Mobile se paise kaise kamaye? घर बैठे 50 हजार तक कमायें

Mobile se paise kaise kamaye? क्या वाकई मोबाइल से पैसे कमाया जा सकता है? जी हां दोस्तों और इस आर्टिकल में आप को शत प्रतिशत (100%) ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आज कई लोग अपने मोबाइल के जरिए पैसा कमा रहे हैं! और उन्हीं तरीकों से आप भी कमा सकते हैं!

कई लोगों को लगता है मोबाइल से पैसा कमाना संभव नहीं! अब इसका मुख्य कारण यही है कि उन्हें ज्यादातर मोबाइल से पैसा कमाने की गलत जानकारियां मिलती है!

और मित्र यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जो अब मोबाइल से पैसे कमाने के सिर्फ विश्वसनीय और Genuine तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है!

« internet se Doller $ Kaise kamaye? पूरी जानकारी

नमस्कार साथियों| इस पोस्ट में हम आपके साथ मोबाइल से पैसे कमाने के 6 तरीके शेयर कर रहे हैं जिनको यदि आप फॉलो करते हैं तो आप काफी अच्छा मोबाइल से Earn कर सकते हैं तो चलिए आपका समय खर्च ना करते हुए जान लेते हैं!

Mobile se paise kaise kamaye? – 6 तरीके

 Mobile Apps se paise kamaye

दोस्तों मेरी तरह आप में से कई ऐसे होंगे! जिन्होंने Apps को शेयर करके पहली बार Online पैसा कमाया होगा! या फिर लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यही सुना होगा! दोस्तों यहां हमने आपके लिए 2020 की कुछ बढ़िया Refer &Earn एप्लीकेशन की लिस्ट दी है जिन्हे आप refer कर काफी अच्छा कमा सकते हैं।

1   Google pay

दोस्तों गूगल pay एक मोबाइल पेमेंट ऐप है! जिसके जरिए आप instantly किसी को भी , बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं!

और इस App से पैसा कमाने के लिए आपको Google pay को उन सभी मोबाइल यूजर्स को शेयर करना है जिन्होंने अब तक गूगल पे App इंस्टॉल नहीं की है!

दोस्तों इस समय 2020 में यदि कोई यूजर आपके refferal link से पहली बार इस ऐप को इंस्टॉल कर google pay से पहली ट्रांजैक्शन करता है! तो ₹50 आपको और 50 आपके दोस्त के मिल जाएंगे।

google pay se paise kamaye

2   PhonePe

दोस्तों PhonePe ऐप भी के बारे में भी आप जानते होंगे! यह भी android &ios यूजर्स के लिए एक मोबाइल पेमेंट Application है!

PhonePe ऐप को भी आप refer कर पैसे कमा सकते हैं! जब आपके रेफरल लिंक से कोई नया यूजर Phoneपे App को सक्सेसफुली अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करता है! और इंस्टॉल करने के बाद जब वह Sign up कर PhonePe से पहली ट्रांजैक्शन कंप्लीट करता है तो आपको अपने phonePe अकाउंट में ₹100 में मिल जाते है!c

यह ऑफर अभी भी चल रहा है तो जल्दी से PhonePe को डाउनलोड करें और इसका फायदा उठायें!

यह भी पढ़े:- बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? मोबाइल से 6 तरीके

#2. Youtube se paise kamaye

दोस्तों दूसरा शानदार तरीका है मोबाइल से पैसे कमाने का Youtube| यदि आप youtube का इस्तेमाल सिर्फ टाइम पास करने के लिए करते हैं तो आपक Youtube पर वीडियोस अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं।

और सच कहूं तो इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आपने किसी नौकरी में सोचा नहीं होगा! Amit bhadana, गौरव चौधरी (technical guru ji) , भुवन बम (BB ki vines) ऐसे ही सैकड़ों creator हैं जो महीने के आसानी से लाखों रुपए यूट्यूब से कमा लेते हैं।

तो इनकी तरह ही आपके अंदर भी कोई टैलेंट, skill है जिसे आप बाहर ला सकते हैं तो यकीन मानिए आप भी इनकी तरह आने वाले समय में Youtube से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं!

और यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं! आप यूट्यूब पर अपने इंटरेस्ट के मुताबिक किसी भी कैटेगरी कि वीडियोस बना सकते हैं! मान लीजिए आप कॉमेडी अच्छी करते हैं तो आप अपना कॉमेडी चैनल शुरू कर सकते हैं।

यदि आप की वीडियो दर्शकों को पसंद आएगी तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे! और जब आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाता है तो यूट्यूब चैनल के जरिए पैसा कमाने के

लिए मोनेटाइजेशन इनेबल की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

यदि यूट्यूब टीम द्वारा मोनेटाइजेशन इनेबल कर दिया जाता है! तो फिर आपके youtube चैनल से कमाई होना शुरू हो जाती है! आपकी वीडियो पर Ads दिखने लगते हैं जब आपके इन Ads से adsense अकाउंट में कम से कम $100 कमाई हो जाती हैं तो फिर आप कमाई गई इस राशि को अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

«  Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

#3. video banakar paise kamaye

दोस्तों यह तो आप जानते ही होंगे कि इंडिया में इस समय Tiktok,Likee,Vigo,Vmate जैसे एप्स हैं जिनका इस्तेमाल लोग बड़ी संख्या में कर रहे हैं! क्योंकि इन एप्स पर लोगों को 15 सेकंड की छोटी-छोटी वीडियो से काफी ज्यादा इंटरटेनमेंट मिल जाता है।

हाल ही में सरकार द्वारा Tiktok,Likee,Vigo, समेत अनेक चाईनीस apps को बैन कर दिया है तो ऐसे में आप इन short video Apps की जगह Roposo,Moj जैसे भारतीय Apps को Alternatives के रूप में use कर सकते हैं!

और अच्छी बात यह है कि आप मोबाइल से पैसा कमाने के लिए इन शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं!

short video se paise kamaye

आपमें से कई लोग जानते ही होंगे कि आज TIKTOK, likee जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने वाले Creators जिनके पास बड़ी संख्या में followers होते हैं वे काफी अच्छा यहां से कमाते हैं।

तो यदि आप मोबाइल से पैसा कमाने के लिए सीरियस है! और आपके पास कोई टैलेंट है या कोई इंफॉर्मेशन है जिसे आपको लगता है कि मैं भी इन Short video Apps में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता हूं! आपको जरूर इन्हें ट्राई करना चाहिये

« Moj se Paise kaise Kamaye? 5 तरीके मोज पर विडियो बनाकर कमाने के

« Janiye Roposo App se paise kaise kamaye? 2020 me

और आपकी वीडियो यदि लोगों को पसंद आती है तो आप किसी जॉब की तुलना में काफी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं! क्योंकि आज कई ऐसे लोग हैं जो इन ऐप से लाखों रुपए भी कमा रहे हैं।

Short video Making App से पैसे कमाने से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स:-

  • खुद की बनाई वीडियो ही अपलोड करें
  • वीडियो में क्वालिटी लाएं ताकि लोगों को देखकर पसंद आए।
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं! वायरल होने के चांस बढ़ते हैं!
  • लगातार वीडियोस पब्लिश कर उस प्लेटफार्म पर एक्टिव रहें
  • शुरुआत में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें।

#4. social media se paise kamaye

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? अब तक आपको कुछ आईडिया तो मिल ही चुका होगा!

लेकिन एक और तरीका अब हम आपको Mobile se paise kaise kamaye? में बता रहे हैं कि आप मोबाइल से सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों क्या आप जानते हैं फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज में आपको हजारों लाखों फॉलोअर्स दिखते हैं! वे लोग उससे पैसा भी कमाते हैं!

और इसी तरह आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी भी टॉपिक पर अपना पेज बना सकते हैं।

धीरे-धीरे जब आपके पेज पर फॉलो वर्ष की अच्छी संख्या हो जाती है! तो आपके पास फेसबुक पेज के जरिए पैसे कमाने की कई सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि कई बार कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट को अपने पेज पर प्रमोट करने के लिए ऑफर देती हैं और यदि आप उस ऑफर को एक्सेप्ट कर दे तो आपको एक प्रोडक्ट के प्रमोशन के चार से 5000 या उससे ज्यादा भी मिल सकते हैं।

बता दें सोशल मीडिया से पैसे कमाने का यह कोई नया तरीका नहीं है क्योंकि पहले से ही आज कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पैसा कमा रहे हैं अब आप भी ऐसा कर सकते हैं!

1     Facebook

मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं वह भी फेसबुक का USE करके जी हां यह पॉसिबल है।

लेकिन खाली फेसबुक पर किसी के साथ Chatting करने से आपको पैसे नहीं मिलेंगे! बल्कि यदि आप फेसबुक का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आप जरूर पैसा कमा सकते हैं।

सही तरीका यह है कि आप अपना एक नया फेसबुक पेज बनाएं। और उस फेसबुक पेज पर अच्छा-अच्छा Content Publish करें! इससे आपके फेसबुक पेज पर Likes बढ़ते जाएंगे और यदि आपके पेज पर 10,000, 20000, 50 हजार लाइक्स आ जाते हैं।

तो ऐसे में आपको कई सारे यूजर अपना App, वेबसाइट या कोई भी अन्य प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए ऑफर देते हैं तो यदि आप उनका प्रमोशन करते हैं तो बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

तो एक बार यदि आपने एक ऐसा पेज बना लिया जिसमें काफी likes हैं तो आपके पास फेसबुक पेज से भी एफिलिएट मार्केटिंग, paid promotion, link shortning जैसे कई तरीके हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं।

«  facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

2.     instagram

इंस्टाग्राम फेसबुक की तरह ही काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका Use करके आज कई सारे लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Instagram का यूज करके पैसा कमाने के लिए आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर यदि ढेर सारे फॉलोअर्स हैं जैसे कि 20 हजार, 50,000 तो ऐसे में यह पॉपुलर इंस्टाग्राम अकाउंट माना जाता है।

क्योंकि आपके पास बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं तो इसलिए कई सारे लोग जिन्हें अपने प्रोडक्ट& सर्विस को प्रमोट करना होता है। फिर आप से Contact करते हैं और आपको एक प्रमोशन के बदले में सामान्यतः 10,000 से लेकर ₹50000 देते हैं।

एग्जांपल के लिए इंडिया में दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में followers हैं, अतः किसी एक बारी में किसी ब्रांड के प्रमोशन का लाख रुपए तक ले लेती है जिससे आप समझ सकते हैं। followers की वैल्यू कितनी ज्यादा है।

#5. Online Survey se paise kamaye

आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं! जी हां जैसे ऑफलाइन सर्वे होता है ना!

जिसमें आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको उनके सही सही जवाब देने होते है!

उसी तरह इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर ऑनलाइन सर्वे होता है और आपको सर्वे कंप्लीट करने के पैसे दिए जाते हैं।

लेकिन आपको बता दें इस तरीके से मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते हैं? लेकिन ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करते! क्योंकि कई सारी इंटरनेट पर Fake वेबसाइट्स भी होती हैं

हालांकि अभी आपका मन है ऑनलाइन सर्वे करने का और देखना चाहते हैं कि किस तरीके से कमाई होती है! तो नीचे इन कुछ Genuine वेबसाइट्स के लिंक दिए गए है जहां पर आप ऑनलाइन सर्वे करेंगे तो आपको अपने अकाउंट में डायरेक्ट पैसे मिल जाएंगे।

  • PrizeRebel
  • Swagbucks
  • MintVine
  • Inbox Dollars
  • Survey Savvy

#6. Article likhkar paise kamaye

आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह आर्टिकल किसी यूज़र ने लिखा है! और उसे इसके पैसे मिल रहे हैं!

इसी तरह आपके पास भी कोई जानकारी है और आप आर्टिकल के माध्यम से उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं तो फिर आप भी आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते हैं।

आप हिंदी या इंग्लिश जिस भाषा में जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना पसंद करते हैं उस से रिलेटेड इंटरनेट पर कई सारे Bloge मिल जाएंगे!

आप जिस BLOG के लिए आर्टिकल लिखना चाहते हैं उनके Contact us पेज पर जाकर एडमिन को E-Mail कर पूछना है कि क्या मैं भी आपके लिए आर्टिकल लिख सकता हूं?

तो यदि आपके लिखने की स्किल्स अच्छी हैं तो फिर एडमिन आपको जरूर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने की अनुमति दे सकता है! और इसके बदले में आपको एक आर्टिकल के 100 से 250 तक आसानी से शुरुवात में हिंदी ब्लॉग में मिल जाएंगे।

और सबसे अच्छी बात आप Mobile se paise kaise kamaye? यह Article पढ़ रहे हैं अतः कंप्यूटर में टाइपिंग करने की जरूरत नहीं है आप मोबाइल में ही हिंदी में टाइप कर आर्टिकल लिख सकते हैं।

«  Jaldi Article Kaise Likhe? सिर्फ 30 मिनट में लिखें एक शानदार आर्टिकल

#7.    Telegram Channel Bnakar

दोस्तों Telegram एक Messaging App है, जिसमें आप WhatsApp की भांति ही किसी दूसरे Telegram यूजर के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर सकते हैं।

Telegram में कई सारे खास फीचर्स हैं जिनमें से एक है Telegram Channel, जिसे बनाकर आप मोबाइल से काफी अच्छी Earning कर सकते हैं। यह रही एक Hindi Blogger की वीडिय जिसमें बताया गया कि कैसे टेलीग्राम से 3 महीनों में लाखों रुपए कमाए गए।

तो टेलीग्राम चैनल से पैसा कमाने के लिए आपको Telegram पर एक Channel Create करना होगा। आप चैनल अपने ऑडियंस के इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं चाहे Tech, एजुकेशन, हेल्थ इत्यादि।

और रोजाना वहां पर नया-नया कंटेंट पोस्ट करते रहें! हाल ही में मैंने एक नया टेलीग्राम चैनल बनाया है। जहां पर आपको टेक्नोलॉजी से सम्बंधित नई-नई जानकारियां दी जाती है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद पैसे कमाने के कई सारे ऑप्शन होते हैं। यदि आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे subscriber (5- 10 हजार हैं) तो आपको Affiliate Marketing, Paid Promotion, और Short Linking जैसे तरीकों से आप काफी अच्छी Earning कर सकते हैं।

«  जानिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? 50 हजार तक हर महीने

#8.    Use Reseller Apps

सबसे पहले यदि आप Reselling बिजनेस के बारे में नहीं जानते तो बता दे कि Reselling बिजनेस महिलाओं या उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो घर पर रहकर ही पैसा कमाना चाहते हैं।

Reselling बिजनेस में कमाई करने के लिए आपको पहले एक विश्वसनीय रीसेलर App जैसे कि Meesho का यूज कर सकते हैं! अब इसमें कमाई किस तरह से होती है आइए एक एग्जांपल लेते हैं।

मान लीजिए आप Meesho एप का यूज़ करते हैं और Meesho से आप किसी एक टी-शर्ट को सेल करना चाहते हैं जिसका मीसो में दाम 250₹ है, तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप पर उस टीशर्ट की फोटो अपने फ्रेंड्स को शेयर करेंगे। आप उसी टीशर्ट को ₹400 में sell कर सकते हैं अब यह जो बीच का मार्जन है वह आपका फायदा होगा।

दोस्तों tshirt की फोटो देखने के बाद यदि आपका कोई भी फ्रेंड उस tshirt को लेना चाहता है! तो वह आपसे कहेगा तो आपको उसका एड्रेस ले लेना है।

अब आप Meesho एप में जाकर उसके एड्रेस को fill कर दें और उसी एड्रेस पर Meesho का कोई भी कोरियर उसके घर तक पैसे लेकर उस टी-शर्ट को डिलीवर कर देगा।

इस तरह आप महीने में जितने भी प्रोडक्ट sell करवाते हैं, उस अमाउंट की आपको महीने के लास्ट में जानकारी मिल जाती और पैसे आपके बैंक अकाउंट में मिल जाते हैं।

BINA इन्वेस्टमेंट किए एक शानदार बिजनेस है यह reselling एप में एक बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपनी Reselling स्किल्स के मुताबिक कितने भी दाम में किसी प्रोडक्ट को sell कर सकते हैं और उसका फायदा ले सकते है।

#9.  Blogging

आपको लिखने का शौक है और आप अपने इंटरेस्ट की या किसी भी टॉपिक पर एक दमदार Content तैयार कर सकते हैं तो फिर ब्लॉगिंग आपके लिए ही है।

दोस्तों जिस तरह हम आपके लिए इस ब्लॉग में टेक्नोलॉजी पैसे कमाने, से संबंधित नई-नई उपयोगी जानकारियां शेयर करते हैं।

ठीक उसी तरह आप भी खुद का Blog बनाकर ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रख सकते है। बस आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पूर्व एक Niche (Topic) का चयन करना होता है।

Blog बनाने के बाद यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी को पढ़ने के लिए हर महीने बड़ी संख्या में आपकी वेबसाइट पर लोग Visit करते हैं! तो फिर आप अपने ब्लॉग से कमाई करना शुरू कर सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के आपके पास कई सारे तरीके हैं जैसे कि Advertising, Affiliate मार्केटिंग लिंक्स, और Paid प्रमोशन इत्यादि।

और Blogging करके आप हर महीने लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों आपको एक कटु सच्चाई यह भी बता दें मोबाइल से ब्लॉगिंग करना थोड़ा सा कठिन है। यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आपको जरूर फ्यूचर में अच्छे से ब्लॉगिंग करने के लिए एक लैपटॉप की आवश्यकता पड़ सकती है।

«  New Blog kis Topic par Banaye? – 30+ Blog topic ideas in 2020

« Blogging se paise kaise kamaye? ( A to Z पूरी जानकारी)

« Website Banane ke Fayde? 

हालांकि शुरुआत आप मोबाइल से ही कर सकते हैं।

#10. Facebook marketplace se paisa kamaye?

अगर आपकी खुद की दुकान है, कस्टमर नहीं मिल पा रहे हैं तो आप अपने प्रोडक्ट्स को फेसबुक मार्केटप्लेस पर Sell कर सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपने प्रोडक्ट की फोटो अपलोड कर सकते हैं उसके बारे में डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं।

साथ ही वह Area चूस कर सकते है, जहां तक आप अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करेंगे।

आपके नजदीक सैकड़ों लोग फेसबुक चलाते होंगे, तो ऐसे में आपके एरिया के यूजर्स को फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपका वह प्रोडक्ट दिखेगा और अगर उन्हें वह पसंद आए तो वह खरीदने के लिए आपसे Contact कर सकते हैं।

आप 5- 10 किलोमीटर तक कहीं भी अपना सामान सेल कर सकते हैं वह भी फ्री में! साथ ही मार्केटप्लेस से आप किसी प्रोडक्ट को भी खरीद सकते है।

#11. Fantasy गेम्स खेलकर

Dream11, MPL, Ballebazi जैसी एप्लीकेशन फेंटेसी गेमिंग एप का ही एक प्रकार है। इन ऐप्स में आपको होने वाले रियल मैच से पूर्व मैच में क्या होगा? इसकी भविष्यवाणी करनी होती है?

और आपके द्वारा की गई प्रेडिक्शन के अनुसार ही मैच में वह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं!

जिससे आपके पास लाखों रुपए कमाने का मौका होता है, तो अगर आप वाकई ढूंढ रहे हैं पैसे कमाने की कोई एप्लीकेशन, तो आप फेंटेसी ऐप्स को try कर सकते हैं।

आज कई लोग गांव में बैठ कर लाखों रुपए इन फेंटेसी ऐप्स से कमा रहे है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें अगर आपको खेल की पूरी जानकारी न हो और आप की नॉलेज अपडेटेड ना हो तो ऐसे में आपके द्वारा लगाए जाने वाले पैसे डूब भी सकते हैं।।

इसलिए पूरी जानकारी के साथ ही किसी फेंटेसी मैच को खेलें और उसमें पैसे लगाएं।

#12. गूगल ऐडसेंस

पैसा कमाने के लिए गूगल एडसेंस से Genuine तरीका शायद ही कोई होगा! क्योंकि वर्षों से यहां पर काम करने वाले लोग इस से अब तक करोड़ों रुपए कमा चुके हैं!

अगर आप अपना खुद का एक ब्लॉग चलाते हैं या आपका एक यूट्यूब चैनल है तो उसे एडसेंस से monetize कर उससे पैसे कमा सकते हैं। बता दें जब आपके ब्लॉग में Adsense इनेबल हो जाता है तो गूगल ऐडसेंस Ads को आपकी साइट पर place करता है और जैसे ही कोई यूजर आपके Blog पर आता है, और उस Ad पर क्लिक करता है तो इससे आपकी कमाई होती है।

आप गूगल ऐडसेंस की मदद से अपने एक साथ कई सारे ब्लॉग और YouTube चैनल्स को मैनेज करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

#13. Videos देखकर पैसे कमाएं

वीडियोस देखकर टाइमपास करने से बेहतर है कि आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली साइट्स का इस्तेमाल कर वीडियो देखें! और कुछ Earn करें।

अब यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसी कौन सी साइट है जो वीडियो देखने का पैसा देती है तो बता दें इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जहां आप वीडियोस देखकर earning कर सकते है।

एग्जांपल के लिए एक वेबसाइट है Swagbucks यहां पर जितना ज्यादा वीडियोस देखते हैं, उतनी Earning कर पाते हैं, उसके अलावा कुछ Sites के नाम नीचे दिए गए हैं।

#14. ऑनलाइन कोर्स बेचें

अब अगर आप किसी फील्ड में माहिर है, और आपको लगता है कि इस क्षेत्र में आपकी नालेज, अनुभव से आप लोगों की सहायता कर सकते हैं तो आप एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं।

मान लीजिए आप एक टीचर है, और किसी खास विषय में आपकी अच्छी पकड़ है। तो आप स्टूडेंट्स के लिए Helpfull कोर्स बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।

यदि आप सोचते हैं इसमें बड़ा झंझट होगा तो बता दें ऑनलाइन कोर्स बनाने से लेकर उसे sell कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी लेकर आप ऑनलाइन कोर्स sell कर सकते है।

ध्यान रखें, आप ऑनलाईन कोर्स तभी sell करें, जिससे किसी को Value मिले अगर उस कोर्स से किसा का कोई फायदा नहीं होता तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ सकता है।

#15. Online quiz game khelkar

Winzo जैसे कई Apps आज मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं, जो यूजर को Online Quiz खेलकर अपने ज्ञान को परख कर पैसे कमाने का मौके देते हैं। इन क्विज गेम्स में यदि आप बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आप लाखों रुपए तक का भी इनाम जीत सकते है।

इनमें से किसी भी Quiz एप्लीकेशन में सबसे पहले आपको अपना अकाउंट Create करना होता है, उसके बाद आपको क्विज खेलने के लिए कोई टूर्नामेंट सेलेक्ट करना होता है!

फिर आपको उस टूर्नामेंट में पूछे गए सभी प्रश्नों का सही सही जवाब देना होता है।

तो घर बैठे यदि आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं, तो ऐसे कुछ एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीचे आपको भारत के कुछ टॉप क्विज गेम्स की लिस्ट दी गई है, आप इनमें से किसी भी गेम को खेल कर यहां से उन्हें पैसे कमाने के लिए ट्राई कर सकते हैं।

👋 यह पोस्ट भी पढ़ें:-

· Pinterest se Paise kaise kamaye? Janiye (6 Working Methods)

· Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

·  वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? 5 तरीके महीने के 50 हजार कमाने के

तो साथियों मुझे उम्मीद है Mobile se paise kaise kamaye? अब आप यह जान चुके होंगे! और इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए काम की साबित हुई होगी! तो कृपया इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें और दोबारा ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए हमार Blog का नाम मत भूलना Hindimeaao.co

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: