Moj App se Paise kaise Kamaye? 5 तरीके मोज पर विडियो बनाकर कमाने के

आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक ऐप का Ad हमें बार-बार देखने को मिलता है जिसका नाम है Moj क्या आप इस पर वीडियो बनाते हैं तो Moj App se Paise kaise Kamaye? की पूरी डिटेल जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक के आने के बाद भारत में शॉर्ट वीडियोस देखने का Trend अब तक गया नहीं है। इसलिए मार्केट में आपको कई सारे एप्स देखने को मिल रहे हैं जिनमें से एक है Moj App

moj app se paise kamaye

पिछले लेख में हमने Josh App से पैसे कैसे कमायें? की जानकारी दी थी काफी कम समय में इंडिया में एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स Moj ऐप के हो चुके हैं। उनमें से कई लोग जो आज इस प्लेटफार्म का रोजाना इस्तेमाल करते हैं वे जानना चाहते हैं कि इस एप से पैसे कैसे कमाए तो हमने आपके साथ से सभी तरीके शेयर किए हैं जिनसे आप Moj से पैसे कमा सकते हैं तो आइए पहले जानते हैं?

Moj ऐप क्या है?

Online short videos देखने और वीडियो बनाने का ऐप है Moj जिसे हम फ्री में अपने एंड्राइड या आई फोन में इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं।

देश में लाखों लोग Moj पर रोजाना इंटरेस्टिंग वीडियो देखते हैं। यहां पर आपको Funny, मोटिवेशनल और आपके मनोरंजन के लिए कई तरह की वीडियो देखने को मिलती हैं।

जिसका आप भरपूर आनंद ले सकते है।

Moj App को शेयरचैट द्वारा बनाया गया है, अतः Snack ऐप नामक चाइनीज ऐप की जगह आप इस इंडियन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप moj पर अपनी वीडियो बनाते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। लेकिन कैसे? यह जानने के लिए आइए हम यह जानते हैं

प्ले स्टोर पर इस भारतीय ऐप को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है। और काफी अच्छा अब तक यह ऐप लोगों को पसंद आया है tiktok के जाने के बाद से यह एकमात्र एप्लीकेशन है जो भारत में युवाओं को भरपूर आनंद दे रही है।

इसमें ना सिर्फ आप वीडियो देख सकते हैं बल्कि Tiktok की तरह अपनी वीडियोस सूट कर सकते हैं। उसमें फिल्टर्स, इफैक्ट्स Add कर सकते हैं और एक शानदार वीडियो बनाकर उसको पब्लिश कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह तो हो चुका इसका छोटा सा introduction अब हम जानते हैं कि

Moj App se Paise kaise Kamaye?

सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि Tiktok की तरह ही Moj ऐप से आप डायरेक्टली कोई भी पैसा नहीं कमा सकते!

लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं की, Moj से किसी भी तरह पैसा नहीं कमा सकते नीचे मैंने वे सारे तरीके बताएं है जिनसे आप डायरेक्टली Moj ऐप से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#1 Promote Any Brand or Product

यदि आप Moj पर खुद की वीडियो बनाते हैं, और आपके अकाउंट में काफी सारे followers हैं,आपकी हर वीडियो में अच्छे Likes आते हैं तो आपके एक पॉपुलर अकाउंट हो जाता है।

जिस वजह से कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपसे Deal करती हैं। यदि आपके बीच की डील पक्की हो जाती है तो आपको उस प्रोडक्ट का प्रमोशन अपनी वीडियो में करना होता है जिसके बदले में वो कंपनी आपको 50 से $100 एक वीडियो का देती हैं।

यदि आप वाकई Moj एप से पैसे कमाना चाहते हैं, तो अभी से आप अपनी अच्छी-अच्छी वीडियोस बनाकर इस प्लेटफार्म पर अपने लाइक्स और Followers को increase करें।

«   Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

#2 Affiliate Marketing

दोस्तों Affiliate मार्केटिंग है एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप कोई भी प्रोडक्ट को बिना खरीदे बगैर उसको बेच सकते हैं। और उसका कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इसके लिए मौज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

अब मान लीजिए आपने वीडियो बनाते समय एक बढ़िया सी टीशर्ट पहनी हुई है, तो आप उसी टीशर्ट को ऑनलाइन किसी एफिलिएट प्रोग्राम में search कर सकते हैं और उसका ही एफिलिएट लिंक जनरेट कर सकते हैं।

अब जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी वीडियो देखने के बाद उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है। इस तरह आप अपनी एक वीडियो से काफी अच्छी Earning Mouj App पर कर सकते हैं।

#3 Sponsorship

यह तरीका भी उन लोगों के लिए है, जिनके मौज पर काफी सारे फॉलोअर्स हैं। क्योंकि उनकी वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं जिसे देखते हुए कई सारी कंपनियां उन्हें स्पॉन्सरशिप के लिए प्रोडक्ट देती हैं।

और आपको उस प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर अपने मोज account से पब्लिश करनी होती है, इसमें भी स्पॉन्सरशिप करने के बदले एक वीडियो के ₹10,000 भी कंपनियां दे देती हैं और साथ में आपको फ्री में स्पॉन्सर किया गया प्रोडक्ट भी मिल जाता है।

«  Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se

#4 Promote other platforms

इसके साथ ही अगर आप का Tiktok पर अच्छा फैनबेस है तो कई लोग आपको पर्सनली मैसेज करते हैं कि आप मेरे भी YouTube channel, website या Moj अकाउंट का प्रमोशन करें, जिसके बदले में मै आपको पैसा दूंगा तो इस तरह से भी आप अन्य प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करके यहां से पैसा कमा सकते हैं।

#5 Make A Collaboration

यह तरीका यूट्यूब पर भी चलता है और आप Moj पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । आपके Moj में 1 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और कोई दूसरा व्यक्ति है जो Moj का इस्तेमाल करता है और उसके 10,000 फॉलोअर्स हैं तो आप दोनों एक कॉलेब वीडियो बना सकते हैं जिसमें आप अपने 10 मिलियन के अकाउंट से उस छोटे चैनल को प्रमोट कर सकते हैं और प्रमोट करने के बदले दूसरा क्रेटर आपको पैसे देता है।

तो दोस्तों यह थे वह सारे शानदार तरीके जिनसे आप 2020 में Moj वीडियो प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर इससे Earning कर सकते हैं।

Moj में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? Tips to increase Followers in Moj

अब दोस्तों हमने वे तरीके जान लिए जिनसे आप मौज में अच्छा पैसा कमा सकते है।।आपको बता दें इस इन सारे तरीकों का इस्तेमाल पहले वे लोग करते थे जिनके टिक टॉक पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होते थे। तो अब आप भी Moj का इस्तेमाल इसी तरह करके इस प्लेटफार्म से अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

लेकिन यह तभी पॉसिबल है जब आपके moj पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होंगे अगर ऐसा नहीं है तो शायद आपको कोई भी कंपनि यानकोई भी व्यक्ति कभी भी स्पॉन्सरशिप, प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए नहीं कहेगी इसलिए जरूरी है अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स।।

Publishing Engaging video 

यदि आपके अंदर कोई टैलेंट, क्रिएटिविटी है तो फिर Moj एक बढ़िया प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी वीडियो पब्लिश करके लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं। यदि आप ऐसी वीडियो बनाते हैं जिसे लोगों को देखने से अधिक से अधिक मजा आए तो फिर वह आपको फॉलो जरूर करेंगे।

Post Videos Regularly

जी हां आप यदि वाकई चाहते हैं मौज ऐप् से फेमस होना और इस से पैसे कमाना तो आपको लगातार इस प्लेटफार्म पर मेहनत करनी होगी। आप एक टाइम शेड्यूल बना सकते हैं जिस हिसाब से आप रेगुलर अपनी वीडियोस को Moj पर पोस्ट कर सकते हैं। आपको बीच में कभी भी छोड़ना नहीं है? यदि आपने ठान लिया मुझे Moj पर पॉपुलर होना है तो आप लगातार उस दिशा में मेहनत करें आपको इसका परिणाम जरूर मिलेगा!

Collab Video

यह तरीका काफी फास्ट है लेकिन इसमें आपके पैसे भी लग सकते हैं। जी हा आप Moj पर उन अकाउंट्स को साथ Collaborate कर सकते हैं। जिनके आपसे ज्यादा फॉलोअर्स है, मान लीजिए आपके 1000 फॉलोअर्स हैं लेकिन किसी के 10,000 फॉलोअर्स तो आप उनके साथ कोलैबोरेशन कर सकते हैं। हालांकि वे इसके लिए आपको कुछ पैसा मांग सकते हैं।

लेकिन इस तरीके से आप Moj में जल्दी से जल्दी अपने followers बढ़ा पाएंगे और इससे आगे जाकर पैसा भी कमा पाएंगे।

Moj App FAQ-

How Does Moj App earn Money| क्या मौज हमें पैसे देता है?

सीधे तौर पर MOJ ऐप आपको कोई पैसा नहीं देता, लेकिन अगर आप Moj पर एक पॉपुलर क्रिएटर है यानी कि आपके MOj पर काफी सारे फॉलोअर्स है

तो आपके पास ऑनलाइन कमाने के कई तरीके होते हैं, आप एफिलिएट मार्केटिंग स्पॉन्सरशिप, प्रमोशन इत्यादि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Moj App income

Moj ऐप से होने वाली income इस बात पर निर्भर करती है कि आप Moj ऐप में कितने तरीकों से पैसे कमा रहे हैं? और उन तरीकों से आपको कितना पैसा मिला है?

मान लीजिए आप किसी ब्रांड की video प्रमोट कर रहे हैं। और आपको कंपनी इस काम के बदले में ₹50,000 दे रही है

तो अगर आप 3 वीडियो भी महीने के बनाते हैं। तो डेढ़ लाख रुपया महीने कमा सकते हैं।

हालांकि शुरुआत में आपके फॉलोअर्स कम होते हैं तो ऐसे में प्रमोशन& ऑफर कंपनी सभी को नहीं देती।

Can we earn from Moj App

जी हां, अब आप वह सारे तरीके जान चुके हैं कि MOj एप से पैसे कैसे कमाए? तो अगर अच्छी-अच्छी वीडियो बनाकर आप Moj पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर 1 पॉपुलर क्रिएटर बन जाते हैं। तो आप इन तरीकों से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

क्या आपने पढ़ा?

•  Janiye Mx TakaTak App se Paise kaise Kamaye? 5 Tarike

•  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

Paytm First GAmes se paise kaise kamaye?

Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

 तो साथियों बहरहाल इस पोस्ट में इतना ही इसके अलावा अगर आपको अभी भी Moj App se Paise kaise Kamaye? से जुड़ा मन में कोई डाउट है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवालों को टाइप करें और इस जानकारी को पढ़कर अगर आपने कुछ नया सीखा है तो आप इसे व्हाट्सएप पर शेयर करके दूसरों को भी इन तरीकों की जानकारी जरूर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: