क्या dream11 Fake है? जानें Secret जो कोई नहीं बताएगा!

Dream11 की लोकप्रियता को देखते हुए आज हर कोई इस App को खेलना चाहता हैं या फिर इस गेम को खेलने वाले भी लोग अक्सर गूगल पर सर्च करते हैं कि क्या dream11 Fake है? तो आज हम आपको इस गेम का एक सीक्रेट बिल्कुल Fact साथ बताएंगे ताकि आपको दोबारा कहीं और सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस बात में कोई दो राय नहीं कि फेंटेसी Apps ने लोगों को गाँव हो या शहर कहीं पर भी रहकर खूब पैसे कमाने का मौका दिया है लेकिन बेहद कम लोग होते हैं जो यहां पर करोड़ में कमा पाते हैं। तो करोड़ों कमाने का दावा करने वाली इन एप्स का असली राज आपको जरूर पता होना चाहिए तो चलिए जानते हैं

क्या dream11 Fake है? जानें पैसों की बर्बादी या फिर खेलना सही

दोस्तों इंटरनेट पर मौजूद dream11 के रिव्यूज के आधार पर देखा जाए तो यह App वाकई लोगों को पैसा देता है अगर आपकी टीम बाकी लोगों से बेहतर प्रदर्शन करती है तो वास्तव में पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है। लेकिन अब बात आती है कि क्या वह जो बड़े-बड़े दावे करते हैं उसके सीक्रेट को समझते हैं!

दरअसल ड्रीम11 खेलने वाले एक व्यक्ति ने कोरा पर अपनी कहानी बताई, उसके अनुसार उसके द्वारा खेले गए मैच में एक व्यक्ति ने ₹10,00000 जीतकर पहला इनाम जीता।

check dream11 ranking

लेकिन जब उसने इस विनर के यूजरनेम को Dream11 पर सर्च किया तो उन्हें उसकी id नहीं दिखाई दी, जबकि उसी मैच में दूसरे नंबर पर आने वाले विनर को ₹5,00000 मिले!

player ranking dream11

और उसकी आईडी आसानी से सर्च हो रही है इस तरह देखा जाये तो dream11 एक fake एप है!

यही नहीं कई लोगों का यह भी मानना है कि गेम के दौरान dream11 लगातार टीम्स को मॉडिफाई करता रहता है खासकर बड़े टूर्नामेंट में जहां पर बड़ा इनाम रखा जाता है, तो वह बैक एंड में यह सारी चीजें करते हैं जिनकी वजह से प्लेयर बड़ा इनाम नहीं जीत पाते हैं आप इस तरह के और भी रिव्यु को quora जैसे सोशल प्लेटफोर्म पर पढ़ सकते हैं!

« जानें Dream11 जैसा Fantasy App कैसे बनाएं?

« भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? 


Dream11 एक जुआ है?

यह व्यक्ति की मान्यता पर निर्भर करता है कि वह फेंटेसी एप्स को एक जुआ मानता है या फिर एक स्किल बेस्ड प्रेडिक्शन गेम, हां इस बात को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता कि यह किस्मत पर आधारित गेम है इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है।

क्योंकि यहां पर सिर्फ प्रिडिक्शन का यूज़ होता है आप अगर रिसर्च करके एक बेहतरीन टीम बना भी लेते हैं, लेकिन उस मैच में बैट्समैन रन ही नहीं बनाते, बॉलर विकेट ही नहीं लेते! लेकिन दुसरे प्लेयर रन मार जाते हैं तो इस तरह सारी चीजें किस्मत पर based जाती हैं ऐसे में कई लोग dream11 को जुआ मानते हैं तो वहीं कहीं लोग इसे अभी भी एक नॉलेज बेस्ड मानते हैं।

क्या dream11 में सच में पैसे मिलते हैं?

जी हां dream11 पर टीम बनाकर सच में पैसे जीते जा सकते हैं बस आपको अपनी क्रिकेट नॉलेज और रिसर्च के बाद एक अच्छी टीम बनानी है और अगर आपकी टीम मैदान में अच्छा खेलने में कामयाब होती है तो वाकई आपको पैसे मिलते हैं dream11 पर आप 1 दिन में 50 से लेकर एक करोड़ तक का अधिकतम तीन withdrawl रिक्वेस्ट कर सकते हैं !

जब आप dream11 खेलते हुए 10 हजार से अधिक रुपए का इनाम जीत जाते हैं तो आपका 30 परसेंट टैक्स कटता है और आपकी winnings को टीडीएस सर्टिफिकेट भी दिया जाता है यही वजह है कि dream11 खेलने से पूर्व आपके पैन कार्ड को वेरीफाई किया जाता है ताकि आप को winnings दी जा के।

Dream11 से करोड़ों रुपए कमाना आसान है?

बिल्कुल भी नहीं इसकी संभावनाएं लगभग 1 प्रतिशत से भी कम है! क्योंकि ऐसे apps में देशभर में लाखों लोग रोजाना अपनी टीम चुनते हैं ऐसे में उनसे एक बेहतर टीम बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी काम में कंपटीशन बढ़ने की वजह से वहां पर जीत जाना आसान नहीं होता!

उसी प्रकार dream11 में भी कुछ ऐसे गिने चुने लोग होते हैं जिन्हें हम किस्मत का धनी भी मान सकते हैं, परन्तु अधिकतर इस गेम को खेलने वाले लोगों को निराशा हाथ लगती है मैच शुरू होने से पहले उन्हें करोड़ों जीतने का सपना होता है लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है उन्हें अपनी एंट्री फीस लाने में भी दिक्कत आती है इसलिए हम कह सकते हैं यह वित्तीय जोखिम से भरा हुआ गेम है।

क्या dream11 एक safe एप्लीकेशन है?

नए आंकड़ों के मुताबिक इंडिया 12 करोड से भी अधिक लोग dream11 खेलते हैं तो इस लिहाज से देखा जाए तो यह एक सेफ app  है जिसे आप एक बार ट्राई कर सकते हैं हालांकि गेम में पैसा लगाने या जीतने की संभावना कितनी है इस बात को आप को सोच लेना चाहिए।

« बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? 

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद क्या dream11 Fake है? क्या यह फिक्स होता है? इस विषय पर पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो चुकी होगी अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद है तो कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया पर सांझा कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: