जानिए! मोबाइल को Computer बनाने वाला Apps कौन सा है?

कई बार ऐसा होता है कि हम यह सोचते हैं कि, काश हमारा स्मार्टफोन कंप्यूटर बन जाए जिसके लिए हम मोबाइल को Computer बनाने वाला Apps ढूंढते हैं ताकि हमारा मोबाइल कंप्यूटर की तरह काम करने लगे, परंतु जानकारी के अभाव में हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, परंतु आपको बता दें कि, यह संभव है।आप अपने स्मार्टफोन को कुछ-कुछ कंप्यूटर की तरह बना सकते हैं।

मोबाइल को Computer बनाने वाला Apps| सिर्फ 2 मिनट में बनाएं अपने मोबाइल को कंप्यूटर 

वर्तमान का जमाना टेक्नोलॉजी का जमाना है और टेक्नोलॉजी के कारण हमारे कई काम आसान हो गए हैं। पहले के टाइम में हमें जब कोई भारी काम करना पड़ा था, तो हमें कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती थी, परंतु अब कंप्यूटर और लैपटॉप के कुछ काम हम अपने स्मार्टफोन में भी कर सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ ऐसी बेस्ट मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे हैं,जिनका यूज करके आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर या फिर अपने मोबाइल को कंप्यूटर बना सकते हैं।

1: Computer Launcher

अगर आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर बनाना चाहते हैं तो मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन की खोज आपको अब नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि कंप्यूटर Launcher एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा बना सकते हैं।

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है।

Download now

Computer Launcher कैसे यूज़ करें?

1: कंप्यूटर लॉन्चर एप्लीकेशन को यूज करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

2: गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में Computer Launcher लिखें। इसके बाद सर्च करें।

3: इसके बाद यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई देने लगेगी। फिर हरे कलर में दिखाई दे रहे Install वाली बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर कुछ ही सेकंड में यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

मोबाइल को Computer बनाने वाला Apps

4: इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही सभी Settings कर लेती है। एप्लीकेशन ओपन होते ही आपका स्मार्टफोन बिल्कुल कंप्यूटर की तरह दिखाई देने लगेगा।


« 6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App| अभी Download करें?

2: Win 7 Theme 2 For Computer Launcher

इस मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी साइज सिर्फ 23 एमबी है। इसीलिए यह आपके स्मार्टफोन में काफी कम स्पेस लेगी।

अगर आप अपने मोबाइल को Windows 7 की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको इस एप्लीकेशन का नाम गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में डालना है और उसके बाद सर्च वाली बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी। बस इसे इंस्टॉल कीजिए और इसका इस्तेमाल कीजिए। मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली यह एप्लीकेशन पावर एफिशिएंट है।

3: Winner Computer Launcher (मोबाइल को pc बनाने वाली App)

अगर आप मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, साथ ही आप यह भी चाह रहे हैं कि स्मार्टफोन को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन की साइज कम हो तो आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इस एप्लीकेशन की Size 7MB है, इसलिए यह आपके मोबाइल में काफी कम जगह लेगी। गूगल प्ले स्टोर से 500000 से भी ज्यादा लोगों ने अपने स्मार्टफोन में इस मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन को विंडोज 10 के जैसा लुक प्रदान करती है।

4: Launcher 10

यह भी बहुत ही बढ़िया मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन है, जो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद यह एप्लीकेशन आपको बिल्कुल विंडोज की तरह आपके स्मार्टफोन को दिखाने का काम करेगी।

इस मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी साइज सिर्फ 16mb है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर तो बना ही सकते हैं,साथ ही साथ आप इसमें अपने स्मार्टफोन में मौजूद एप्लीकेशन को सर्च भी कर सकते हैं और किसी एप्लीकेशन को हाईड भी कर सकते हैं।

FAQ: Mobile ko computer banane wala App

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाले बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=”Ans: मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाले बेस्ट एप्लीकेशन की जानकारी हमने आपको ऊपर दी है।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: क्या मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम कंप्यूटर के सारे काम स्मार्ट फोन में कर सकते हैं?” answer-1=”Ans: जी नहीं आप बहुत कम काम ही स्मार्ट फोन में कर सकते हैं। सामान्य तौर पर जो मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन होती है,वह सिर्फ आपके स्मार्टफोन को कंप्यूटर की तरह लुक देती है, ना कि कंप्यूटर के सारे काम करती है।” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड करें?” answer-2=”Ans: आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इंटरनेट से मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाली एप्लीकेशन की Apk फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

Conclusion

तो साथियों अब आपको मोबाइल को Computer बनाने वाला Apps की जानकारी मिल गई होगी, यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: