{Free} कुंडली देखने वाला App| तुरन्त देखें और बनाएं कुंडली

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि कुंडली के द्वारा किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण जीवन काल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है,क्योंकि कुंडली में उस व्यक्ति के पैदा होने से लेकर उस व्यक्ति की मृत्यु होने तक की सभी इंफॉर्मेशन होती है। इसलिए लोग अपनी कुंडली बनवाते हैं। आज आप यहा बेस्ट कुंडली देखने वाला App के बारे में जानेंगे।

हमारे हिंदू धर्म में जब कोई बच्चा पैदा होने वाला होता है,तब उसके पिताजी या उसके परिवार के सदस्य उसके पैदा होने की तारीख समय और दिन अवश्य नोट कर लेते हैं, क्योंकि यही सब चीजें आगे चल कर के उसकी कुंडली बनवाने के लिए पंडित जी को देनी पड़ती है और पंडित जी बच्चे की जन्म तारीख, जन्म समय, दिन और साल के आधार पर उसकी कुंडली बनाते हैं।

सबसे बढ़िया कुंडली देखने वाला App| 2 मिनट में देखें कुंडली मोबाइल पर

कुंडली के द्वारा व्यक्ति यह जान सकता है कि उसकी जिंदगी में उसे सफलता हासिल होगी या नहीं अथवा कौन से ग्रह उसकी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बाधा बनेंगे इसके अलावा भी कई चीजें कुंडली के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

कुंडली में अगर कोई दोष पाया जाता है तो पंडित जी उस दोष को दूर करने के उपाय भी बताते हैं। इसलिए लोग अपनी कुंडली का निर्माण करवाते हैं। कई लोगों के पास कुंडली तो होती है, परंतु उन्हें यह नहीं पता होता कि कुंडली कैसे देखी जाती है।

इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन कुंडली देखने वाली बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं,जिसका यूज करके आप अपनी कुंडली देख सकते हैं।

1: Kundli App-Hindi Kundli Software

कुंडली देखने वाली इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 5,00000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 3.1 एमबी है।

इसलिए यह आपके स्मार्टफोन में बहुत ही कम जगह लेगी। इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है।इसीलिए आप इस कुंडली देखने वाली एप्लीकेशन पर विश्वास कर सकते हैं। यह एक फ्री कुंडली देखने वाली एप्लीकेशन है।

इसमें आप कुंडली देखने के अलावा दैनिक राशिफल भी देख सकते हैं।इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन से साप्ताहिक राशिफल, मासिक राशिफल, सनी परिवर्तन, गुरु परिवर्तन, अंक ज्योतिष, शनि साढ़ेसाती, स्वप्न फल, व्रत कथा और लाल किताब के बारे में भी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा इस कुंडली देखने वाली एप्लीकेशन की सहायता से आप दैनिक कैलेंडर,राहुकाल, चौघड़िया, दैनिक मुहूर्त, दैनिक पंचांग, शादी का मुहूर्त, हिंदू फेस्टिवल, राशि भविष्य और कुंडली मिलान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Kundli App-Hindi Kundli एप से कुंडली कैसे देखें?

  1.  Kundli App-Hindi Kundli Software का यूज़ करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में Kundli App-Hindi Kundli  टाइप करके सर्च करें।
  2. ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके बाद ग्रीन कलर में दिखाई दे रही install वाली बटन पर क्लिक करें और इसे अपने स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करें और फिर इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  3. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें से आपको कुंडली वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

कुंडली देखने वाला App

इसके बाद आपसे कुछ जानकारियां भरने के लिए कहा जाएगा, जो इस प्रकार होंगी।

• नाम
• लिंग
• जन्म की जानकारी
• जन्म समय
• जन्म का स्थान

4.  सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे “कुंडली देखे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी कुंडली आपके सामने आ जाएगी। यहां पर आप अपनी कुंडली के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति की कुंडली देख सकते हैं, परंतु आपके पास उसकी सारी इनफार्मेशन होनी चाहिए।

जन्म कुंडली बनाने वाला App| 2 मिनट में बनाएं कुंडली 

अगर आपके पास आपके जन्म से संबंधित जानकारी है,तो आप आसानी से कुंडली बनाने वाली एप्लीकेशन की सहायता से अपनी जन्म कुंडली घर बैठे ही बना सकते हैं।नीचे हम आपको जन्म कुंडली बनाने वाली बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं।

Astrosage kundli-Astrology

कुंडली बनाने वाली इस बेस्ट एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसी बात से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को इस कुंडली देखने और बनाने वाली एप्लीकेशन पर कितना ज्यादा भरोसा है।

इस कुंडली देखने और बनाने वाली एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ 11 एमबी की है।इसलिए अगर आपके फोन में स्टोरेज की क्षमता कम है,तब भी यह आपके स्मार्टफोन में आसानी से इंस्टॉल हो जाएगी और आसानी से वर्क करेगी।

इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल और सुहावना है। इसीलिए आप आसानी से इसे ऑपरेट कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन को भी आप ऊपर बताई गई एप्लीकेशन की तरह जानकारी भरकर के इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी या फिर अपने किसी भी दोस्त अथवा किसी भी व्यक्ति की कुंडली को देख सकते हैं और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कुंडली देखने के अलावा भी इस एप्लीकेशन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं, जिसके तहत आप इस एप्लीकेशन की सहायता से एस्ट्रोलॉजर से बात कर सकते हैं‌। वेदिक एस्ट्रोलॉजी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती, मंगल दोष, लाल किताब के उपाय, कालसर्प दोष, दैनिक राशिफल भी प्राप्त कर सकते हैं।

Astrosage kundli-Astrology से कुंडली कैसे बनाएं?

  1.  सबसे पहले इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  2.  इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करें।

kundli banane wala app

3. भाषा का सिलेक्शन करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर कुंडली का ऑप्शन दिखाई देगा,आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

kundli banane wala app

इसके बाद आपको नीचे दी गई जानकारी को भरना है और सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको कुंडली देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी कुंडली बन जाएगी।

• नाम
• लिंग
• जन्म की जानकारी
• जन्म समय
• जन्म का स्थान

FAQ:- कुंडली देखने वाला app

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”Q: अपनी कुंडली देखने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=”Ans: अपनी कुंडली देखने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन की जानकारी हमने आपको ऊपर दी है। ऊपर दी गई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी कुंडली देख सकते हैं और अपने कुंडली के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=” Q: क्या ऊपर दी गई कुंडली एप्लीकेशन को हम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?” answer-1=”Ans: जी हां ऊपर दी गई सभी एप्लीकेशन को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=” Q: क्या ऊपर दी गई कुंडली देखने वाली एप्लीकेशन में कुंडली देखने के लिए हमें कोई चार्ज देना पड़ेगा?” answer-2=”Ans: नहीं आप फ्री में देख सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष 

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद आपको कुंडली देखने वाला app की जानकारी मिल गई होगी, आपके इस लेख के प्रति क्या विचार हैं हमें कमेंट के माध्यम से अवगत जरुर करवाएं!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: