{Top 7} MPL जैसा गेम | गेम खेलकर पैसा जीतने का मौका

दोस्तों जल्द ही क्रिकेट का सीजन आईपीएल आने वाला है, ऐसे में लोग फैंटेसी स्पोर्ट्स खेलने के लिए या फिर घर बैठे टाइम पास के लिए MPL जैसे apps पर गेम खेलते हैं, लेकिन अगर आप एमपीएल के अलावा कुछ बेस्ट एप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको MPL जैसा गेम के बारे में बताने जा रहे हैं!

वर्तमान समय में मोबाइल एप्स न सिर्फ बातचीत और मनोरंजन का माध्यम बन चुकी है, बल्कि इन्होने पैसे कमाने का भी सुनहरा मौका दिया है! ऐसे में जब बात होती है कुछ बेस्ट ऑनलाइन Earning Games की तो MPL के बारे में हम सभी को पता है। लेकिन कई सारे लोग आज भी मार्केट में मौजूद उससे भी बेहतरीन गेम्स से अनजान है तो आइए जानते हैं।

MPL जैसा गेम | खेलें और जीतें ढेर सारे पैसे 

दोस्तों एमपीएल के समान ही मार्केट में आज कई सारे स्पोर्ट्स मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जो आपको कुछ गेम्स जिन्हें हम घर पर खेलते थे जैसे लूडो, कैरम इत्यादि का मजा लेने का मौका देने के साथ साथ पैसा भी ऑफर करते हैं।

लेकिन और ज्यादा Earning के लिए कई सारे लोग MPL एप में फेंटेसी गेम खेलते हैं यही वजह है की अधिकतर लोग आज एमपीएल को एक फेंटेसी एप के तौर पर भी जानते हैं जिसमें आपको रियल कैश जीतने का मौका मिलता है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में

S.no App name Downloads Ratings
1. Dream11 100M+ 4.4★
2. Winzo Gold 50M+ 4.2★
3. Paytm First Games 60M+ 4.0★
4. Get Mega 1M+ 4.1★
5. Gamezy 10M+ 3.9★
6. Zupee Gold 10M+ 4.0★
7. Sikandarji 100K+ 4.0★

 

#1. Dream 11

इस ऐप की लोकप्रियता के बारे में क्या बताएं, क्योंकि स्वयं भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इसका प्रसार करते हुए नजर आते हैं तो अगर आपको भी स्पोर्ट्स देखना बहुत पसंद है और आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंट है कि आप अच्छी टीम बनाने की प्रेडिक्शन कर सकते हैं।

तो dream11 को एक बार जरूर अपनाना चाहिए क्योंकि यह एक इंडिया का एक ऐसा स्पोर्ट्स इवेंट प्लेटफार्म है जहां पर आपको फुटबॉल, कबड्डी, बेसबॉल तथा क्रिकेट जैसे लाइव खेले जाने वाले गेम्स की विनिंग टीम बनानी होती है।

dream11 app

और खास बात यह है कि अब तक कई लोग इसमें पैसा जीत चुके हैं तो ऐसे में अगर आप एक बार लाइफ में किसी फेंटेसी क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो dream11 को एक बार ट्राई करना तो बनता है नीचे इस app को डाउनलोड करने से जुडी अधिक जानकारी दी गई है।

Download Game

#2. Winzo gold में MPL की तरह खेलें 70 से ज्यादा गेम

Real cash देने वाली यह भी एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप फेंटेसी स्पोर्ट्स के अलावा रमी, पूल, पोकर इत्यादि गेम्स को खेल सकते हैं भारत में इस ऐप का उपयोग 3 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूज़र्स द्वारा किया जाता है!

साल 2016 में पहली बार इस गेम को लॉन्च किया गया था और तब से यह genuine प्लीकेशन लाखों लोगों के मोबाइल में है इस गेम में 70 से ज्यादा गेम्स आपको खेलने को मिलेंगे और इन गेम्स को खेलने के दौरान अगर आप जीत चाहते हैं तो सीधा इस रियल cash को अपने बैंक अकाउंट या फिर पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Download Game

#3. Paytm first games

लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली app paytm ने 2018 में अपने इस गेमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया, जो आपको क्रिकेट फुटबॉल कबड्डी बास्केटबॉल जैसे गेम्स को इंजॉय करने के साथ साथ रियल कैश कमाने का अवसर प्रदान करता है!

पेटीएम की लोकप्रियता और लोगों पर इसके भरोसे के चलते इस प्लेटफार्म को अब तक 6 करोड से अधिक प्लेयर्स द्वारा ट्राई किया जा चुका है, खास बात यह है कि इस गेम को खेलते हुए आपको अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी भी मिलता है! तो आज ही इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और पेटीएम ऐप को एक बार ट्राई कर सकते हैं!

« Free me Paytm कैश कैसे कमायें? 18Apps 

Download Game

#4. Get mega

मार्केट में बड़ी-बड़ी फेंटेसी गेम्स को टक्कर देने के लिए इन दिनों एक app सामने आ रही है ,जिसका इन दिनों बड़ी जोरों से प्रचार-प्रसार इंटरनेट पर देखा जा सकता है। अगर आप Getmega की ऑफिशियल वेबसाइट पर आते हैं तो यहां ऊपर आपको कई श्रेणी के गेम दिखाई देते हैं, यहाँ आपको कार्ड गेम, रमी पोकर, तीन पत्ती इत्यादि गेम्स मिलेंगे वही कैजुअल गेम्स की श्रेणी में आप को निंजा फ्रूट, carrom pool इत्यादि देखने को मिलेंगे तो अगर गेम्स खेलने में दिलचस्पी है और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इन गेम्स पर जा सकते हैं।

get megA ~ similar app like mpl

यह app दावा करती है कि लोगों को वीडियो चैट करने के दौरान आपको गेम खेलने का मौका देगी, इस गेम में लोगों के इंटरेस्ट के मुताबिक ढेरों गेम्स देखने को मिलते हैं! गेम्स में जीती गई राशी को आप 60 सेकेंड के अंदर बैंक खाते, वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं और अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी देखने को मिलता है

Download Game

#5. Gamezy

MPL जैसी ही अगर कोई जेन्युइन app चाहिए तो आप इस फेंटेसी एप की ओर बढ़ सकते हैं क्योंकि यहां आप मोबाइल पर टाइमपास के लिए खेले जाने वाले गेम्स जैसे फ्रूट निंजा, पूल या कैरम बोर्ड से लेकर असल मैदान में होने वाले क्रिकेट मैच में अपनी किस्मत आजमाने और अपनी भविष्यवाणी को सच करके पैसे कमाने के लिए फेंटेसी Apps देखने को मिलेंगे कुल मिलाकर गेम में बहुत मजा आने वाला है!

gamezy app like mpl

15 से ज्यादा एक्साइटिंग गेम्स और आपको रोजाना लाखों कमाने का दावा करती यह app 100% secure है और जितना आप खेलते हैं उतना earn कर सकते हैं, यही नहीं app आपको रेफर करने पर पैसे कमाने का भी मौका देता है अगर आप एक influencer हैं तो आप ऐप को प्रमोट करके भी earning कर सकते हैं।

Download Game

#6. Zupee gold

हमारी इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद यह App उपरोक्त App से थोड़ा हटकर है क्योंकि यह एक live quiz गेमिंग एप है जिसमें आपको अपने दैनिक जीवन में कुछ सिंपल से क्वेश्चन का जवाब देने पर Earning करने का मौका मिलता है!

क्योंकि देश भर में स्टूडेंट से लेकर बड़े-बड़े लोग अपनी नॉलेज को टेस्ट करने के लिए इस ऐप का उपयोग करते हैं तो जाहिर सी बात है इस कंपटीशन में पैसा जितना हर किसी के लिए आसान नहीं होता! लेकिन अगर आप समय पर सभी सवालों का जवाब देते हैं तो आप अपनी पॉकेट मनी earn कर सकते हैं यही नहीं आपको इसमें रेफर करने का भी ऑप्शन मिलता है, दोस्तों के साथ आनंद लेने के लिए आपको इसमें ₹10 का बोनस भी मिलता है।

Download Game

« Zupee Gold App से पैसे कैसे कमायें ?

#7. Sikandarji

अगर पहली बार इस गेमिंग एप का नाम चुन रहे हैं तो बता दें यह एक बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आपको कई सारे गेम्स खेलने को मिल जाते हैं।

sikandarji app like mpl

इसलिए आलम यह है कि इंडिया में अब तक लाखों बार प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड किया जा चुका है तो अगर आपको कुछ हटकर किसी App को ट्राई करना है तो आप एक बार इस एप्लीकेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं नीचे इसका लिंक दिया गया है।

Download Game

Disclaimer

किसी भी फेंटेसी एप का प्रयोग करने में वित्तीय रिश्क हमेशा बना रहता है, ऐसे में किसी भी गेम को खेलने के दौरान पैसे के नुकसान से बचने के लिए कृपया अपनी मेहनत से कमाई की राशि ग्रुप में ना डालें

सम्बंधित पोस्ट  ☟

« 21+ ज्यादा Paise kamane Wala Game?

« Free में मोबाइल पर माइनक्राफ्ट गेम कैसे खेलें

« GTA V का बाप कौन है? जानें इससे बेहतर गेम

निष्कर्ष

आज हमने कुछ ऐसे एप्स के बारे में जाना जो MPL जैसे ही है, और इन्हें खेलना भी आसान है अगर आपने mpl यूज किया है तो यह MPL जैसा गेम आपके लिए बेस्ट app है अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो कृपया इसको अधिक से अधिक शेयर करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: