जेठालाल का Whatsapp Number चाहिए? जानें जेठा के बारे में

यदि आप जेठा की कलाकारी के बड़े फैन हैं, और जेठालाल का Whatsapp Number ढूंढ रहे हैं ताकि आप जेठा से पर्सनली बातचीत कर सके, तो यहां हम आपको जेठा से संपर्क करने की जानकारी लेकर आए हैं

दोस्तों फिल्मी दुनिया में यूं तो आपने कई बड़े चेहरे देखे होंगे जिन्होंने आपको खूब हंसाया होगा।

लेकिन साल 2008 से लगातार एकदम family friendly कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन Tv शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो करता” आ रहा है।

वाकई ऐसे शो में काम करने वाले कलाकारों पर हमें गर्व होता है, अतः आज हम बात करेंगे जेठा लाल उर्फ दिलीप जोशी की

दिलीप जोशी का शुरुवाती करियर

26 मई के दिन गांधी जी के ही निवास स्थान Porbandar में जन्मे दिलीप जोशी बचपन से ही नटखट मिजाज के हंसमुख व्यक्ति थे।

स्कूली जीवन में पहली बार उन्हें एक प्ले करने का मौका दिया, मात्र 12 वर्ष की आयु में इस होनहार इंसान को एक्टिंग करने का मौका मिला। और एक्टिंग से हुए इस प्यार की बदौलत उन्होंने उसी उम्र में मन ही मन आगे चलकर एक्टिंग को अपना कैरियर बनाने का ठान लिया।

पढ़ाई से दिलीप को कुछ खास लगाव न था, लेकिन शुरुवात में घरवालों का प्रेशर था कि पढ़ाई तो पूरी करनी ही है, तो स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद जब वे कॉलेज में आए तो वह अक्सर कॉलेज से छुट्टी लेकर सीधा एक्टिंग सीखने के लिए चले जाते।

जिसका परिणाम यह हुआ कि उस साल की परीक्षा में दिलीप फेल हो गए। अब घर वालों ने उनके इंटरेस्ट को देखते हुए ग्रेजुएशन पूरी करने के बजाय अपने passion को ही फॉलो करने के लिए सपोर्ट किया।

उसके बाद दिलीप जोशी सपनों के शहर मुंबई चले गए और अन्य एक्टर्स की तरह ही वहा अपने टैलेंट की शुरुआत छोटे-मोटे टीवी सीरियल और गुजराती फिल्मों से उन्होनें कि।

लेकिन समय बदलने के साथ उन्हें Bollywood की blockbuster फिल्में जैसे मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे थे।

लेकिन इसके बावजूद भी वे लगातार काम न मिलने की वजह से परेशान थे और जगह-जगह ऑडिशन देते रहते थे।

दिलीप ने कभी हार नहीं मानी उन्होंने टीवी सीरियल की दुनिया मैं पैर जमाने की सोची और कई सीरियल में काम किया लेकिन अब तक उन्हें वह हासिल नहीं हुआ था जिसके वे हकदार थे।

दिलीप जोशी से जेठालाल बनने की कहानी?

साल 2008 में टीवी की दुनिया में आया तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जिसके निर्माता असित कुमार मोदी थे। उन्होंने इस नाटक को हास्य भरा बनाने के लिए अपने दोस्त दिलीप जोशी को याद किया जो उस समय काम न मिलने की वजह से घर पर ही थे।

jethalal movie maine pyar kiya

उन्होंने उन्हें इस सीरियल में चंपकलाल का ऑफर दिया गया लेकिन उन्होंने जेठालाल बनने को कहा।

ऑडिशन देते ही असित जी को जेठालाल के तौर पर दिलीप जोशी का यह अंदाज बेहद पसंद आया और उन्हें इस किरदार के लिए उन्हें हामी भर दी।

और टैलेंट के धनी जेठा का यह अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आया और मात्र 2 सालों में यह टीवी सीरियल भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल बन गया।

तब से लगातार इस छोटे पर्दे पर दिलीप जोशी लगातार काम कर रहे हैं, और अपनी शानदार एक्टिंग से पूरे परिवार को हंसा रहे है।

बता दें उन्हें अपने सराहनीय कार्य के लिए लगातार 10 साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

जेठा लाल फैमिली

पर्दे की दुनिया में जहां जेठालाल की फैमिली दुनिया की लगती है, वहीं हकीकत में उनकी पर्सनल लाइफ में उनकी रियल पत्नी का नाम जयमाला जोशी हैं।

उनकी एक बेटी और एक बेटा है, अक्सर किसी फंक्शन अवार्ड में इस पूरी फैमिली को देखा जाता है, जेठालाल निजी जिंदगी में भी एक खुशमिजाज इंसान हैं जिन्हें कारों का बहुत शौक है उनकी पसंदीदा गाड़ियों में ऑडी कार गिनी जाती है।

 जेठालाल का Whatsapp Number

अब आप में से कहीं दर्शक उनसे संपर्क साधने के लिए इस लेख को पढ़ रहे होंगे।

पर आपकी जानकारी के लिए सच्चाई बता दें कोई भी बड़ी सेलिब्रिटी का व्हाट्सएप नंबर पाना इतना आसान नहीं है। क्योंकि अगर वे अपना निजी नंबर खुलेआम जारी कर देते तो लाखों लोगों के उन्हें फोन आ सा सकते हैं।

जिससे वे अपने अन्य काम को नहीं कर सकते। अतः व्हाट्सएप तो नहीं लेकिन फिर भी आप फेसबुक, इंस्टा पर उनसे सोशल मीडिया के जरिए जरूर कनेक्टेड सकते हैं

Contact Details Status
Jetha lal Office Phone Number Not Available
Dilip Joshi Manager Phone Number Not Available
Dilip Joshi Current Location Room No. 6, Thakur Charan Dham, Andheri East, Mumbai, Maharashtra, India
Dilip Joshi Contact Phone Number: Not Available
Dilip Joshi Residence House Address: Not Available
Dilip Joshi Contact Email Id Not Available
Dilip Joshi Website Not Available

 

जेठा लाल अनसुने तथ्य

⚡️ वर्तमान में जेठा अपने 1 episode के लिए लगभग ₹1.5,00000 चार्ज करते हैं जो कि इस शो में सबसे ज्यादा है।

⚡️ चंपकलाल भले ही टीवी सीरियल में उम्र में ज्यादा दिखाई देते हो, लेकिन उनकी उम्र वास्तव में दिलीप जोशी से 4 साल छोटी है।

⚡️ सोनी सब पर आने वाले इसी टीवी सीरियल से पहले वह f.i.r. में भी काम कर चुके थे, जिसमें उन्हें इक्का-दुक्का रोल मिलते थे।

⚡️ तारक मेहता उल्टा चश्मा से पहले जेठालाल ने लगभग 25 साल गुजराती थिएटर में काम किया था उनका आखिरी सीरियल क्षेत्रीय भाषा में दया भाई दो धया था।

Contact Details Status
Jetha lal Office Phone Number Not Available
Dilip Joshi Manager Phone Number Not Available
Dilip Joshi Current Location Room No. 6, Thakur Charan Dham, Andheri East, Mumbai, Maharashtra, India
Dilip Joshi Contact Phone Number: Not Available
Dilip Joshi Residence House Address: Not Available
Dilip Joshi Contact Email Id Not Available
Dilip Joshi Website Not Available

 

« ABP news Whatsapp Number

« Media Whatsapp Number

अंतिम शब्द 

साथियों जेठा का व्हाट्सएप नंबर अब आप जान चुके हैं अगर यह पोस्ट आपको जरा भी पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: