Logo Banakar Paise kaise kamaye? ₹30,000 घर बैठे कमायें!

अगर आपके पास Logo Designing Skills है, तो आप अपनी इस स्किल को Monetize कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप Logo Banakar Paise kaise kamaye? जान सकते हैं।

जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, आज कई सारे ऑनलाइन बिजनेस, कंपनियां अपनी ऑनलाइन Presence को स्थापित करना चाहती हैं और अपनी पहचान बनाने के लिए किसी भी कंपनी का Logo एक महत्वपूर्ण घटक है।

«  शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 6 गजब तरीके

«  internet se Doller $ Kaise kamaye? पूरी जानकारी

इसलिए अगर आप Creative Logo बनाने की खूबी रखते हैं तो आप अपनी इस Skill से घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है Logo Designing और

Logo Design कर पैसे कैसे कमाए?

इससे पहले कि आप लोगों डिजाइनिंग से पैसे कमाने का तरीका जानें! उससे पूर्व आइए हम जानते हैं Logo Desgining का मार्केट कितना बड़ा है और आप कहां तक Logo designing service दे सकते है।

ऑनलाइन बिजनेस

कोई भी website या E-commerce store जो अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं। उस startup या company के लिए आप Logo डिजाइन कर सकते हैं।

यदि आप एक प्रोफेशनल लोगो डिजाइनर है, तो आप Logo के बदले काफी अच्छा चार्ज ले सकते हैं आज कई प्रोफेशनल एक Logo बनाने के 2k से 10,000₹ तक भी चार्ज करते हैं।

YouTube channel

वे लोग जो अपने बिजनेस को वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म जैसे Youtube के माध्यम से Grow करना चाहते हैं, एक अच्छे Logo और Channel Art की खूबी को बखूबी जानते हैं।

इसलिए वे ऐसे लोगो डिजाइनर्स को हायर करते हैं जो उनके लिए एक बेहतरीन Logo तैयार कर सके, जिसके लिए वे अच्छी पेमेंट भी करते हैं।

Blog

कई सारे लोग आज अपना Blog शुरू कर अपनी नॉलेज, आइडियाज को शेयर करने के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं।

जिसके लिए Blog का Logo इंपॉर्टेंट हो जाता है इसलिए आप नए Blogs की शुरुआत करने वाले यूजर्स को Logo डिजाइनिंग की सर्विस दे सकते हैं।

सोशल मीडिया

जी हां फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का तो पूरी दुनिया में करोड़ों लोग Use करते हैं। ऐसे अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करने के लिए कंपनियां सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं।

कई सारे लोग अपने बिजनेस के लिए अन्य सोशल मीडिया पेज या अकाउंट बनाते है, और अपने Business को यहां से Grow करने के लिए वे सोशल मीडिया अकाउंट का अच्छे से सेटअप करते हैं, औे Logo बनाने के लिए वे Logo Designers को हायर करते हैं

तो इस तरह आपने देखा कितना बड़ा है, Logo का मार्केट और आने वाले समय में इसकी उपयोगिता और बढ़ जाएगी अब हम जानते हैं!

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

«  Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 

Logo Maker से पैसे कैसे कमाए? 3 steps में 

अगर आप Photoshop, illustration जैसे वीडियो editing softwares की मदद से logos बनाने की क्षमता रखते हैं तो आप अपनी सर्विस As a फ्रीलांसर किसी कंपनी बिजनेस या व्यक्ति को दे सकते हैं।

इंटरनेट पर कई सारी Freelancing वेबसाइट्स हैं, जहां पर आपको जो भी काम आता हो आप दूसरों के लिए काम कर instantly पैसे कमा सकते हैं।

#1 Create an account on freelancing website

सबसे पहले आपको किसी भी Freelancing वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork इत्यादि पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

#2 Select your skills

फिर साइन अप करने के बाद अगले स्टेप में ऐसे कमाने के लिए आपको यह बताना होगा कि आप कौन सी सेवाएं दे सकते हैं। तो अगर आप Logo डिजाइन करने में सक्षम है तो आप Logo Designing को सेलेक्ट करें।

अगर आपसे कुछ आपके बारे में पूछा जाता है प्रोफाइल फोटो इत्यादि तो आप सारी जानकारियां यहां एंटर कर सकते है।आप यहां पर यह भी मेंशन कर सकते हैं कि आप एक Logo बनाने का कितना चार्ज लेते हैं।

#3 Make Money

जब आप freelancing sites में अपनी स्किल्स Enter करते हैं, तो कई सारी कंपनियां जो ऐसे ही काम की तलाश में होती हैं वे आपको काम के लिए हायर करती हैं।

और अगर आपको उन्हें आपके द्वारा किया गया काम पसंद आता है तो वे आपको Pay कर देते हैं। हालांकि शुरुआत में ट्रस्ट बनाने के लिए आप उन्हें अपने काम का सैंपल भेज सकते हैं।

हालांकि बता दें कुछ फ्रीलांसिंग साइट में शुरू में ऑर्डर पाना थोड़ा सा कठिन होता है लेकिन अगर आप शुरुआत में $5 चार्ज करके शुरुआत करते है तो बाद में आपका लेवल बढ़ने के साथ-साथ आप और Earning कर सकते है।

नीचे एक वीडियो ट्यूटोरियल दिया गया है जिसमें फाइबर अकाउंट बनाने से लेकर कैसे आप अपनी Services दे सकते हैं पूरी जानकारी दी गई है

सोशल मीडिया ग्रुप से

इसके अलावा अंत में आपसे कहना जाऊंगा फेसबुक पर कई ऐसे Groups है, जहां पर यूट्यूब चैनल, Bloggers की कम्युनिटी होते हैं तो आप भी ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करें जहां आपको Logo designing का काम मिल सकता है।

क्योंकि अक्सर लोग जो नया यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं या कोई स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो अपने लिए Logo बनाने के लिए ग्रुप में पोस्ट करते हैं तो ऐसे में आप उनके लिए Logo बनाते हैं तो वे आपको Pay करेंगे।

« Pinterest se Paise kaise kamaye? 2022 me Janiye (6 Working Methods)

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका


Conclusion

तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Logo Banakar Paise kaise kamaye? अब आपके सामने कुछ तरीके जरूर सामने आ चुके होंगे। अगर आपका कोई डाउट है तो बेझिझक कमेंट में पूछें। हम कोशिश करेंगे आपकी पूरी सहायता करने की, साथ ही यह जानकारी पसंद आई तो इसको शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: