My11Circle Se Paise kaise kamaye? पूरी जानकारी

इन दिनों IPL चल रहा है, यदि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से आईपीएल मैच देखने के साथ साथ उससे पैसे भी कमाना चाहते हैं तो My11circle एप आपके लिए ही है, और इस पोस्ट में आपको My11circle se paise kaise kamaye? की जानकारी दी जा रही है।

एक तरफ कई लोग क्रिकेट खेलने का शौक रखते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को क्रिकेट देखने में इंटरेस्ट होता है। और क्रिकेट मैच देखने के इन्हीं शौकीनों के लिए अब कई सारी फेंटेसी क्रिकेट ऐप्स बनाई गई है जहां पर अब वे अपने नॉलेज से खुद की एक टीम बना सकते हैं।

My11circle team

और जिस की टीम सबसे बेस्ट होती है अर्थात मैदान में सबसे अच्छा जिसकी टीम खेलती है वह अब लाखों रुपए भी कमा सकता है।

‹   Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

‹   Paytm First GAmes se paise kaise kamaye? 

My11circle एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप डेली का काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यदि आपने अब तक इस ऐप का यूज नहीं किया तो आपको इस ऐप के बारे में कंप्लीट जानकारी इस लेख में मिल जाएगी।

My11circle क्या है?

My11circle एक फेंटेसी क्रिकेट लीग है, क्रिकेट से पैसा कमाने के शौकीनों के लिए यह एक शानदार प्लेटफार्म है जहां पर वे अपने मोबाइल से ही गेमिंग की नॉलेज का इस्तेमाल कर रियल कैश कमा सकते हैं।

भारतीय टीम का या फिर किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम का जब क्रिकेट मैच होता है! तो यह फेंटेसी क्रिकेट ऐप घर बैठे दर्शकों को उस मैच में हिस्सा लेकर अपने क्रिकेट के ज्ञान के दम पर पैसे कमाने का मौका देती है।।

आजकल यह ऐप बड़ी तेजी से उभर रही है, जिसमें कई लोग लाखों रुपए अब तक जीत चुके हैं।

‹  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

My11circle एप को किसने बनाया?

My11circle को भारत की एक टेक कंपनी Play Games24x7 Pvt. Ltd द्वारा बनाया गया है। यह भारत में गेमिंग इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मानी जाती है, बता दें इसी कंपनी द्वारा रमी सरकल गेम को भी बनाया गया है जो कि भारत में काफी मशहूर गेम है।

‹  Paise kamane wala Ludo game? ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

My11circle एप डाउनलोड कैसे करें?

❐ My11circle एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसका कारण है क्योंकि प्ले स्टोर ऐसे ऐप्स को प्राथमिकता नहीं देता जो सीधे तौर पर लोगों को पैसे कमाने का मौका देती है।

❐ इसलिए इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

❐ तो my11circle ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसकी वेबसाइट पर जाएं

Download My 11 circle

❐ डाउनलोड Now के बटन पर क्लिक करें।

❐ अब आपके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा डाउनलोड करने के बाद आप गेम इसमें खेलना शुरू कर सकते हैं।

My11circle में अपनी टीम कैसे बनाएं?

यदि आपने कभी dream11 या कोई अन्य फेंटेसी gaming app का यूज किया है तो my11circle का इस्तेमाल करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन यदि आप एक Beginner हैं तो आप इस तरह स्टेप बाय स्टेप इसमें Matches खेल सकते हैं।

Register on My Circle App

My11circle एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें! और अपनी फेसबुक या ईमेल आईडी के जरिए इसमें रजिस्टर करें।

Selecte A tournament and match

अब यहां पर होम स्क्रीन पर आपको क्रिकेट, football के सभी टूर्नामेंट स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे! जो कि आने वाले समय में होने वाले हैं तो जिस भी मैच को आप खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Select your players

अब इस गेम को सेलेक्ट करने के बाद आपको इस मैच में खेलने वाले दोनों टीम के खिलाड़ियों मैं से कुल 11 प्लेयर खुद की टीम के लिए सेलेक्ट करने हैं, परंतु ध्यान रखें आप अधिकतम 11 प्लेयर्स को ही मैच में सिलेक्ट कर सकते हैं।

Select contest

अब चौथे स्टेप में आपको आगे बढ़ने से पूर्व एक कॉन्टेस्ट सिलेक्ट करना होगा! यहां पर तीन तरह के कॉन्टेस्ट मिलेंगे Practice, Cash or private contest आप शुरुआत में प्रैक्टिस कॉन्टेस्ट को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

यदि आप Cash कॉन्टेस्ट को चुनते हैं तो यहां पर आप पैसे जीत भी सकते हैं और पैसे आप लगा भी सकते हैं।

private contest पर क्लिक करके आप यहां पर आप खुद का कॉन्टेस्ट क्रिएट कर सकते हैं जिसमें आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ गेम खेल सकते हैं।

Monitor your players

तो यदि आप एक बार किसी भी कॉन्टेस्ट को सेलेक्ट कर लेते हैं तो अब इंतजार करें जब मैच स्टार्ट होगा और देखें कि आपने जो टीम सिलेक्ट की है प्लेयर्स कैसा परफॉर्म कर रहे हैं। यदि मैदान में आपकी टीम के प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो आपको अधिक पॉइंट्स मिलते हैं और उन्हीं के हिसाब से आपको प्राइसेस मिलते हैं।

My11circleApp में पॉइंट्स कैसे जोड़े जाते है?

➥ Fantasy cricket में उन सभी खिलाड़ियों को दो दो पॉइंट्स मिलते हैं जो टीम का हिस्सा होते हैं।

➥ जो प्लेयर टीम का कप्तान होता है उसके पॉइंट 2x यानी दो गुना होते हैं।

➥ जिस प्लेयर को आप अपनी टीम में वॉइस कैप्टन चुनते हैं उसके पॉइंट 1.5x होते हैं।

➥ अगर मैच में सुपर ओवर होता है तो उसके कोई भी पॉइंट नहीं जोड़े जाते हैं।

Read This:- facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

My11circle में बोनस पॉइंट्स कब मिलते हैं?

Boundary

Half-century

Century

Economy rate

Strike rate

इन सभी चीज़ों को देखते हुए आपके प्लेयर्स को गेम में बोनस पॉइंट्स दिए जाते है।

My11circle में पॉइंट्स कब काटे जाते हैं?

जब वनडे में आपके प्लेयर का स्ट्राइक रेट 74.99 और T-20 में 99.99 होता है।

जब वनडे में खिलाड़ी का इकोनॉमी रेट 9 प्रति ओवर होता है और टी-20 में 7.5 का होता है।

जब बॉलर शून्य में out हो जाता है तो कोई भी पॉइंट नहीं मिलते।

यदि आप my11circle के पॉइंट सिस्टम को और अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

‹   Hago App se paise kaise kamaye? A to Z jankari

My11circle में पैसे कैसे कमाए मैच खेलकर ?

अब तक इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि आखिर my11circle से पैसा कमाने के लिए आपको करना क्या होता है? जिसका जवाब है आपको एक अच्छी विनिंग टीम बनानी होती है जो मैदान में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट मैच में मिले और आप ढेर सारा कैश कमा सके, और पैसे कमाने के लिए आपको दो ऑप्शन my11circle में मिलते हैं।

जब भी आप मैच खेलते हैं यदि आप Cash कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करते हैं तो वहां पर टूर्नामेंट में लाखों लोग के साथ आप खेल सकते हैं। जिसमें बड़ा प्राइस भी मिलता है। इसलिए कई लोग कैश टूर्नामेंट खेल कर लाखों भी कमाते हैं।

दूसरा आपके पास ऑप्शन है private contest का आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ भी एक कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं। और आपके यदि खूब दोस्त हैं तो उनके बीच खेलने पर जिसकी टीम सबसे अच्छा खेलती है वह इससे पैसा कमा सकता है।

तो संक्षेप में कहें यदि आप कैश कॉन्टेस्ट खेलते हैं, और इसमें आप के प्लेयर अगर अच्छा खेलते हैं तो आप बड़ा पैसा जीत सकते हैं, ध्यान रखें इसमें कंपटीशन भी होता है।

My11circle में पैसे कैसे निकाले? Withdraw cash on My11circle

My11circle से अपनी कमाई गई राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना बड़ा ही आसान है।

इसके लिए आप My 11 circleऐप को ओपन करें!

अब यहां More के टैब पर जाएं। यहां My account के ऑप्शन पर जाएं और आपको withdraw cash का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

My11circle withdraw cash

यहां आपको आपका बैलेंस शो हो जाएगा तो आप जितना भी पैसा Withdraw करना चाहते हैं वह अमाउंट Enter करें।

My11circle withdraw cash

पैसा निकालने से पूर्व आप से आईडी वेरीफिकेशन के लिए पूछा जाता है, अगर आपकी आईडी वेरीफाइड नहीं है और आप Withdraw के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो आपसे आईडी प्रूफ अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

और जब आप आईडी प्रूफ अपलोड करते हैं तो my11circle की टीम उसे रिव्यू करती है।

जिसके बाद आप पैसा अपने खाते में निकाल कर सकते हैं पैसा निकालने की निम्नतम राशि ₹100 है और अधिकतम जितने भी आपके अकाउंट में है उतने आप निकाल सकते हैं।

‹   Quora se paise kaise kamaye? पैसे कमाने के कुछ बढ़िया तरीके

‹   Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se

My11circle में पैसा कमाने की टिप्स एंड ट्रिक्स ?

My11 circle से यदि आप मैक्सिमम पॉइंट जीतना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको इस गेम को और करीब से समझना होगा। यहां पर कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको इस गेम के विनर बनने में मदद करेंगे।

मैच प्रिडिक्शन की सहायता लें!

यदि कोई मैच शुरू होता है तो उस मैच में कौन से प्लेयर्स अच्छा खेल सकते हैं! पिच कैसी रहेगी? कौन से बैट्समैन अच्छा खेलेंगे? यह सब जानकारी मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा बताई जाती है। जिसकी जानकारी आप टीवी चैनल से भी ले सकते हैं। अपनी अच्छी टीम चुनने के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स की बात जरूर समझे!

दोनों टीम के बेस्ट प्लेयर्स को चुनें

यह पॉइंट सामान्य है परंतु जरूरी है क्योंकि यदि आप एक विनिंग टीम बनाना चाहते है, उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको टीम के बेस्ट प्लेयर्स को सेलेक्ट करना जरूरी हो जाता है।

पिछले मैच को रिव्यू करें।

जिन दो टीम के बीच मैच हो रहा है उन दोनों टीम्स ने पिछले मैच में कैसा प्रदर्शन किया? कौन-कौन से प्लेयर अच्छा खेले, उसी के मुताबिक यदि आप अगले मैच में दोनों टीमों के प्लेयर्स का चयन करते हैं तो आपको काफी फायदा मिल सकता है।

Type of contest

My 11 circle या किसी भी फैंटेसी cricket App में गेम खेल कर यदि आप पैसा जीतना चाहते हैं तो आपको कॉन्टेस्ट के टाइप्स को भी समझना होगा। मान लीजिए आप Beginner हैं तो आप शुरुआत में Low fee वाले कांटेस्ट में पार्टिसिपेंट कर सकते हैं।

लेकिन यदि समय के साथ आपको लगता है अब मुझे यह गेम समझ में आ गया तो आप आगे कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर इस कॉन्टेस्ट को खेल सकते हैं।

Create multiple teams& Join contest

इस ऐप से कमाने का एक बेहतरीन तरीका यह है कि आप 1 दिन में कई सारे मैच में participate कर पैसा कमा सकते है। उसका फायदा यह है कि यदि एक टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो दूसरे मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करके आपको पैसे जिता सकती है। हालांकी आप कई सारी टीम तैयार करेंगे तो उसमें Entry Fee भी ज्यादा लगेगी।

Conclusion

तो आज की पोस्ट में हमने my11circle एप क्या है? My11circle se paise kaise kamaye? के बारे में पूरी जानकारी हासिल की अगर इस लेख में दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इसको शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: