अगर आप Meesho की प्रोडक्ट डिलीवरी से खुश नहीं है या फिर उनके इस प्लेटफार्म से जुड़ी आपको कोई शिकायत है तो आप अपनी समस्या का समाधान Meesho पर शिकायत कैसे करें? यह जानकर आसानी से कर पाएंगे।
आज देशभर में Meesho का उपयोग रोजाना लाखों लोग प्रोडक्ट आर्डर करने या फिर एक Reseller के तौर पर प्रोडक्ट को बेचने के लिए करते हैं। ऐसे में लोगों को कई बार पेमेंट संबंधी या फिर किसी अन्य तरह की दिक्कतें आती हैं ऐसे लोगों के लिए ही हमने आज का यह आर्टिकल लिखा है।
आप ये टॉपिक्स जानेंगे
Meesho पर शिकायत कैसे करें ?
आप meesho ऐप का उपयोग करने के दौरान अपने साथ हुए बुरे बर्ताव या किसी समस्या के समाधान हेतु मीशो के ग्राहक सेवा अधिकारी को इस नंबर 080 6179 9600 पर Call कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपनी असुविधा के संबंध में उचित उचित जानकारी उन्हें मेल करके भी बता सकते हैं। meesho अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है कि उन्हें आर्डर प्लेस करने, रिफंड पाने या फिर प्रोडक्ट की डिलीवरी उन तक नहीं होती तो वह अपनी शिकायतों के लिए कस्टमर केयर पर बातचीत कर सकते है।
Meesho को ऑर्डर की शिकायत कैसे करें
मीशो पर आर्डर किया गया कोई प्रोडक्ट आपको पसंद नहीं आता है और आप उसे वापस या रिफंड करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने चाहिए।
#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Meesho एप्लीकेशन लॉन्च कीजिए।
#2. अब यहां Orders के सेक्शन पर जाएं, अब आपको जिस प्रोडक्ट को रिटर्न करना है उस पर क्लिक करें।
#3. प्रोडक्ट की पूरी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी तो आपको Return के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. अब आप आगे बढ़े और Refund के ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
#5. अब यहां dropdown menu पर क्लिक करके, ऑर्डर रिटर्न करने का कोई भी एक कारण सेलेक्ट कीजिए।
#6. अब यहां add images पर क्लिक करके प्रोडक्ट की images को अपलोड करें।
#7. अब यहां से पिकअप एड्रेस सेलेक्ट कीजिए या फिर आप एक दूसरा एड्रेस भी चुन सकते हैं। उसके बाद अंत में declaration box को चेक कीजिए और Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।
#8. उसके बाद Meesho की टीम आपकी रिक्वेस्ट को रिव्यू करेगी और जैसे ही आपको रिक्वेस्ट का Approval मिलता है, आपको तुरंत रिफंड मिल जाएगा।
Note:- ऑर्डर return करने की स्थिति में केवल प्रोडक्ट की ओरिजनल images को ही अपलोड करें, कृपया कैटलॉग की इमेज न डालें।
Meesho toll free number
|
080 6179 9600 |
Meesho support email
|
[email protected] |
Meesho website
|
meesho.com |
Meesho headquarters
|
Bengaluru |
मीशो का whatsapp number
Meesho पर अपने प्रोडक्ट को रिटर्न करने से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हेतु मीसो के कस्टमर सपोर्ट टीम पर कॉल कर सकते हैं। परंतु आपकी जानकारी हेतु बता दें इस समय व्हाट्सएप के माध्यम से आप सीधा मीशो हेल्पलाइन नंबर पर Chat नहीं कर सकते।
व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को कॉलिंग का ही तरीका अपनाना होगा, बता दें आप दो तरीकों से मीशो की टीम से बात कर सकते हैं पहले उनकी कस्टमर सपोर्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं दूसरा आप उनके help सेक्शन पर ईमेल के माध्यम से चैट कर सकते है।
मीशो में ईमेल कैसे करें?
जहां छोटे मोटे सवाल जवाबों के लिए आप Meesho के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं तो वहीं अगर आपको किसी प्रोडक्ट या अपनी समस्या का विस्तार से विवरण देना है।
तो ईमेल के माध्यम से चैट करना बेहतर तरीका माना जा सकता है, अगर आप अपने किसी प्रोडक्ट के स्टेटस के विषय पर या फिर किसी समस्या पर विस्तार से ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो उनकी ईमेल [email protected] पर आप मेल कर सकते हैं।
#1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर ब्राउज़र पर gmail.com ओपन कीजिए।
#2. अब यहां से Compose ईमेल पर क्लिक करके एक नया ईमेल मेल भेजने के लिए meesho की mail id receipient में इंटर करें।
#3. और फिर सब्जेक्ट में विषय भरें और उसके बाद आप अंत में आप अपनी समस्या का विस्तार से वर्णन कर सकते हैं।
#4. और साथ में अगर आपको मेल में proof के तौर पर कुछ इमेजेस ऐड करनी है तो आप ऊपर दिए गए files attach icon पर क्लिक करके कोई न्यू इमेजेस भी ऐड कर सकते हैं।
इस तरह आपके मेल भेजने के 24 घंटों के अंदर meesho पर आपके द्वारा किए गए मेल पर तुरंत ही आप से जुड़ने की कोशिश करती है।
Meesho सप्लायर कंप्लेंट कैसे करें?
दोस्तों क्या आप जानते हैं 4 लाख से भी अधिक दुकानदार होलसेलर अपने सामान को meesho पर सेल करते हैं और उनके पूरे देश भर में 10 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर है।
Meesho ऐप की खास बात है कि आप यहां पर अपने प्रोडक्ट्स को 0% कमीशन पर सेल कर सकते हैं और अपने बिजनेस को पूरे भारतवर्ष में फैला सकते हैं।
हालांकि कई बार वे लोग जो meesho से अक्सर शॉपिंग करते हैं उन्हें किसी सेलर से कोई समस्या होती है तो वह अक्सर गूगल पर मीशो सप्लायर कंप्लेंट नंबर फाइंड करते हैं। उन्हें बता दें कि सीधे तौर पर आपको मीशो सप्लायर का नंबर प्राप्त नहीं हो सकता, अगर आपको किसी सप्लायर से दिक्कत है तो सीधा आप मीशी की टीम से संपर्क कर सकते है।
मीशो से जुडी अन्य पोस्ट-
« Mobile से कमायें? घर बैठे 50 हजार तक
« Shop101 से पैसे कैसे कमायें? घर बैठे कमाई का बेहतरीन मौका
निष्कर्ष~ Meesho Complaint
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की Meesho पर शिकायत कैसे करें ? हमें आशा है meesho ऐप से सवाल जवाब करने में और अपनी परेशानी को दूर करने में लिखा गया यह आर्टिकल आपके काम आएगा और आप इस जानकारी को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के बीच भी अवश्य साझा करेंगे।