{Top 4} खतौनी देखने वाला Apps| अब अपने मोबाइल में चेक करें खतौनी

अगर आप अपनी भूमि/जमीन से जुड़ी पाने के लिए आप खतौनी देखने वाला Apps की तलाश में हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाले है।

पहले के टाइम में जब किसान को अपने खेत से संबंधित किसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती थी, तब उसे सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था जहां पर घंटों लाइन में लगने के बाद उसका नंबर आता था।

और उसके बाद भी बड़ी मुश्किल से ही उसे अपने खेत से संबंधित खतौनी अथवा कागजात प्राप्त हो पाते थे। परंतु ऑनलाइन जमाने के इस दौर में खतौनी निकालने की सुविधा चालू होने के बाद किसानों को काफी राहत मिली है।

खतौनी निकालने वाला Apps| FREE में करें डाउनलोड और देखें 

आज ऑनलाइन खतौनी निकालने के लिए ऑनलाइन खतौनी एप्लीकेशन भी लांच की गई है जिसका इस्तेमाल करके आप खतौनी चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आप बेस्ट खतौनी देखने वाला Apps के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

1: Bhulekh online: भूलेख

गूगल प्ले स्टोर पर जब आप खतौनी देखने वाली एप्लीकेशन या फिर ऑनलाइन खतौनी निकालने वाली एप्लीकेशन सर्च करेंगे तब सबसे पहले आपको यही एप्लीकेशन दिखाई देंगी।

इस प्रकार हम यह समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन खतौनी चेक करने के लिए या फिर ऑनलाइन खतौनी की जानकारी प्राप्त करने के लिए बेस्ट खतौनी देखने वाली एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है हालांकि जो लोग नए हैं उन्हें शायद ही यह पता हो कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है। नीचे आप पढ़ करके यह जान पाएंगे कि इस एप्लीकेशन की सहायता से ऑनलाइन खतौनी कैसे देखे।

1: खतौनी देखने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।

2: प्ले स्टोर ओपन होने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में Bhulekh का नाम टाइप करें और उसके बाद सर्च करें।फिर आप इस एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

4: इसके बाद हरे कलर में दिखाई दे रही इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर डाउनलोडिंग की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही सेकेंड के अंदर यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी। फिर इसे ओपन करें।

select your state: khatauni dekhne wala app

5: इसके बाद आपको इंडिया के सभी राज्यों के नाम इसमें दिखाई देंगे उन में से आपको उस राज्य का सिलेक्शन करना है जिस राज्य में आप रहते हैं अथवा जिससे राज्य की खतौनी आप देखना चाहते हैं।

6: इसके बाद आपको अपना जनपद,अपनी तहसील और अपने गांव का नाम सिलेक्ट करना है।

tahsil chune

6: इसके बाद आपको टोटल चार प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जो इस प्रकार होंगे।

• खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
• खाता संख्या द्वारा खोजें
• खातेदार के नाम द्वारा खोजें
• नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें

9: आप ऊपर दिए गए जिस तरीके का इस्तेमाल करके खतौनी देखना चाहते हैं उस तरीके पर क्लिक करें और उसके बाद कुछ जरूरी जानकारी भरें और उसके बाद खोजे वाली बटन पर क्लिक करें।

khasara number

10: ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर जमीन से संबंधित जानकारी ओपन हो करके आ जाएगी।

see results

11: इसके बाद उद्धरण देखे वाली बटन पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर खतौनी ओपन हो जाएगी।

2: Bhulekh Online- किसी भी राज्य की खतौनी देखने वाला ऐप

जब आप गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन खतौनी देखने वाली अथवा खसरा देखने वाली एप्लीकेशन सर्च करेंगे तो यह एंड्राइड एप्लीकेशन आपको दूसरे नंबर पर दिखाई देगी,जिसे Saif Hasan नाम के व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है।

और तकरीबन 1,00000 से भी अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए डाउनलोड किया है।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप खसरा, खतौनी, नक्शा देख सकते हैं और अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया के जितने भी राज्य हैं उन सभी राज्यों की खसरा, खतौनी को आप इस एप्लीकेशन में देख सकते हैं।

3: Up bhulekh- Uttar Pradesh-

अगर आप स्पेशल तौर पर उत्तर प्रदेश में जमीन से संबंधित खसरा खतौनी ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको यह एप्लीकेशन अवश्य डाउनलोड करना चाहिए जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

गूगल प्ले स्टोर पर खसरा खतौनी देखने वाली एप्लीकेशन सर्च करने पर यह एप्लीकेशन आपको तीसरे नंबर पर दिखाई देती है। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।

बस आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है और उसके बाद अपने जनपद, तहसील और गांव का सिलेक्शन करना है और एक छोटी सी प्रक्रिया करने पर आपको आसानी से अपनी खतौनी ऑनलाइन दिख जाएगी।

4: Bhulekh online- Land Record and khasra khatauni

यह भी ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने के लिए बहुत ही बढ़िया एंड्राइड एप्लीकेशन मानी जाती है जो आपको गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में प्राप्त हो सकती है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 5,00000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी साइज सिर्फ 5.7 एमबी की है। इसलिए यह आपके फोन में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेगी।

इस एप्लीकेशन से आप खसरा खतौनी तो देख ही सकते हैं, साथ ही जमीन की कैलकुलेशन भी कर सकते हैं, क्योंकि इसके अंदर जमीन कैलकुलेटर मौजूद है।

इस एप्लीकेशन में लोन कैलकुलेटर भी मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप लोन की अमाउंट पर लगने वाले ब्याज की कैलकुलेशन कर सकते हैं, साथ ही आप इस एप्लीकेशन में खेती से संबंधित समाचार भी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ: खतौनी देखने वाला ऐप्स

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=”ऊपर हमने आपको जिन एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह खसरा खतौनी देखने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन मानी जाती हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे ही अपनी जमीन से संबंधित इंफॉर्मेशन पा सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”खसरा खतौनी का काम कहां पर पड़ता है?” answer-1=”जब आप बैंक से कोई लोन लेते हैं तो अक्सर आपको अपनी खेती से संबंधित कागजात को बैंक में दिखाना पड़ता है। इसके अलावा भी अन्य कई कामों में खसरा खतौनी की आवश्यकता पड़ती है।” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने की सर्विस से क्या फायदा हुआ है?” answer-2=” इससे सरकारी ऑफिस में जमीन से संबंधित कागज को प्राप्त करने में लगने वाली भीड़ से निजात मिली है, साथ ही किसानों को भी फायदा हुआ है। ” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष 

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन खतौनी देखने वाला Apps के बारे में जानकारी मिली होगी, अगर इस जानकारी से संतुष्ट हैं सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: