नया बिजनेस कौन सा करें? कम लागत में करें ज्यादा कमाई

दोस्तों बदलते समय के साथ आज बिजनेस करने के भी तरीके बदल चुके हैं अगर आप 2021 में कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो नया बिजनेस कौन सा करें? यह बताने के लिए कुछ New business ideas साझा कर रहे हैं। इनमें से कई सारे ऐसे बिजनेस है, जिनको करते हुए आप के आस पास आपको कोई भी नहीं दिखाई देगा। इनमें से अधिकतर व्यवसायों को आप इंटरनेट के जरिए कहीं भी कभी भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

इस साल करें ये नए बिजनेस | कम पैसों में शुरू होने बिजनेस 

1: कंसलटेंट

अगर आपको किसी स्पेसिफिक टॉपिक के बारे में अच्छी इंफॉर्मेशन है और आप उस टॉपिक के बारे में काफी गहराई से जानते हैं, तो आप लोगों को सलाह देने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। यह 2021 में किया जाने वाला बेस्ट बिजनेस है।

आप लोगों को एडवाइज देने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका बिजनेस तरक्की करते जाए, वैसे वैसे आप अपने साथ अन्य सलाहकार लोगों को भी नियुक्त कर सकते हैं और टीम बनाकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं है।आपको सिर्फ एक ऑफिस की आवश्यकता पड़ेगी, बाकी सारा काम आपका ज्ञान करेगा।

2: रिसेलिंग का बिजनेस

कपड़ों की सेलिंग करने वाले लोग ऑनलाइन रिसेलर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। हालांकि यह बिजनेस स्टार्ट करने में आपको इन्वेस्टमेंट तो कम करना पड़ता है परंतु आपको इससे फायदा कमाने में थोड़ा समय लग सकता है, परंतु जब आपका बिजनेस चल जाएगा तो आप घर बैठे ही इस बिजनेस के द्वारा अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन रिसेलर का बिजनेस करने के लिए आप मीशो और शोपिफाई जैसी रीसलिंग एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन रिसेलिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो आप इसे सिर्फ 5 या ₹6000 से भी स्टार्ट कर सकते हैं।

3: ऑनलाइन टीचिंग का नया बिजेनस करें 

घर बैठे नया बिजनेस कौन सा करें? जानना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।अगर आपको किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज है या फिर आपने अच्छी एजुकेशन हासिल की है, तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन टीचिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

coaching business in delhi naya business kaun sa kare

इसके लिए आप अनअकैडमी और वेदांतु जैसी वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और वहां पर विद्यार्थियों को एजुकेशन से संबंधित इंफॉर्मेशन प्रदान कर सकते हैं साथ ही अच्छी इनकम भी कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर काम करके आप महीने में ₹50,000 से लेकर ₹80,000 तक भी कमा सकते हैं और जहां तक इसमें इन्वेस्टमेंट की बात आती है, तो आपको इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं खर्च करना पड़ता है। आपको सिर्फ अपने ज्ञान को बांटना होता है और बदले में आपकी इनकम होती है।

4: कंटेंट राइटिंग बिजनेस

अगर आप लिखने के शौकीन हैं और आप विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन घर बैठे ही रिसर्च कर सकते हैं तो आप घर बैठे कंटेंट राइटिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आपको इतनी ज्यादा कमाई हो सकती है जितना कि आपने सोचा भी नहीं होगा। इंडिया में कई लोग कंटेंट राइटिंग का बिजनेस कर के महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं, तो अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप

• Fiverr.com
• Upwork.com
• Guru.com
• freelancer.com
• hubspot.com

जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और वहां से कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें काम के घंटे निर्धारित नहीं होते हैं अर्थात आप अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी काम कर सकते हैं‌।

आप इस बिजनेस में खुद के मालिक होते हैं। कंटेंट राइटिंग के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो इसमें आपको कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है।

5: मेडिकल कोरियर सर्विस

अगर आपके पास खुद की गाड़ी है और आपके अंदर टाइम मैनेजमेंट की योग्यता है,तो आप मेडिकल इक्विपमेंट डिलीवरी का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।जैसा कि आप जानते हैं कि इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में मेडिकल इंडस्ट्री काफी तेजी से तरक्की कर रही है, ऐसे में अगर आप मेडिकल इक्विपमेंट की होम डिलीवरी देने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।यह भी बेस्ट बिज़नेस आईडिया है,जिसे आप प्रारंभ कर सकते हैं।

6: एप डेवलपर

अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छा एक्सपीरियंस और अच्छी इंफॉर्मेशन है, तो आप एप डेवलपमेंट में अपने कैरियर को बना सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान के समय में नए-नए टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं और इसी के कारण नई नई एप्लीकेशन भी लॉन्च हो रही है।ऐसे में एप डेवलपमेंट की Field में कैरियर का काफी अच्छा स्कोप है, साथ ही इसमें अच्छी कमाई भी हो सकती है।

app developer

« 500 रूपये से शुरू करें ये 5 बिजनेस |

7: ट्रांसक्रिप्शन सर्विस का बिजनेस

अगर आपके कान बिल्कुल स्वस्थ हैं तो आप ट्रांसक्रिप्शन सर्विस का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।यह आपको घर से ही काम करने की परमिशन देता है। मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन सर्विस बिजनेस को स्टार्ट करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कई लोगों को यह पता ही नहीं है कि ट्रांसक्रिप्शन क्या होता है, तो ऐसे लोगों को बता दें कि ट्रांसक्रिप्शन में किसी व्यक्ति के द्वारा रिकॉर्ड की गई लाइव ऑडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट किया जाता है और जो व्यक्ति इस काम को करता है उसे ट्रांसक्रीबर कहा जाता है।

8: क्लीनिंग सर्विस का बिजनेस

आप चाहे तो क्लीनिंग सर्विस का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं।बड़े-बड़े शहरों में लोगों के पास अपने घरों को साफ करने के लिए समय नहीं होता है,ऐसे में वह ऐसी एजेंसी या फिर व्यक्ति को बुलाते हैं जो उनके घरों को या फिर ऑफिस को साफ करें।

ऐसी अवस्था में आप कुछ स्टाफ को अपने साथ लेकर क्लीनिंग सर्विस का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं है।आपको सिर्फ एक ऑफिस की आवश्यकता पड़ेगी और आपको कुछ पंपलेट छपवाने पड़ेंगे, जिसमें आपको यह बताना पड़ेगा कि आपने क्लीनिंग सर्विस का बिजनेस स्टार्ट किया है‌ एक बार जब आपको कस्टमर मिलने लगे तो आपको बेस्ट सर्विस देकर उन्हें संतुष्ट करना है।

ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका बिजनेस तरक्की करने लगेगा और आपका क्लीनिंग सर्विस का बिजनेस अपने आसपास के एरिया में फेमस भी हो जाएगा।

« {Free में} ग्राहक कैसे बनाएं? 

9: T-shirt प्रिंटिंग बिजनेस

आप चाहे तो टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को भी स्टार्ट कर सकते हैं।यह भी बेस्ट बिजनेस आइडिया की लिस्ट में आता है। अगर आपके पास क्रिएटिव दिमाग है और आपको लगता है कि आप टी-शर्ट पर कुछ ऐसा प्रिंट कर सकते हैं जिसे देखकर लोग अट्रैक्ट हो तो निश्चित ही इस बिजनेस में आपको फायदा हो सकता है। आप इसे किसी छोटी सी जगह से भी स्टार्ट कर सकते हैं। यह मोस्ट प्रॉफिटेबल बिजनेस माना जाता है। टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Sell कर सकते हैं।

t shirt printing

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद नया बिज़नेस कौन सा करें? अब आप जान चुके होंगे आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट में बताना न भूलें साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: