Koo ऐप क्या है? कैसे यूज़ करें? -जो देगा ट्विटर को टक्कर

भारत में ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए एक स्वदेशी ऐप Koo लॉन्च की जा रही है, तो यह Koo App क्या है? Koo कैसे इस्तेमाल करें? और इसे कब लांच किया गया था? पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

koo app kya hai

दोस्तों केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ऐप की चर्चा कर चुके है, उन्होंने इस आत्मनिर्भर ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

· Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App

· 2021 Latest WhatsApp tips & Tricks in Hindi- जान लो काम आयेंगे

हाल ही में ट्विटर और भारतीय सरकार के बीच हुए घमासान की वजह से Koo ऐप खूब चर्चा में आया है। मात्र 2 से 3 दिन में इस ऐप को 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और अभी यह ऐप ट्रेंड में है आइए जानते हैं

आखिर Koo ऐप क्या है?

Koo ट्विटर की तरह एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसे हम हिंदी तमिल  इत्यादि क्षेत्रीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Koo ऐप पर अब तक कई बड़े राजनेता, और बड़ी हस्तियां अपना अकाउंट बना चुकी हैं। ट्विटर की तरह ही koo ऐप में भी किसी मुद्दे पर आप अपने विचार रख सकते हैं, किसी भी व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं।

आपने जिन्हें फॉलो किया है उन्हें आप प्राइवेट मैसेज कर सकते है।

Koo का इस्तेमाल करना आसान है इसका इंटरफ़ेस और Logo बस Twitter से अलग है बाकी आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप इस App के बारे में अधिक जानने के लिए इस विडियो को भी देख सकते हैं ☟

Koo App Download kaise kare?

Android यूजर्स के लिए Koko एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

Koo ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

install Koo

अब आप प्ले स्टोर पर आ जाएंगे, फिर नीचे दिए गए install बटन पर क्लिक करते ही Koo ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।

· बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? मोबाइल से 6 तरीके

· Online Shopping kaise kare? घर बैठे सामान आर्डर करना सीखें

Koko App पर अकाउंट कैसे बनाए?

Koko App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में koo ऐप ओपन करें।

अब अपनी भाषा चुनें।

koo app language

अब यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करना है, और फिर proceed के बटन पर क्लिक करें।

अब इस नंबर पर एक OTP आएगा, जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

फिर उसके बाद स्क्रीन पर profile फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आता है आप skip बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।

अब आपके सामने koo ऐप का Main इंटरफेस सामने आएगा।

Koko App कैसे यूज करें?

आप देख सकते हैं यहां पर भारत के कई बड़े राजनेता जैसे स्मृति ईरानी पीयूष गोयल इत्यादि जैसे बड़े नाम आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

इन स्टार्स को या किसी व्यक्ति को follow करने के लिए आप नीचे दिए गए फॉलो बटन पर क्लिक करें।

इसके अलावा नीचे आपको 5 टैब्स दिए गए हैं।

koo tabs

Koo Feed

Twitter, Facebook की तरह Koo के होम पेज पर आपको उन लोगों की पोस्ट दिखाई देगी जिनको आपने फॉलो किया था।

Hashtag

दूसरा ऑप्शन Hashtag का है, Koo एप में जो ट्रेंडिंग hashtag चल रहे हैं उनकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।

अगर आप भी Koo ऐप में कि गई किसी पोस्ट में हैशटैग यूज करते है तो उस पोस्ट की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Search Bar

Koo ऐप में किसी व्यक्ति या नेता या सेलिब्रिटी को सर्च करने के लिए आप Search Bar में Koo ऐप का नाम एंटर करें। यहां से आप Koo Hashtags को भी सर्च कर सकते हैं।

Inbox

Koo ऐप में आपने जिन लोगों को फॉलो किया है अगर उनसे आप बातचीत करना चाहते हैं तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज और रिसीव मैसेज आपको Inbox में दिखाई देंगे।

Notification

अगर Koo ऐप में आपने किसी को फॉलो किया है या आपको किसी ने फॉलो किया है तो उनकी नई नई पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको इस सेक्शन में दिखाई देगा।

इसके अलावा अंत में आपको ऊपर एक सेटिंग का icon मिलता है जहां से आप ऐप की सेटिंग्स में आवश्यकता पड़ने पर बदलाव कर सकते हैं।

Koo ऐप पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं?

अगर आप Koo ऐप का professionally इस्तेमाल करना चाहते हैं और ट्विटर के स्थान पर इस App को अपने मोबाइल में उपयोग करना चाहते हैं।

तो फिर आपकी Koo ऐप में प्रोफाइल होना जरूरी है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके koo पर प्रोफाइल बना सकते हैं।

अपने मोबाइल में Koo ऐप ओपन करें लेफ्ट साइड में ऊपर कार्नर में आपको profile icon मिलेगा उस पर Tap करें।

फिर edit profile पर Tap करें।

koo app profile kaise banaye

अब Koo profile ready करने के लिए निम्नलिखित जानकारियां यहां दर्ज करें।

• Name:- यहां पर अपना नाम दर्ज करें।
• Handle:- yah एक यूजरनेम की तरह है यहां पर आपको अपना लास्ट नेम एंटर करना है, उसके बाद आपको सही हैंडल का चुनाव करना है।Professional:- आप जिस फील्ड में जॉब या बिजनेस करते हैं अपना पेशा चुने!
• Location:- यहां से ऐप में अपनी लोकेशन ऐड करें।
• Bio:- व्हाट्सएप, फेसबुक की तरह Koo ऐप में आप अपनी प्रोफाइल पर अपने बारे में कुछ शब्द लिखें।
• Date of birth:- यहां अपनी जन्मतिथि डालें।
• Website:- अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका URL डालें!
• Email:- अपनी ईमेल id add करें।

इसके अलावा अंत में आपका मोबाइल नंबर, आप विवाहित हैं या नहीं और जेंडर के साथ-साथ अंत में अपनी क्वालीफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस भी Add कर सकते हैं इतना करते ही आपकी प्रोफाइल रेडी हो जाएगी

और आपको Koo App में कोई भी फॉलो और सर्च कर सकता है।

· 2021 me Logo Banakar Paise kaise kamaye? जानें क्या हैं तरीके

·  internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

Koo App me post/tweet kaise kare?

Facebook, Twitter की तरह ही अगर आप koo ऐप में interesting facts या कोई जानकारी, अपने विचार पोस्ट करना जाते हैं तो स्क्रीन पर ऊपर आपको Post ऑप्शन मिलेगा।

koo app profile options

जिस पर Tap करके आप किसी भी मुद्दे पर जानकारी पोस्ट कर सकते हैं या अपनी राय दे सकते हैं।

साथ ही Koo ऐप की खास बात है कि यहां पर आप Text में पोस्ट करने के अलावा ऑडियो में भी Post कर सकते है।

साथ ही आपको वीडियो का भी ऑप्शन मिलता है, यहां से Video Icon पर क्लिक करके आप लाइव वीडियो रिकॉर्ड करके उसे Koo App में पोस्ट कर सकते हैं।

👋 कुछ पोस्ट आपके लिए 

· Tekken 3 मोबाइल में कैसे Download करें? जानिए आसान तरीका

· Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2021 में पूरी जानकारी

· Ysense se paise kaise kamaye? 2021 me:Payment Proof ke sath

Conclusion

तो साथियों koo App kya hai? कैसे यूज़ करें? अब ये आप भली भाँती जान चुके होंगे अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: