blog का नाम होगा और ना ही उससे Earning होगी। इसलिए अपने इंटरेस्ट के साथ-साथ दूसरी चीज यह है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि उस टॉपिक पर लोग सर्च करते हैं या फिर नहीं।

3     इसमें कंपटीशन कितना है?

तीसरी और महत्वपूर्ण चीज कंपटीशन है आप जिस Niche अर्थात टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना रहे हैं उसमें मार्केट में Allready कितने लोग Blog बना रहे है।

क्योंकि उस Niche पर यदि पहले से ही लोगों ने काम किया हुआ है उनके Blog post Rank कर रहे हैं तो ऐसे में आपको खुद के Blog को Rank करने में अधिक मेहनत तो लगेगी ही साथ में समय भी अधिक लगेगा।

अतः आपके इंटरेस्ट, मार्केट डिमांड के साथ यदि आपको कोई ऐसा Niche मिल जाए जिसमें कंपटीशन काफी कम है तो फिर उस Blog पर आप बेझिझक काम कर सकते हैं, इसमें आपको सफलता भी जल्द मिलने के अवसर होते है।

तो दोस्तों यह थी वो 3 बातें अब हम उन Trending Topics को जानते हैं Blog kis Topic par Banaye? जिन कि आज मार्केट में काफी ज्यादा रिसर्च है और आप भी उन टॉपिक्स पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

blogg topic ideas hindi

  Blogging me career sahi ya Nahi?

➥  Blogging se paise kaise kamaye

Trending blog topic ideas in Hindi

#1  Health and Fitness

चाहे इंग्लिश में आपका ब्लॉग हो या फिर हिंदी में हेल्थ& फिटनेस एक ऐसी कैटेगरी है जिसकी डिमांड हमेशा रहती है। अक्सर लोग अपनी हेल्थ के लिए जागरूक रहते हैं और वह internet पर Health and fitness related tips शेयर करते है।

जैसे कई लोग अपना Wait बढ़ाने के लिए कोई Wait loose करने के लिए कोई Healthy हैबिट्स के लिए इत्यादि health and fitness संबंधित सर्च करते रहते हैं, तो आप सही research के साथ एक health and fitness related blog शुरू कर सकते है।

#2.  Make money online

कोरोना के चलते Work from Home का Trend काफी तेजी से बढ़ रहा है भारत में भी बेरोजगारी बढ़ने से कई लोग आज घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं जानना चाहते हैं।

यदि आप अपने ब्लॉग मैं लोगों के साथ Online पैसे कमाने के Best ideas शेयर करते हैं, वह भी पूरी जानकारी के साथ तो आपके Blog Me jaldi ट्रैफिक आने और सफल होने के काफी chance बढ़ जाते हैं।

#3.   Food

घर के बाहर, होटल से खाने से अच्छा लोग Home Cooking को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।इसलिए यूट्यूब और गूगल पर बड़ी संख्या में लोग अपने इंटरेस्ट के मुताबिक Food रेसिपी ढूंढ़ते हैं।

अतः यदि आपका भी किसी category mein interest है और आप लोगों को कुछ नया बेहतर सिखा सकते हैं तो फिर आप इस टॉपिक पर अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं।।

#4.    Beauty tips

सुंदर दिखना कौन नहीं चाहता? लेकिन हर बार beauty सैलून, ब्यूटी पार्लर जाना हर कोई Afford नहीं कर सकता और आजकल तो वैसे भी यह बंद हुए हैं।।

तो यदि आप ब्यूटी टिप्स को लेकर एक Dadicated blog बनाते हैं जहां पर लोगों को घर पर रहकर ही beauty Tips के माध्यम से आप नेचुरली सुंदर दिखने के टिप्स शेयर करते हैं तो वर्तमान में ऐसे Blogs के चलने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है।

➥  future of hindi Blogging? Blogging में फुल टाइम करियर बनाना सही?

#5.     Latest news

अक्सर लोगों का जिन टॉपिक्स में इंटरेस्ट होता है उससे जुड़ी ताजा तरीन खबरें वह पढ़ना बेहद पसंद करते हैं।

तो आप किसी भी एक Particular niche जैसे technology health को पकड़कर आप उससे जुड़ी नई नई जानकारियां अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रकाशित कर सकते है।

#6.     Career or Job

बेहतर करियर और जॉब की तलाश में लोग आए दिन इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च करते हैं। इस टॉपिक पर युवाओं से लेकर बड़ी उम्र के लोग नजर बनाए रखते हैं।

दोस्तों career& jobs related एक ऐसा ब्लॉग आप तैयार कर सकते हैं जहां पर लोगों को रोजाना इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिले!

#7.   FASHION

अच्छा दिखना अच्छा पहनना हर कोई चाहता है, विशेषकर आजकल के युवा फैशन को लेकर काफी aware रहते हैं और इंटरनेट पर फैशन रिलेटेड टिप्स पाना बहुत पसंद करते हैं।

तो यदि आप भी एक फैशन Lover हैं जो लोगों को फैशन टिप्स दे सकते हैं तो फिर आप एक फैशन ब्लॉग बना सकते हैं वर्तमान में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में इस टॉपिक की डिमांड काफी है।

#8.    Indian history

भारत का इतिहास महापुरुषों, कहानियों से भरा पड़ा है! इसलिए इंटरनेट पर भी आज की जनरेशन भारत के इतिहास को जानने के लिए सर्च करती है।

लेकिन इंटरनेट पर Content कम होने की वजह से उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाती। तो आप रिसर्च के आधार पर एक ऐसा Blog तैयार कर सकते हैं जिसमें अभी कंटेंट काफी कम हो और उसकी हिस्ट्री जानने में लोग इंटरेस्ट रखते हैं।

#9.    Top 10

Internet पर Top 10 related terms काफी सर्च कि जाती है,जैसे कि Top 10 Android game, Top 10 rich people इत्यादि आप किसी भी एक category पर top 10 blog बना सकते है।

लोग किसी भी क्षेत्र से सम्बन्धित top 10 के बारे में जानने को काफी इच्छुक रहते हैं तो आप भी किसी एक Niche को पकड़कर उसमे टॉप टेन से रिलेटेड जानकारियां शेयर कर सकते हैं। ऐसी जानकारियों को सोशल मीडिया से भी अक्सर ट्रैफिक मिलता है।

#10.   Self improvement

खुद को कल से बेहतर बनाना अपने स्टाइल फैशन को सुधारना अपने अंदर confidence develop करना यह सभी चीजें self-improvement के अंदर ही आती है।

और अच्छी बात यह है कि आज के युवा self-improvement को लेकर काफी Aware हो चुके हैं वे इंटरनेट पर self-improvement से जुड़ी Youtube वीडियो देखते हैं, गूगल पर सर्च करते हैं। यदि आप भी एक डेडीकेटेड blog बनाते हैं self इंप्रूवमेंट का जिसमें लोगों को उपयोगी टिप्स देते हैं तो उसके चलने के काफी आसार होते हैं।

#11.  Travel guide

भारत के अंदर दिल्ली में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है ? वहां घूमने में कितना बजट चाहिए? इत्यादि जानकारियां आप बतौर ट्रैवल गाइड अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर सकते है।

आजकल ट्रैवल गाइड के ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं लोगों को अक्सर छुट्टियों में कहीं ट्रिप प्लान करनी है तो travel blogs पर जाकर वे ऐसी जानकारियां पढ़ते है।

#12.    How to topics

किसी भी चीज को कैसे करें? यह सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया जाता है अतः इस टॉपिक की डिमांड को देखते हुए आप किसी भी Niche को पकड़ कर उससे संबंधित How To टॉपिक्स की शुरुआत कर सकते हैं।

आप Health, Tech, self-improvement इत्यादि में से किसी भी category में How to Blog बनाकर लोगों के साथ उपयोगी टिप्स शेयर कर सकते हैं।

#13.   Beginner guide

किसी भी फील्ड में शुरुआत करने में काफी कठिनाई होती है। इसलिए यदि आपको किसी फील्ड की अच्छी नॉलेज या अनुभव तो आप उस टॉपिक पर लोगों को Beginners गाइड देकर उनकी हेल्प कर सकते हैं।

मान लीजिए आप एक social media influencer है तो आप लोगों को step by step एक social media influencer कैसे बनें? या फिर आप एक ब्लॉगर हैं तो ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें? इत्यादि किसी भी टॉपिक पर Beginners Guide दे सकते हैं इसकी काफी ज्यादा मार्केट में डिमांड है।

तो साथियों यह थे कुछ बेस्ट trending Blog topic ideas in Hindi, इनके अलावा कुछ trending blog topics की जानकारी नीचे दी गई है।

Other Blog topic ideas in hindi (14 to 30)

14. Pet Care tips

15. Frequently asked questions

16.  Interviews

17.  Personal stories

18.  Charity and activism

19.  Product reviews

20.  Breaking news

21.  Myth-debunking

22.  Troubleshooting guides

23.  Advice

24.  Productivity Tips

25.  Funny stories

26.  Parenting tips

27.  Upcoming events

28.  Internet stars

29.  Gift ideas

30.  Infographics

 

 

 

 

➥  facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

तो साथियों बहरहाल इस लेख में बस इतना ही आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कर पाएंगे।

आज आपने जाना New Blog kis Topic par Banaye? blog topic ideas in Hindi इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में पूछें और यदि यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसको शेयर करके दूसरों तक भी जरूर पहुंचाएं

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

1 thought on “New Blog kis Topic par Banaye? – 30+ Blog topic ideas in Hindi”

Leave a Reply

%d bloggers like this: