internet se Doller $ Kaise kamaye? पूरी जानकारी

यदि आप इंटरनेट से डॉलर कमाना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आप ऑनलाइन Earning करना चाहते हैं, तो यहां हम internet se Doller $ Kaise kamaye? में आपको कुछ शानदार तरीके बताने वाले हैं।

जैसा कि आप जानते होंगे भारत में डॉलर की कीमत रुपए से कहीं ज्यादा है। $1 वर्तमान में लगभग 73 रुपए है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं अगर आप डॉलर में Earning करते हैं तो काफी रुपए कमाए जा सकते है।

हम HindimeAao Blog में अक्सर ऑनलाइन पैसे कमाने से रिलेटेड tips & Tricks आपके साथ शेयर करते हैं। और आज की यह पोस्ट आपको ऑनलाइन Earning करने में बेहद Helpfull साबित हो सकती है।

डॉलर में पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें:-

डालर से Earning के लिए जरूरी है कि आप किसी ऐसे इंटरनेशनल प्लेटफार्म से जुड़े, जिसे इंडिया के अलावा अन्य Countries के लोग इस्तेमाल करते हैं।

Example के लिए Google ऐडसेंस

इसके साथ ही अगर आप केवल डॉलर में Earning करना चाहते हैं तो आपके पास इंटरनेशनल पेमेंट लेने के लिए एक Account होना चाहिए जैसे Paypal अकाउंट

क्योंकि अगर आप इंडिया में रहकर Canada, Australia जैसे countries में किसी के साथ काम करते हैं। तो वे आपको पेमेंट आपके बैंक में नहीं बल्कि Paypal अकाउंट से भेजते हैं।

आइए जानते हैं कौन से हैं से वे तरीके जिनसे आप $ में Earning कर सकते हैं।

इन्टरनेट से डॉलर कमाने का तरीका – बेस्ट तरीके 

YouTube se doller me paise kamaye

शायद आप जानते होंगे की YouTube online पैसा कमाने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है। जी हां यह बात सच है और आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर डॉलर में Earning कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद जब आप उसमें बढ़िया वीडियोस अपलोड करते हैं और आपके चैनल पर 4,000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 Subscriber आ जाते हैं। तो उसके बाद आप अपने चैनल में Ads से पैसे कमाने के लिए मोनेटाइजेशन के लिए Apply कर सकते हैं।

अगर आपका चैनल यूट्यूब के सभी नियम शर्तों का पालन करता है तो आपकी वीडियो पर Ads show होते हैं! जिन पर अगर कोई यूजर क्लिक करता है तो उससे आपकी अर्निंग होती है।

इस तरह जब आप की टोटल पेमेंट $100 हो जाती है तो यूट्यूब आपको आपके बैंक अकाउंट में यह पैसा ट्रांसफर कर देता है। जिसके लिए Paypal अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं अगर आप ऑनलाइन Earning करना चाहते हैं तो हम आपको internet से doller कमाने के लिए यूट्यूब चैनल बनाने को सजेस्ट करेंगे!

Blogging se doller me kamaye

अगर आपको लिखने का शौक है और किसी खास टॉपिक/फील्ड में आपको नॉलेज है तो आप उस टॉपिक पर अपना एक ब्लॉग बना सकते है। Blog से पैसा कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक लोग आने चाहिए।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होता है तो आप इससे डायरेक्ट तो पैसे नहीं कमा सकते! लेकिन आपके पास पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जैसे कि आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग में Ads चला सकते हैं।

साथ ही affiliate marketing कर सकते हैं, और भी कई तरीके और यहां हमने वे सारे तरीके बताएं है।

« जानिए Blogging से पैसे कैसे कमाएं? 2021 में Step By Step

«  New Blog kis Topic par Banaye? – 30+ Blog topic ideas in 2021

लेकिन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा Blogs में Ads इस्तेमाल किए जाते हैं और उससे लोग अच्छी Earning भी करते हैं। बता दें जब आपके Blog की Earning $100 हो जाती है तो गूगल ऐडसेंस आपके खाते में पैसा भेज देता है।

फोटो बेच कर डॉलर कमाए

फोटो बेच कर online earning की जा सकती है अगर आपके पास हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करने की क्षमता है और एक अच्छा कैमरा है।

तो कई ऐसी वेबसाइट है जैसे alamy, shutterstock जहां पर आप फोटोस सेल कर पाएंगे।

Shutterstock se paise kaise kamaye? Alamy se paise Kaise kamaye? हम आपको पहले ही detail से बता चुके हैं यह दोनों ही वेबसाइट आपको डॉलर में पैसा Pay करती हैं।

नीचे कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स की लिस्ट दी गई है।

  • Shutterstock
  • Fotolia
  • IStockPhoto
  • Photobucket

इन सभी साइट्स में फोटो sell करने के लिए आपको यहां पर एक अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद आपको फोटोज अपलोड करनी होती है, फिर आपकी फोटोस को वेरीफाई किया जाता है।

जिसके बाद आपकी फोटो इन साइट्स पर Show होती हैं। और जब भी कोई यूजर इन फोटोस को डाउनलोड करता है तो आपको Per डाउनलोड के हिसाब से पैसा साइट् द्वारा दिया जाता है

एफिलिएट मार्केटिंग कर डॉलर में पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को या services को बेचकर पैसा कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता होती है।

Affiliate Marketing

•एक एफिलिएट प्रोग्राम
•Affiliate account
•और प्रोडक्ट

सबसे पहले आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम choose करना होता है जैसे कि Amazon का एक Affiliate प्रोग्राम है जिसे आप ज्वाइन करते हैं तो उससे आप पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको वहां एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है, फिर आपको एक प्रोडक्ट ढूंढना पड़ता है जिसको आप प्रमोट करना चाहते हैं और फिर उस product का affiliate link बनाना होता है।

अब आप इस लिंक को blog/ website YouTube channel, Facebook, WhatsApp इत्यादि जहां पर भी शेयर करते हैं।

आपके लिंक पर क्लिक करके कोई उस सामान को खरीदना है तो आपको उस खरीदे गए सामान पर कुछ % कमीशन मिलता है।

अगर आपको डॉलर में अच्छी कमाई करनी है तो आपको किसी बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ढूंढना होगा। जहां आपको कमीशन ज्यादा मिल सके।

आप Amazon Affiliate से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Micro job sites से डॉलर कमाएं

ऐसी साइट्स जिनमें आप छोटे-छोटे काम करके पैसे कमा सकते हैं उन्हें Micro Job sites कहा जाता है।

दरअसल कई सारी कंपनियों में कुछ टास्क करने होते हैं। लेकिन इसके लिए वे किसी व्यक्ति को फुल टाइम जॉब नहीं दे सकते और माइक्रो जॉब साइट्स में ऐसे लोग आसानी से मिल जाते हैं जो उनके काम को जल्दी करके दे सके, जिसके बदले में कंपनी उन्हें पैसा देते है।

नीचे कुछ बेस्ट इंटरनेशनल माइक्रो जॉब साइट्स की लिस्ट दी गई है।

इन साइट्स में काम करने से पहले बता दें, आपका Paypal अकाउंट होना फायदेमंद रहेगा। क्योंकि अधिकतर पेमेंट Paypal से ही की जाती है

Popular micro job sites

  • Amazon Mechanical Turk (Mturk)
  • Clickworker
  • crowdsource (oneSpace)
  • Rapidworkers

«  टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? घर बैठे टाइपिंग करके कमाए पैसे

फ्रीलांसिंग साइट देती है डॉलर में पैसा

आपको चाहे कोई भी काम आता हो आप App डिवेलप कर सकते हैं या वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं या फिर आर्टिकल लिख सकते हैं या वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं चाहे काम कोई भी हो!

अगर आप काम की तलाश है तो फ्रीलांसिंग साइट्स आपको वह काम देने में मदद करेगी और instantly आपके काम के बदले आपको पैसे मिलेंगे

कई ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिनकी लिस्ट आपको नीचे दी गई है। इनमें पहले आपको एक अकाउंट बनाना होता है फिर आपके पास जो Skill है उसे यहां पर select करना होता है।

और अब जैसे ही किसी कंपनी, बिजनेस को आपके कार्य की जरूरत होगी तो आप काम करके पैसे कमा सकते है। ध्यान रहें अधिकतर फ्रीलांसिंग साइट्स में पेमेंट Paypal से ही की जाती है।

«  Ysense se paise kaise kamaye? 2021 me:Payment Proof ke sath

«  Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

Top freelancing sites

ऑनलाइन सर्वे करके $ कमाए

इंटरनेट पर कुछ ऐसी भी साइट हैं जहां पर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सर्वे में भाग लेकर पैसे कमाए सकते हैं। इनमें Earning Doller में होती है।

बस आपको इन साइट्स में पूछे गए सवालों के सही सही जवाब देने होते हैं! या अपना फीडबैक, ओपिनियन उनके साथ शेयर करना होता है।

इस काम के लिए आपके पास थोड़ी अच्छी इंग्लिश नॉलेज होनी चाहिए। सर्वे साइट्स पर आप जितने ज्यादा सर्वे पूरा करते हैं उतनी Earning आप कर पाते हैं, नीचे कुछ पॉपुलर सर्वे साइट्स के नाम दिए गए है

Popular Survey sites 

  • Swagbucks
  • Toluna
  • Branded Surveys
  • Life Points

आपके काम की पोस्ट

«  Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? 2021 me

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof


Conclusion

तो मित्र internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? अब आप शायद जान गए होंगे! अगर आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई है तो व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर करें ताकि आगे हम Hindimeaao पर आपके लिए ऐसी ही काम कि पोस्ट लाते रहें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: