instagram पर लाइक बढ़ाने वाला App | New Apps to increase likes

इंस्टाग्राम पर दो चीजों के लिए लोग पागल रहते हैं। पहला खुद के अकाउंट का अधिक से अधिक Followers होना और दूसरा ज्यादा से ज्यादा अपनी फोटो पर Likes पाना। नीचे हम आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जो इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाली बेस्ट एप्लीकेशन मानी जाती है। instagram पर लाइक बढ़ाने वाला App का यूज करके आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक इनक्रीस कर सकते हैं।

instagram पर लाइक बढ़ाने वाला App

इंस्टाग्राम इतना ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन वर्तमान के समय में बन चुका है कि कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल एक ना एक बार अवश्य करना चाहता है। इंस्टाग्राम पर आपको लगभग दुनिया के तमाम सेलिब्रिटी के पर्सनल अकाउंट देखने को मिलते हैं, जहां पर आप उनकी लेटेस्ट फोटो देख सकते हैं और वह वर्तमान में क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं‌। इंस्टाग्राम में लाइक और फोलोवर का खेल सबसे ज्यादा होता है। तो आइए जानते हैं Best Instagram Like Increase App कौन सी है।

1: Like4Like – Free Likes

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए यह बेस्ट लाइक increasing एप्लीकेशन मानी जाती है।अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक इनक्रीस कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।गूगल प्ले स्टोर पर दुनिया भर के विभिन्न लोगों ने इसे 1 Million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया है,जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। यह एप्लीकेशन टोटल 55 एमबी की है।

Like4Like – Free Likes का यूज कैसे करें?

1: इस एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और ऊपर दिए गए Search Box में आपको Like4Like – Free Likes लिखना है।उसके बाद सर्च बटन दबानी है।इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। इंस्टॉल वाली बटन दबाकर इसे इंस्टॉल कर लेना है।

2: इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करके अपना अकाउंट Create करना है।

3: अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी से Login करना है।

4: जब आप Login हो जाएंगे, तो आपको इस एप्लीकेशन के अंदर कुछ फोटो Recommend की जाएंगी।

5: आपको उन फोटो को लाइक करना है, जब आप फोटो को लाइक करेंगे तो आपको Heart प्राप्त होगा।

6: आपको उन Hearts को इकट्ठा कर लेना है।

7:इसके बाद जब आपको अपनी फोटो पर लाइक करना होगा, तो आप उन Heart को लाइक में कन्वर्ट कर ले।

7: इस एप्लीकेशन का सीधा सा फंडा यह है कि आप जितने लाइक अन्य लोगों की फोटो को करेंगे, उतने ही ज्यादा लाइक आप अपनी खुद की फोटो पर पाएंगे।

8: इस लाइक बढ़ाने वाली एप्लीकेशन में एक Like Everythings का ऑप्शन भी आपको दिखाई देगा। जब आप इसे ऑन कर देंगे तो इसके बाद इंस्टाग्राम पर जो भी फोटो आएगी,आपको उन्हें लाइक करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपकी प्रोफाइल में जो भी फोटो आएंगी, वह ऑटोमेटिक ही लाइक होती जाएंगी।

« Instagram Reels se Paise Kamaye? – 4 बढ़िया तरीके

2: Likes+ : Booster for Hearts & Fans –

हमने आपको ऊपर जिस एप्लीकेशन के बारे में बताया है बिल्कुल उसी प्रकार की यह एप्लीकेशन भी है। आपको इस एप्लीकेशन के अंदर भी आईडी को लॉग इन करना पड़ता है और दूसरे व्यक्ति की फोटो को लाइक करना पड़ता है, जिसके बाद आपको कुछ Heart प्राप्त होते हैं, उनका यूज आप अपनी पोस्ट पर लाइक को इनक्रीस करने के लिए कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाली ऐप को इंस्टॉल किया है, जो इसकी लोकप्रियता के बारे में बताता है। इस इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाली एप्लीकेशन में आपको 10, 20, 50, 100, 200 और 500 लाइक एक ही साथ में कन्वर्ट करने का ऑप्शन प्राप्त होता है।

3: Royal Likes Pro

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाली एप्लीकेशन अगर आप ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाला एप्लीकेशन साबित हो सकता है। आप इस एप्लीकेशन की हेल्प से अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मन मर्जी के हिसाब से लाइक इनक्रीस कर सकते हैं।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आपको इंस्टाग्राम में जो trending में Hashtag चल रहे हैं, उसकी भी जानकारी प्राप्त हो जाती है। बेस्ट इंस्टाग्राम लाइक increasing ऐप ढूंढने वाले लोगों को इस एप्लीकेशन को एक बार अवश्य करना चाहिए।

यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

4: Magic Liker For Instagram Likes

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल या फिर पोस्ट पर रियल लाइक बढ़ाने के लिए आप Magic Liker for instagram लाइक एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं,जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी।

इसके अलावा ऐसे लोग जो आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज करते हैं,वह भी इसे एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन का यूज करके इंस्टाग्राम अकाउंट या फिर प्रोफाइल अथवा पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं।

5: Get More Like And Follower App

यह एप्लीकेशन भी आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल और पोस्ट पर लाइक बढ़ाने का काम करती है।यह एक प्रकार की Hashtag application मानी जाती है और इसके हेल्प से आप लाइक बढ़ाने के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के फॉलोवर को भी बढाने का काम कर सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन का यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर में जाएं और इसे मुफ्त में अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।

6: Instro Liker

अपने इंस्टाग्राम के वीडियो पर या फिर फोटो पर अगर आप लाइक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इंस्ट्रो लाइकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके लाईक को तो बढ़ाती ही है, साथ ही यह आपको Hashtag के मैटर में भी काफी सहायता प्रदान करती है।

इस एप्लीकेशन का यूज करके आप अपने Instagram  पोस्ट या फिर प्रोफाइल के लाइक को इनक्रीस कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए बस गूगल प्ले स्टोर में जाएं और इंस्टॉल बटन दबाकर इंस्टॉल करें और इस्तेमाल करें।

«  6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App| अभी 

Conclusion

तो साथियों instagram पर लाइक बढ़ाने वाला App की जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट में बताना न भूलें, साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: