घर बैठे Laptop से पढ़ाई कैसे करें? जो चाहे वो सीखो

Online पढ़ाई के इस दौर में अगर आप भी घर पर रहते हुए अपनी पढ़ाई लैपटॉप से करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Laptop से पढ़ाई कैसे करें? बताएंगे।

Laptop से पढ़ाई कैसे करें

अधिकतर लोग आज भी लैपटॉप जैसे महत्वपूर्ण डिवाइस का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन अगर आप एक school स्टूडेंट है या कॉलेज में पढ़ाई करते है। तो आप आसानी से Laptop का उपयोग करके नई नई चीजें सीख सकते हैं, आइए जानते हैं।

Laptop से पढ़ाई कैसे करें? स्टूडेंट के लिए 5 ख़ास Tips

लैपटॉप से घर बैठे पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपनी स्टडी करने के लिए घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। खास तौर पर तो कोरोनावायरस के इस कहर के दरमियान यह और भी आवश्यक होता है कि आप अपने आपको सुरक्षित रखते हुए घर से ही अपनी पढ़ाई करें।

लैपटॉप के जरिए पढ़ाई करने के लिए आपको बस अपने घर में एक टेबल चाहिए होता है और लैपटॉप तथा इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप लैपटॉप से अपनी स्टडी कैसे कर सकते हैं।

1: नोट्स बनाएं!

लैपटॉप पर नोटस बनाना बहुत ही आसान है। हमने कई ऐसे लोगों को देखा है जो लैपटॉप पर नॉट क्रिएट करने के लिए नोटपैड, वर्ड पैड का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने में कोई बुराई भी नहीं है परंतु आप चाहे तो कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे दूसरे लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं।

लैपटॉप पर नोट्स क्रिएट करने के लिए नीचे हम आपको कुछ सॉफ्टवेयर के नाम बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप में स्टडी से संबंधित नोट्स को क्रिएट करने के लिए कर सकते हैं।

• Evernote
• Microsoft one

« Best Online पढने वाला App

2: सही यूट्यूब चैनल चुनें!

आज बहुत सारे विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए यूट्यूब प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर आपको लगभग हर कैटेगरी से संबंधित वीडियो देखने को मिलते हैं।

और में तो एजुकेशन से संबंधित बहुत सारे चैनल यूट्यूब पर ओपन हो चुके हैं जो आपको लगभग तमाम एग्जाम की तैयारियां करवाते हैं।

यूट्यूब चैनल के द्वारा घर बैठे लैपटॉप से स्टडी करने के लिए आपको बस यूट्यूब पर जाना है और अपने सब्जेक्ट या फिर टॉपिक से रिलेटेड यूट्यूब चैनल को ढूंढ करके उसे Subscriber करना है।

और दैनिक तौर पर उसे देख देख कर घर बैठे अपनी स्टडी करनी है। नीचे हम आपके साथ कुछ बढ़िया यूट्यूब चैनल के नाम शेयर कर रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप घर बैठे पढ़ाई करने के लिए कर सकते हैं।

 

एग्जाम फियर: क्लास 6 से लेकर के क्लास 12th सीबीएसई स्टूडेंट
वाईफाई स्टडी: प्रतियोगी परीक्षा
Only UPSC यूपीएससी की तैयारी हेतु
खान एकेडमी: मल्टीपल टॉपिक्स
एमईडी स्कूल इंसाइडर: एमसीएटी एक्जाम
अमन धत्तरवाल: एमसीएटी एग्जाम
एग्जामपुर: कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी

 

3: रोजाना लाइव क्लास अटेंड करें।

ऑनलाइन क्लास करने के कारण विद्यार्थियों को एक निश्चित टाइम मिलता है जिसके कारण उनका बाहर जाने का खर्च बचता है।

attend live class

ऑनलाइन स्टडी करने के लिए रोजाना लाइव क्लास अटेंड करना जरूरी होता है और यह सिर्फ इसलिए ही जरूरी नहीं होता कि आपको सिर्फ अपनी अटेंडेंस देनी है, बल्कि आपको कुछ सीखना है।

ऑनलाइन क्लास करके आप रियल टाइम यह चेक कर सकते हैं कि आपकी तैयारी कितनी ज्यादा ठीक-ठाक हुई है। ऑनलाइन क्लास के दरमियान आप चाहे तो टीचर से अपने मन में उत्पन्न हुए क्वेश्चन का आंसर भी पूछ सकते हैं। इस प्रकार आपको तुरंत ही अपने क्वेश्चन का जवाब मिल जाता है।

« {Top 3} Question का Answer देने वाला App| आज ही करें Download

4: कम्युनिटी/ groups को ज्वाइन करें।

अगर आप अपना अधिकतर समय ऑनलाइन बिताना पसंद करते हैं तो आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड कम्युनिटी को भी अवश्य ज्वाइन कर लेना चाहिए, क्योंकि यह भी पढ़ाई करने का ही एक जरिया है।

अगर आप ऐसे groups को ज्वाइन करते हैं तो आपकी बातचीत नए लोगों से होती है और आप उनके साथ स्टडी से संबंधित टॉपिक पर चर्चा कर सकते हैं।

अगर आप लैपटॉप के जरिए पढ़ाई करते हैं तो आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड कम्युनिटी को ज्वाइन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए। फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे पेज और ग्रुप है, जो स्टडी के ऊपर ही आधारित होते हैं। आप चाहे तो उन्हें ज्वाइन कर सकते हैं अथवा फॉलो कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही आप दुनिया की सबसे बड़ी क्वेश्चन एंड आंसर वेबसाइट कोरा पर भी अपना अकाउंट बना कर के वहां से भी अपने टॉपिक से संबंधित कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं और अपने ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

नीचे आपको कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नाम बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं।

  •  फेसबुक पेज
  •  फेसबुक ग्रुप
  •  इंस्टाग्राम
  •  कोरा
  •  रेडिट

« Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? 2022 me

5: गूगल स्कॉलर का इस्तेमाल करें

गूगल का हम दैनिक तौर पर इस्तेमाल करते ही हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि, गूगल के पास अपना खुद का एक ऐसा अमेजिंग प्लेटफार्म है जो सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही है, जिसे गूगल स्कॉलर कहा जाता है।

google scholar

इसका निर्माण गूगल ने सिर्फ विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए ही किया है। गूगल स्कॉलर में आपको काफी बढ़िया एजुकेशनल कंटेंट गूगल सर्च की तुलना में प्राप्त होते हैं।

इस पर जाने के लिए बस आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है और
Scholer.google.com लिखना है और उसके बाद सर्च कर देना है। ऐसा करने पर आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। गूगल स्कॉलर के कुछ फायदे इस प्रकार हैं।

• आसानी से आप टेक्नोलॉजी और साइंस के आर्टिकल ढूंढ सकते हैं।
• पेटेंट और लीगल डॉक्यूमेंट की इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं।
• लाइब्रेरी की लिंक तुरंत पा सकते हैं।

6: लर्निंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें!

बता दें कि, वर्तमान के टाइम में विद्यार्थियों को घर बैठे ही पढ़ाई करने का मौका देने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर आ चुकी है जिनमें से आप किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उसके जरिए अपने लैपटॉप से पढ़ाई कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ ऐसी बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग एप्लीकेशन के नाम दिए जा रहे हैं, जो आपको आपके टॉपिक से रिलेटेड पढ़ाई करवाने के लिए तैयार की गई है।

  • Byju’s
  • vedantu
  • skillshare
  • Coursera
  •  funbrain
  •  udemy

 

निष्कर्ष

आशा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लैपटॉप से पढ़ाई कैसे करें? अब आप समझ चुके होंगे। इस जानकारी को स्टूडेंट के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी Online learning करके कुछ सीख सके।

«

निष्कर्ष 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको Laptop से पढ़ाई कैसे करें? की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, अगर आप पोस्ट से सहमत हैं तो इसे शेयर करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: