KBC का मालिक कौन है? जानें इस शो के मालिक का सच

KBC यानि कौन बनेगा करोड़पति, के बारे में इंडिया में हर कोई जानता है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि KBC का मालिक कौन है ? शायद हां, लेकिन अधिकतर लोगों को केबीसी के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िऐगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि KBC का मालिक कौन है? पूरी जानकारी

पर केबीसी के मालिक के बारे में बताने से पहले हम आपको एक बार बता दे आखिर केबीसी क्या है ताकि जिन लोगों को के बी सी के बारे में नहीं पता है वह भी इस बारे में जान ले।

KBC क्या है ?

कौन बनेगा करोड़पति एक भारतीय हिंदी टेलीविजन गेम शो है! इस शो में लोग गेम खेलने और उसे जीतने के लिए आते हैं ताकि वो करोड़पति बन सके। कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट इंडियन फिल्म ऐकटर अमिताभ बच्चन है। ये शो सोनी चैनल पर आता है।

इस शो का फॉर्मेट Who Wants to Be a Millionaire? से मैच करता है। इस गेम शो में कंटेस्टेंट से MCQ based general knowledge से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इस गेम शो के सभी सवालों का सही जवाब देकर जो लोग टॉप पर जाते हैं या यूं कहें कि जो लोग इस गेम को जीत जाते हैं उन्हें साथ करो रुपए का इनाम दिया जाता है। क्योंकि इस गेम के आखिरी सवाल की विजय राशि 7 करोड़ है।

इस गेमिंग शो में देश भर से अलग-अलग लोग भाग लेते हैं। इस गेमिंग शो का हिस्सा बनने के लिए लोगों को पहले इसमें खुद को रजिस्टर करना पड़ता है रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अगर इन्हें सिलेक्ट किया जाता है तो फिर इन्हें कौन बनेगा करोड़पति के टीम से फोन पर बातचीत करनी पड़ती है इस बातचीत के दौरान लोगों से टीम तीन सवाल पूछते हैं जिसका जवाब उन्हें कुछ ही सेकंड में देना पड़ता है।

« जानिए 1 दिन में लखपति कैसे बने?

अगर वो फोन पर पूछे गए तीनों सवालों का जवाब सही देते हैं तो उन्हें शो के लिए सिलेक्ट कर दिया जाता है। इस टेस्ट को पास कर लेने के बाद उन्हें लिखित टेस्ट भी देना पड़ता है। और जो लोग इस टेस्ट में पास हो जाते हैं उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने पेश किया जाता है और फिर से उनसे एक सवाल पूछा जाता है। इस सवाल का जवाब जो सबसे पहले देते हैं उन्हें ही बाकी का खेल खेलने का मौका मिलता है।

केबीसी के बारे में तो आपने जान लिया चलिए अब बात करते हैं उस बारे में जो आपके दिमाग में चल रहा है यानी कि KBC का मालिक कौन है ?

KBC का मालिक कौन है ?

कौन बनेगा करोड़पति के मालिक राहुल वर्मा है। राहुल वर्मा ही इसके डायरेक्टर भी हैं। अमिताभ बच्चन महज़ इस शो को रिप्रेजेंट करते है।

भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गेमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन हैं जिसकी वजह से अधिकतर लोगों को लगता है कि अमिताभ बच्चन ही इसके मालिक है लेकिन ऐसा नहीं है।

कौन बनेगा करोड़पति शो की शुरुआत 3 जुलाई 2000 में की गई थी। इस शो को सबसे पहले स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित किया गया था। स्टार प्लस पर यह शो 2000 से लेकर 2003 तक चलाई गई लेकिन फिर इस शो को सोनी चैनल पर दिखाया जाने लगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते हैं लेकिन इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

« Zupee Gold App से पैसे कैसे कमायें?

KBC किस देश का शो है ?

कौन बनेगा करोड़पति ये नाम सुनकर ही हमें लगता है कि ये शो तो हमारे इंडिया का ही शो है लेकिन यह महज आपकी गलतफहमी है क्योंकि ये शो सबसे पहले 4 सितंबर 1988 में इंग्लैंड में शुरू हुई थी और इसका नाम Who Wants to Be a Millionaire था। इस शो के शुरू हो जाने के 2 साल बाद इंडिया में इसी शो को कौन बनेगा करोड़पति के नाम से साल 2000 में शुरू किया गया।

कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

अगर आपको जनरल नॉलेज के अच्छी खासी जानकारी है और आप कौन बनेगा करोड़पति में जाकर अपना लक आजमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे बल्कि आप ₹3 से ही इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। और अगर आप एक जिओ मोबाइल यूजर है तो आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना होगा।

अगर आपको केबीसी का हिस्सा बनना है तो आपको सबसे पहले स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं सवाल का जवाब लिखकर भेजना होगा अगर आपको सवाल का जवाब पता है तो आप 509093 नंबर पर मैसेज करके अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं।

« {सच्चाई } Google का बाप कौन है?

KBC में 1 करोड़ रुपए जीतने वाले को हकीकत में कितने रुपए मिलते हैं?

कौन बनेगा करोड़पति में जो लोग लाखों करोड़ों रुपए जीते हैं उन्हें पूरा का पूरा पैसा नहीं दिया जाता है। जैसे मान लीजिए कि आपने इस शो में एक करोड रुपए जीते हैं तो आपको 1 करोड़ रुपए की राशि नहीं दी जाएगी बल्कि आपको उसमें से टैक्स काटकर बचा हुआ पैसा दिया जाएगा। लोगों को अपने जीते हुए रकम पर 10% टैक्स टीडीएस के नाम पर देना पड़ता है।

कौन बनेगा करोड़पति में पार्टिसिपेट कैसे करें?

कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा आप अपने मोबाइल से भी बन सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर सोनी लाइव ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद आप को कौन बनेगा करोड़पति के लिंक पर क्लिक करना है। कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने के लिए आपको स्क्रीन पर कुछ सवाल दिखाई देंगे तो आप उसका जवाब भर दीजिए और फिर बाकी के पूछे गए जबाबों को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप का रजिस्ट्रेशन केबीसी में हो जाएगा।

« Free में गाडी जीतने वाला गेम

FAQ:KBC

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: केबीसी कौन चलाता है?” answer-0=”Ans: अमिताभ बच्चन ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: केबीसी के मालिक कौन हैं ?” answer-1=”Ans: राहुल वर्मा ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: केबीसी की शुरुआत कब हुई ?” answer-2=”Ans: साल 2000″ image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”Q:केबीसी का हेड ऑफिस कहां है ?” answer-3=”Ans: केबीसी का हेड ऑफिस महाराष्ट्र के मुंबई शहर में है।” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=”Q: केबीसी की टाइमिंग क्या है?” answer-4=”Ans: कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाता है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों आज इस पोस्ट को यहाँ तक पढने के बाद आपको KBC का मालिक कौन है? अच्छी तरह मालुम हो चूका होगा! पोस्ट पसंद आया है तो शेयर कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: