Instagram Reels se Paise Kamaye? – 4 बढ़िया तरीके

आज इस पोस्ट में चर्चा होने जो रही है instagram द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए Reels feature की, इंस्टाग्राम Reels में खास क्या है? और Instagram Reels se Paise Kamaye? पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

instagram Reels क्या है?

Reels इंस्टाग्राम का एक अधिकारिक वीडियो फीचर है, जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर 15 से 30 सेकंड की मजेदार वीडियोस देखने के साथ-साथ video बनाकर अपलोड भी कर सकते हैं।

वर्तमान में यह फीचर भारत समेत दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट होना चाहिए।

instagram Reels उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। जो Tiktok पर videos upload करते हैं, आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी करते हैं।

Instagram को आप अपने Android और iphone दोनों devices में use कर सकते हैं, चलिए जानते हैं

इसमें क्या है खास? features of reels in Hindi

• बैकग्राउंड म्यूजिक सेट करें

Reels पर आप अपनी बनाई गई वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक Add कर सकते हैं।

•. खुद का ऑडियो लगाएं!

अगर आपने खुद का कोई म्यूजिक बनाया हुआ है, तो Reels की मदद से आप उस म्यूजिक को अपनी वीडियो में ऐड कर सकते है।

• video speed adjust करें।

आप अपनी मर्जी के मुताबिक वीडियो स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं या slow motion में वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

• वीडियो अलाइन करें

आप एक साथ 2 clips को अपनी वीडियो में Add करके Smoothly ट्रांजिशन ऐड कर सकते हैं।

• ड्राफ्ट में सेव करें

वीडियो को पब्लिश करने से पहले आप Reels को Draftbox में Save कर सकते हैं और मन मुताबिक Changes कर सकते हैं।

• हैशटैग इस्तेमाल करें।

आप अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने उसे वायरल करने के लिए अपनी वीडियो अपलोड करते समय Hashtags का प्रयोग कर सकते है।

« Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

आप इंस्टाग्राम Reels से डायरेक्टली पैसा नहीं कमा सकते। आप एक YouTube channel और blog की तरह Instagram से Ads के ज़रिए Earning नहीं कर सकते।

लेकिन कुछ तरीके हैं जिनसे इंस्टाग्राम पर कई लोग लाखों रुपए कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं, उन तरीकों को अपनाने के लिए आपको यह काम करने होंगे।

1.इंस्टाग्राम पर मजेदार Reels बनाए& अपलोड करें।
2. अधिक से अधिक लाइक्स और views प्राप्त करें
3. और पैसे कमाएं

Instagram Reels se paise kaise kamaye?

अगर आपके इंस्टाग्राम रील्स की हर वीडियो में अच्छे खासे Views आते हैं। और आपके reels पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो ऐसी स्थिति में कई सारी कंपनियां और Businesses आपसे कांटेक्ट करते हैं और आपके पास पैसे कमाने के कई तरीके होते है।

#1. Affiliate Marketing करें। 

Affiliate मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन व्यवसाय है, जिसमें आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसा कमा सकते है।

अगर आप Reels पर वीडियो बनाते हैं, और वीडियो के दौरान आपने कोई टी-शर्ट जूता पहना है, तो आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके Earning कर सकते हैं।

Reels पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?

सबसे पहले आप किसी Affiliate प्रोग्राम जैसे Amazon Associate को ज्वाइन करें।

अब कोई भी एक प्रोडक्ट चुनें, जिसे प्रमोट करना चाहते है।

फिर प्रोडक्ट का affiliate link बनाएं।

और वीडियो अपलोड करते समय एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को textbox में या कॉमेंट बॉक्स में URL के तौर पर Add करें। और पैसे कमाए।

#2. अपने सोशल प्लेटफॉर्म को प्रमोट करें!

अगर आपकी वीडियोस को लोग खूब पसंद करते हैं, तो संभव है वह आपको अन्य सोशल प्लेटफॉर्म जैसे आपके यूट्यूब चैनल पर भी आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे।

तो आप Reels पर अपने Youtube चैनल के बारे में बता कर या फिर FB, insta, account के बारे में बताकर वहां भी अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। इस तरह आप दूसरे प्लेटफार्म से भी पैसा कमा सकते हैं।

« internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

#3 Influencer बने और पैसे कमाए?

आजकल influencer किसी कंपनी के प्रोडक्ट& सर्विस को प्रमोट करके काफी अच्छी अर्निंग करते है। आजकल कई सारे यूजर्स जो इंस्टाग्राम Reels पर काफी पॉपुलर है उन्हें कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए कहती हैं।

जिसके लिए वे काफी अच्छा पैसा भी उन्हें पे करती हैं तो अगर आप वाकई insta reels पर शानदार शॉर्ट वीडियोस बनाते हैं और आपकी वीडियो में लाइक्स भी अच्छे आते है। तो आपको यह मौका भी मिल सकता है।

#4. Sell your own product

अगर आपने कोई प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी शुरू की है, या आप एक ई-कॉमर्स वेबसाइट या शोपिफाई स्टोर के जरिए प्रोडक्ट सेल कर रहे है।

तो आप अपने Reels वीडियो में अपने दर्शकों को ग्राहकों में तब्दील कर सकते हैं।

अपने प्रोडक्ट को Reels वीडियो में दिखा कर के लोगों को अपने प्रोडक्ट चेक आउट करने के लिए कह सकते हैं। प्रोडक्ट पसंद आएंगे तो वे जरूर buy करेंगे।

तो यह हैं 4 तरीके, इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने के अब यह जानना जरूरी हो जाता है कैसे आप अपने इंस्टाग्राम reels व्यूज को बढ़ा सकते हैं। क्योंकि वीडियो Reels में Views नहीं आएंगे तो पैसे कमाने में आपको दिक्कत आएगी।

Janiye Mx TakaTak App se Paise kaise Kamaye? 5 Tarike Kamane ke

Moj se Paise kaise Kamaye? 5 तरीके मोज पर विडियो बनाकर कमाने के


इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कितने Views होने चाहिए?

अमूमन यदि आपके इंस्टाग्राम Reels में 50,000 कम से कम Views आते हैं और आपको अच्छा इंगेजमेंट रेट मिलता है।

ऐसे में आपको ब्रांड, कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए Contact करती हैं, हालांकि इंस्टाग्राम पर Views आने की संख्या निश्चित नहीं होती अतः यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कितने Views पर पैसा मिलता है

Does Instagram pay money?

इंस्टाग्राम कंपनी आपको सीधे तौर पर पैसा नहीं देती है? लेकिन बतौर Affiliate Marketer आप इंस्टाग्राम पर As a influencer पैसे कमा सकते हैं। कई सारी कंपनीज अपने ब्रांड, प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए Influencer को हायर करती है, और आपको प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए अच्छा पैसा भी pay करती हैं।

Who is the highest paid Instagrammer?

इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक पैसा कमाने वाले स्टार सेलिब्रिटी में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर है। आंकड़ों के मुताबिक रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक Post करने का 1.6 डॉलर मिलियन पैसा चार्ज करते है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे सिर्फ इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमाते होंगे।

इसके अलावा इस लिस्ट में अन्य विदेशी स्टार्स शामिल हैं, भारत में इंडियन क्रिकेट स्टार विराट कोहली Highest Paid एक्टर की लिस्ट में आते हैं।

insta reels se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स वाला कितना पैसा कमाता है?

इंस्टाग्राम पर होने वाली कमाई फॉलोअर्स और इंगेजमेंट पर निर्धारित होती है। अगर आप पर ऑडियंस ट्रस्ट करती है तो आप 10,000 फॉलोअर्स पर भी अच्छा कमा सकते है। आप affiliate मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप जैसे कई अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर insta से कमाई कर सकते हैं।

Insta Reels पर Views कैसे बढ़ाएं? कुछ ख़ास Tips

Create interesting videos

Insta Reels पर आप किसी भी टाइप की वीडियोस बना सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर आप किसी मुद्दे पर अपनी आवाज उठा सकते हैं या फनी कॉमेडी बना सकते हैं, लोगों को कुछ सिखा सकते हैं।

तो आप जिस भी कैटेगरी की वीडियो बनाएं उस पर ऐसा कॉन्टेंट बनाएं जो कि बिल्कुल हटके हो और लोग उसे देखना पसंद करें।

Use reels features

वीडियो बनाने के बाद उसे अच्छे से एडिट करना जरूरी है ताकि जब वीडियो अपलोड हो जाए तो लोग उसे देखना पसंद करें। reels पर अच्छे views पाने के लिए आप अच्छा background music& filters का इस्तेमाल करें।

edit video in insta reels

Share them

reels पर यदि आपने वीडियो अपलोड कर दी है तो आपको share to reels in explore का ऑप्शन नजर आता है। जिस पर क्लिक करके यह विडियो अन्य यूजर्स की story या Feed में आ सकती है जिससे आप उन लोगों तक भी पहुंच सकते हैं, जिन तक आप पहले कभी ना पहुंचे हो।

insta reels share

तो ज्यादा से ज्यादा Likes आने के लिए जरूरी है कि आप अपनी Reels शेयर करें, और इस काम में यह फीचर इंस्टाग्राम का आपकी बेहद मदद करेगा।

Be consistent

आपने यदि Reels पर कुछ ही वीडियो अपलोड की है, और अच्छे Views नहीं आ रहे वीडियो पर Views नहीं आ रहे है।

तो जरूरी है कि आप अपनी मेहनत में कमी ना लाएं। और रेगुलर अच्छी-अच्छी वीडियो अपलोड करें, अगर आपका Content वाकई बढ़िया होगा। तो एक न एक दिन जरूर उस पर अच्छे Views आएंगे और
आप अच्छी कमाई भी कर पाएंगे।

🖐 यह पोस्ट पढ़ें:-

Snack App se Paise kaise kamaye? 2021 ke Tarike

Josh App se Paise kaise kamaye? जोश App से पैसे कमाने की पूरी जानकारी

Conclusion

इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद है Instagram Reels se Paise Kamaye? अब आप भी जान चुके होंगे। अगर आपका इंस्टाग्राम रील्स पर लिखे गए इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताएं। और हां अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: