Meme से पैसे कैसे कमाए? जानिये कैसे मेमे बनाकर लाखों कमायें!

सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आपने आज तक कई सारे Memes देखे होंगे! क्या आप जानते हैं Memes बनाकर पैसे भी कमाए जा सकते हैं? यदि नहीं, तो आज इस पोस्ट में आप Meme से पैसे कैसे कमाए? जानेंगे।

अक्सर सोशल मीडिया पर Memes काफी वायरल होते हैं। कई बार Meme किसी बड़े स्टार, सेलिब्रिटी पर बनाए जाते हैं, तो कई बार इन Meme के जरिए हंसाया जाता है या फिर कई बार Meme लोगों को कुछ मैसेज देते है।

«  Blogging se paise kaise kamaye? 2021 me ( A to Z पूरी जानकारी)

तो अगर आपको भी शौक है Meme बनाने का तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी Usefull हो सकता है, क्योंकि हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनसे आप Meme बनाकर न सिर्फ पॉपुलर हो सकते हैं बल्कि अच्छे पैसे कमा सकते है।

Meme क्या है?

सरल शब्दों में कहें तो इंटरनेट पर पाए जाने वाले Meme images का एक प्रकार है, जिसमें text, images, sticker इत्यादि का इस्तेमाल कर लोग अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाते हैं।

meme se paise kamaye

रातो रात इंटरनेट पर कई Meme वायरल हो जाते हैं, क्योंकि Meme लोग बेहद पसंद करते हैं। अक्सर Meme के जरिए लोग किसी राजनेता या जाने माने व्यक्ति पर टिप्पणी करते हैं।

वर्तमान में चूंकि सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में Meme का चलन काफी बढ़ चुका है किसी भी नए मुद्दे पर Meme बनाए जाते हैं और लोगों द्वारा यह खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए काफी ज्यादा संख्या में इनके shares होते हैं।

अधिकतर Meme फेसबुक, इंस्टाग्रामम, Whatsapp पर देखने को मिलते हैं आइए जानते हैं

Meme से पैसे कैसे कमाए?

Meme बनाकर पैसे कमाने के लिए पहले आपको किसी भी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर एक्टिव रहकर लोगों के साथ Meme शेयर करने होंगे!

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक फेसबुक पेज बना सकते हैं जहां पर आप को लगातार Meme अपलोड करने होंगे।

वहीं आप इंस्टाग्राम का भी उपयोग कर अपने अकाउंट से Meme लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

और जब लोगों को आपके द्वारा शेयर किए गए Meme पसंद आते हैं तो वे आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंगे। और जब आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने लगती है तो आपके पास सोशल मीडिया से पैसे कमाने के कई तरीके होते है।

अगर शॉर्ट में कहें तो Meme के जरिया आप लाखों लोगों से जुड़ सकते हैं। और अच्छी कमाई करने में इनडायरेक्टली आपकी हेल्प करेंगे। आइए जानते हैं दो मुख्य प्लेटफार्म जहां पर Meme शेयर करके आज लोग काफी अच्छा कमा रहे हैं।

«  Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए? ऐसे फोटो एडिटिंग से कमाए

फेसबुक पर meme शेयर कर पैसे कमाएं

Bewakoof, मजाक तक इत्यादि कई ऐसे फेसबुक पेज हैं, जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है और लाखों में इनके फॉलोअर्स है, जिनसे ये अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।

mazaak tak Bewakoof

फेसबुक में Meme बनाकर कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज बनाकर उसमें रेगुलर पोस्ट करनी है।

और अपने पेज के बारे में इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि जहां पर भी ज्यादा से ज्यादा लोग है, वहां पर अपने पेज के बारे में बताना होगा।

इससे धीरे-धीरे लोग Meme पढ़कर आपके पेज फॉलो करेंगे। ध्यान दें आप जब भी Meme बनाएं, उसमें Watermark जरूर दें जिससे अगर आपका Meme वायरल होता है तो लोगों को आपके पेज के बारे में जानकारी मिलेगी।

एक बार आपके फेसबुक पेज पर 10, 20 या 50 हजार फॉलोअर्स आ जाते हैं तो फिर अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रचार करने के लिए वे आपसे Contact करते हैं, जिसके आपको पैसे मिलते हैं, आइए जानते हैं

«  जानिये फेसबुक से पैसे कमाने के 7 तरीके 

Instagram से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम एक दुनिया की सबसे बड़ी फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म के तौर पर जाना जाता है। जहां पर बड़ी संख्या में लोग Meme पढ़ना पसंद करते हैं।

तो आप इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर Instagram पर एक अकाउंट बनाए, वहां पर Meme अपलोड कर अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने में ध्यान दें!

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में मान लीजिए 10k फॉलोअर्स हो जाते हैं तो कई सारी कंपनियां आपको प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करती हैं।

तो आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है तो आपको प्रमोशन के बदली काफी अच्छा Pay भी करती हैं। क्योंकि आपके फॉलोअर्स काफी ज्यादा है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, खुद के प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं

इस तरीके से डायरेक्टली नहीं इनडायरेक्टली जरूर ऑडियंस लॉकर पैसे कमा सकते हैं।

«  शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof


Conclusion

मुझे उम्मीद है, आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Meme से पैसे कैसे कमाए? अब आप यह जान गए होंगे! अगर आपको अभी भी कोई डाउट है तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में पूछें! साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: