{Top 5} जल्दी चार्ज करने वाला ऐप| 15 मिनट में चार्ज होगा फोन

अगर आप अपनी फोन की बैटरी के जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से परेशान हैं और आप कुछ बेस्ट जल्दी चार्ज करने वाला ऐप की तलाश में है जो आपकी फोन को जल्दी से सुरक्षित चार्ज कर सके, तो इस पोस्ट में हम आपको बैटरी बैकअप बढ़ाने वाली Apps के बारे में बतायेंगे।

समय कीमती है, और इसे बचाने के लिए आज के लेटेस्ट Smartphones में कंपनियां फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही है, लेकिन हर किसी के मोबाइल में यह फैसिलिटी नहीं होती, ऐसे में कुछ ऐसे तरीके जरूर है जिनका उपयोग करके अपने फोन की चार्जिंग स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।

Top 5 जल्दी चार्ज करने वाला ऐप| आज ही डाउनलोड करें 

दोस्तों नीचे दी गई लिस्ट में मौजूद सारे Apps को यूजर्स की Ratings, रिव्यूज और पर्सनल टेस्टिंग के आधार पर लिस्ट किया गया है आप इनमें से किसी भी ऐप को ट्राई कर सकते हैं, सभी आपको प्लेस्टोर में मुफ्त में मिल जाएंगे।

App Ratings Downloads Size
Super Charging pro 4.5 1M+ 6.7MB
Charge Battery Fast 4.3 1M+ 9.8MB
Charge master plus 4.6 100k+ 7.3MB
Fast Charger 4.2 10M+ 6.7MB
Charge Battery fast 4.6 `100k+ 7.2MB

#1. Super Charging Pro

अपने कीपैड फोन के बैटरी बैकअप को increase करने में और उसकी चार्जिंग स्पीड को पढ़ाने के लिए यह प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है, जिसे काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हुई है और इसके 1M+ डाउनलोड्स भी है, एप इनस्टॉल करने के बाद जब आप इस ऐप के जरिए फोन को चार्ज करते हैं।

Super Charging Pro

तो यह फोन की सभी फीचर्स को Off कर देता है, जिससे मोबाइल कम समय में तेजी से चार्ज होने लगता है अगर आपने अब तक इस जल्दी चार्ज करने वाला ऐप को इंस्टॉल नहीं किया है तो फिर आज ही आपको इसको एक बार जरूर इंस्टॉल करना चाहिए।

#2. Charge battery fast Charging

नाम से ही प्रतीत होता है यह ऐप क्यों बनाया है? अब तक एक लाख से अधिक बार इस ऐप को प्ले स्टोर पर लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। दरअसल इस ऐप को जब आप इंस्टॉल करते हैं तो यह आपको कई सारी सुविधाएं जैसे फोन के फुल चार्ज होने पर आपको रिमाइंडर देता है।

Charge battery fast charging

स्क्रीन के off होने पर बैकग्राउंड में चल रही Apps को रोकता है, साथ ही Junk File, cache इत्यादि को क्लियर करके आपके फोन को बूस्ट करता है तो इस प्रकार यह एक All in one एप्लीकेशन है जो आपके बैटरी की चार्जिंग स्पीड को तो बढ़ाती ही है साथ में आपके बैटरी का भी ख्याल रखती है।

#3. Charge master plus

जैसे ही आप अपने फोन से चार्जर को कनेक्ट करते हैं, ऑटोमेटिकली यह एप्लीकेशन काम करना शुरु कर देती है और आपके फोन के बैकग्राउंड में चल रही अनगिनत और बिना मतलब कि सभी ऐप्स को Stop करता है।

charge master plus

जो एप्स बैकग्राउंड में अधिक बैटरी खर्च करते हैं और इनसे फोन को load पड़ता है, उन्हें हटाकर यह App फोन को कूल डाउन करता है। इस प्रकार यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिसको अच्छी-खासी रेटिंग्स, कमेंट्स और Downloads प्ले स्टोर पर मिल चुके हैं, तो एक बार आपको यह फ्री App जरूर देखना चाहिए।

#4. Fast charger

मोबाइल में वाईफाई, ब्लूटूथ, इंटरनेट इत्यादि फीचर्स से जहाँ हम दुनिया से जुड़े रहते हैं, फाइल्स को एक दूसरे तक ट्रांसफर करते हैं वहीं कई बार इनकी वजह से बैटरी जल्दी खर्च होती है।

fast charger

तो एक ऐप है जो एक click में इन सारे फीचर्स को ऑफ करता है, चार्जिंग के टाइम पर फोन की चार्जिंग percentage को स्क्रीन पर दिखाता है, आपके फोन की बैटरी को प्रोटेक्ट करता है। इस तरह 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स के साथ यह एप्लीकेशन यूज़र्स को बहुत पसंद आई है तो आपको भी एक बार इसको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।

#5. Charge battery fast 

अगर आप अपने फोन के देर में चार्ज होने की समस्या से परेशान हैं तो एक एप्लीकेशन आपको फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जो आपके फोन को quickly चार्ज करने और फोन में अनावश्यक चीजों को रोकने में मदद करेगी।

charge battery fast

इस App को कुछ इस कदर बनाया गया है जिससे बैटरी बैकअप इनक्रीस हो और फोन में वह तमाम चीजें जिनसे बैटरी जल्दी low होती है उनको आसानी से दूर किया जा सके। तो फिर अगर आप इस साल की कुछ बेस्ट चार्जिंग apps की तलाश में है तो यह ऐप हम आपको Recommend करना चाहेंगे।

« {Top 3} Question का Answer देने वाला App

क्या जल्दी चार्ज करने वाला Apps इस्तेमाल करना सेफ है?

दोस्तों भले Play Store पर हमें गूगल प्ले द्वारा वेरीफाइड एप्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलती हैं लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं इन एप्स को जब आप इंस्टॉल करते हैं तो आपका डाटा और फोन की सारी परमिशन इन apps के पास होती है तो संभव है आपका महत्वपूर्ण डाटा भी इनके पास स्टोर रहे।

अतः हमारी राय में आप केवल सेफ एंड ट्रस्टेड Apps का इस्तेमाल करें, और अगर आपको संदेह है किसी एप्लीकेशन पर तो उसे इंस्टॉल ना करें क्योंकि आप बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए कुछ safe तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें? Freefire BGMI की लाइव स्ट्रीमिंग करें

फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स-

तो साथियों हमने अब तक कुछ बेस्ट चार्जिंग एप्स के बारे में जाना, पर अगर आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किये उसे जल्दी से चार्ज करना चाहते हैं तो नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनको आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

  • चार्जिंग के दौरान मोबाइल में इंटरनेट, वाईफाई ऑफ करें। quick चार्जिंग के लिए मोबाइल में एयरप्लेन मोड अवश्य on करें।
  • चार्जिंग के दौरान बैकग्राउंड में चलने वाली तमाम एप्स को बंद कर दें, इससे फोन में एप्स load नहीं होंगे और चार्जिंग टाइम कम होगा।
  • चार्जिंग गति को बढ़ाने के लिए आप संभव हो तो मोबाइल को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं।
  • जहां पर मोबाइल में नेटवर्क की समस्या हो वहां पर 4G के स्थान पर 2G 3G आप्शन सेलेक्ट कीजिये या फिर नेटवर्क को ऑफ कर लीजिए, बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। जरूरत ना होने पर मोबाइल में लोकेशन, डाटा, हॉटस्पॉट जैसे ऑप्शन को डिसेबल कर लें।

« Play Store में सबसे अच्छा गेम कौन सा है? 

अंतिम शब्द 

तो साथियों यह बस कुछ सिंपल टिप्स हैं, जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप जल्दी से अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे। हमें आशा है जल्दी चार्ज करने वाला ऐप की जानकारी आपको पसंद आई होगी। और आप इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: