{5 बढ़िया} MB देखने वाला App| बिना टेंशन के इस्तेमाल करें DATA

दोस्तों जब भी हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे इंटरनेट इस्तेमाल करने की कुछ लिमिट होती है और हमें उसी लिमिट के अंदर इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता है। जैसे ही हमारे इंटरनेट की डेली लिमिट खत्म हो जाती है, वैसे ही हमारा इंटरनेट भी धीमें काम करने लगता है और कई लोगों के फोन में तो इंटरनेट चलता ही नहीं है। इसलिए आज हम आपको MB देखने वाला App के बारे में बताएंगे।

Top 5 MB देखने वाला App| मुफ्त में करें install

कई बार ऐसा होता है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते करते हमें यह पता ही नहीं चलता है कि हमारा net बैलेंस कितना बचा है या फिर हमारा डाटा बैलेंस कितना बचा है और हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही रहते हैं।

ऐसे में होता यह है कि जब हमें कोई आवश्यक काम पड़ता है, तो डाटा बैलेंस खत्म हो जाने के कारण या फिर एमबी डाटा कम हो जाने के कारण हम अपना इंपॉर्टेंट काम नहीं कर पाते हैं।

जिसके कारण कभी-कभी हमें कुछ समस्याएं भी होने लगती हैं, परंतु आप चिंता ना करें,क्योंकि इस पोस्ट में आप जानेंगे कि, डाटा देखने वाला एप्लीकेशन कौन सा है या फिर डेटा का बैलेंस चेक करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है।

1: Glasswire- Best mb checker App

Glasswire एमबी देखने वाली एक मुफ्त एप्लीकेशन है। इसीलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।यह आपके Data Usage का ट्रैक रिकॉर्ड रखती है।

mb dekhne wala app glasswire

यह एप्लीकेशन आपको एंड्राइड वर्जन के अलावा डेस्कटॉप वर्जन में भी मिल जाएगी।

  • Glasswire एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके एमबी देखने के लिए सबसे पहले इसे अपने स्मार्टफोन में free में इंस्टॉल करें और इंस्टॉल होने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

Download now

  • इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर यह दिखाई देगा कि आप कितना डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Daily वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने पर वर्तमान के दिन में आप कितना डेटा यूज कर रहे हैं और आपके पास कितना डाटा बचा हुआ है, इसकी इंफॉर्मेशन आपको दिखाई देने लगेगी।
  • आप इस एप्लीकेशन में दिखाई दे रहे डाटा प्लान वाले ऑप्शन पर जाकर अपने डाटा प्लान की लिमिट के खत्म होने की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें:- {21 Best} पैसा जीतने वाला गेम| आज ही खेलें और पैसा कमायें!

2: Dataeye

आपके डाटा प्लान में कितना एमबी बचा हुआ है,इसकी इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए यह एप्लीकेशन आपकी सहायता कर सकती है।

इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने डाटा प्लान की लिमिट के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से इसे एक मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। इसमें आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद सभी प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन को देख सकते हैं और उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं।

इसमें आप ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाली एप्लीकेशन को स्टॉप कर सकते हैं और बैकग्राउंड में डाटा यूज़ करने वाली एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

एमबी देखने वाली इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में आप फ्री डाटा भी प्राप्त कर सकते हैं।

3: My data manager/Data Usage

अपने स्मार्टफोन के डाटा प्लान के बचे हुए एमबी की इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए आप इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं। यह डाटा एमबी देखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन की सूची में शामिल है।

इसमें आप अपने डाटा यूसेज को मॉनिटर कर सकते हैं, कौन सी एप्लीकेशन कितने डाटा का इस्तेमाल कर रही हैं, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अभी तक आपके स्मार्टफोन में कितना डाटा इस्तेमाल किया है, इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसलिए आप वहां जाकर इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और एमबी देख सकते हैं।

4: Usage Analyzer

मोबाइल में कितनी एमबी बची है, इसकी इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया डाटा एमबी देखने वाली एप्लीकेशन मानी जाती है।

यह एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, इसलिए आप वहां से जाकर इसे अपने स्मार्टफोन में install कर सकते हैं और मोबाइल में कितना एमबी बचा है, इसकी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से एक लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में ज्यादा जगह भी नहीं लेगी, क्योंकि इस एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 3.6 एमबी है।

इसलिए ऐसे लोग जिनके स्मार्टफोन में ज्यादा रैम नहीं है, वह भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके डाटा एमबी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डाटा एमबी देखने वाली इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए इसे आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पडेगा।

5: Data Usage-Data Manager

यह एप्लीकेशन भी आपको स्मार्टफोन में कितना एमबी बचा हुआ है या फिर आपकी कौन सी एप्लीकेशन ने कितने एमबी डाटा का इस्तेमाल किया है, इसकी जानकारी आपको प्रदान करती है।

इस एप्लीकेशन का यूज़र इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है और सरल है,इसलिए यह एप्लीकेशन आपको बोरिंग नहीं लगेगी। इस एप्लीकेशन में आप डाटा यूसेज की लिमिट भी आप सेट कर सकते हैं।

यानी कि अगर आप यह Warning पाना चाहते हैं कि, आपका डाटा खत्म हो रहा है तो आप उसकी सेटिंग इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं और आपके डाटा बैलेंस में कितना एमबी बचा हुआ है,इसकी इंफॉर्मेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह एमबी देखने वाली एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी‌।

जहां से इसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी ही कई एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं,जिनका यूज करके आप एमबी देख सकते हैं

« {Top 5} Online पढने वाला App| अब घर बैठे करें पढ़ाई

« {Live} Thoptv app क्रिकेट देखने वाला | अब फ्री में देखें सारे मैच

निष्कर्ष 

तो साथियों आज आपने MB देखने वाला App के बारे में जाना इस एप के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: