Top 5 indian App Lock| ये हैं भारत में बने App लॉक

आपके फोटोस से लेकर आपके इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स को Lock करने के लिए मार्केट में कई सारे App Lock मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको खासतौर पर Indian App Lock कौन से हैं? के बारे में जानेंगे।

इन एप्स को इंडियन कंपनी द्वारा बनाया गया है और प्ले स्टोर पर मौजूद इन Apps का इस्तेमाल भी आप बाकी अन्य App Lock की तरह ही आसानी से कर सकते हैं! इन Apps में आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा इस बात का दावा नहीं किया जा सकता तो चलिए जानते हैं वह कौन से बेहतरीन एंड्राइड App Lock हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

जानें Top 3 Indian App Lock कौन से हैं| आज ही डाउनलोड करें 

चाइनीस एप्स को भारत से अलविदा कहने के बाद कई सारी इंडियन कम्पनियां हैं जिन्होंने अपने शार्ट वीडियो एप्स के साथ साथ अन्य केटेगरी के apps जैसे app lock भी बनाये है।

जिनको आप सीधा प्ले स्टोर से इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी ऐप मुफ्त में मौजूद हैं और इसके अलावा खास बात यह है कि इन एप्स को काफी अच्छी Ratings यूजर्स द्वारा मिली हुई है!

#1. Applock

हमारी इस सूची में ऐप लॉक का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि यह प्ले स्टोर पर इकलौती ऐसी इंडियन एप्लीकेशन है जिसके 10 मिलियन से भी अधिक Downloads हैं और इसका साइज लगभग 20 एमबी का है!

app lock~ made in india

यह App आपको आपके सभी इमेजेस, वीडियो और other फाइल्स में पिन, pattern या पासवर्ड लॉक लगाने की सुविधा देता है यही नहीं कुछ और भी बेहतरीन फीचर्स आपको इस ऐप में देखने को मिलेंगे जैसे कि

  • Smart app lock
  • Smart home screen lock
  • Catch unknown person
  • Lock incoming calls
  • Lock system settings

Download App Lock

App lock का यूज कैसे करें?

#1. सबसे पहले उपरोक्त लिंक से इस एप्लीकेशन को अपने smartphone में इनस्टॉल कर लीजिये!

#2. और फिर ओपन करते हुए आपसे परमिशन मांगी जाएगी! तो App पर क्लिक करके इसको Allow कीजिए!

#3. इसके बाद आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा तो आप जो पासवर्ड ऐप लॉक में सेट करना चाहते हैं! वह पासवर्ड एंटर कीजिए और उसके बाद आप आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उनको भी Allow कर लीजिए!

allow permisssion

#4. फिर आप इस App की main स्क्रीन पर आ जाएंगे, यहां होम स्क्रीन में आपके डिवाइस में जितने भी Apps इंस्टॉल होंगे उनकी लिस्ट दिखाई देगी!

#5. और साथ में उनके आगे एक Lock का आइकन दिखाई देगा!

#6. तो आपको उस icon पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वह ऐप लॉक हो जाएगा!

app lock for android

#7. अब जैसे ही कोई यूज़र उसको ओपन करता है तो आपको App Lock दिखाई देगा तो कुछ इस तरीके से यह एप्लीकेशन काम करती है इसके अलावा और भी Settings हैं, जिनको आप इस ऐप का यूज करके एक्सप्लोर कर सकते हैं।

« 5 बेस्ट Automatic apps को Update करने वाला App

« Top हिसाब किताब वाला App| बनाएं अपनी डिजिटल दुकान 


#2. Indian app lock- vocal for local

लगभग 10,000 से अधिक बार डाउनलोड की जाने वाली इस इंडियन App के logo से ही आप समझ सकते हैं कि इसको स्वदेशी कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है! यह ऐप अलग-अलग तरीकों से आपके एप्स, मीडिया फाइल्स तथा अन्य इंपॉर्टेंट चीजों को पासवर्ड पिन या फिंगरप्रिंट की मदद से लॉक करने की अनुमति देता है।

indian app lock

यही नहीं आप बाहर से इंस्टॉल किए गए एप्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि से अपने Chats को सिक्योर करने के अलावा आप इस ऐप की मदद से अपने सिस्टम की इंपॉर्टेंट सेटिंग्स को lock कर सकते हैं ताकि आपकी बिना इजाजत के इन्हें कोई एक्सेस ना कर सके!

इसके अलावा ऐप के कुछ अधिक बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए आप प्ले स्टोर में इस ऐप के About Section को पढ़ सकते हैं और वहां से इंस्टॉल करके इसका उपयोग कर सकते है।

इंडियन ऐप लॉक की विशेषताएं

  • यह App आपके इंटरनेट डाटा को लॉक करता है।
  • अधिक सिक्योरिटी के लिए और जल्दी ऐप्स Unlock करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट फीचर दिया गया है।
  • किसी भी ऐप को एक निश्चित टाइमिंग के लिए lock कर सकते हैं
  • App का इजी टू यूज इंटरफ़ेस है।

#3. App lock: lock apps, media

कोई भी अनजान व्यक्ति आप की अनुमति के बगैर आपका फोन न छू सके साथ ही आपके फोन में मौजूद अति आवश्यक एप्स जैसे सोशल मीडिया एप्स, पेमेंट एप्स और गेमिंग apps को ओपन करके आपके वह डाटा को एक्सेस ना कर सके इसी उद्देश्य के साथ इस ऐप लॉक इंडियन ऐप को बनाया गया है।

App lock: lock apps, media

अगर आपने कोई भी सेंसटिव फोटो या वीडियो अपने फोन में स्टोर की है, तो आप उसको अनलॉक कर सकते हैं इसके अलावा आप अन्य बाहरी एप्लीकेशंस को इंस्टॉल कर सकते हैं फोन में कई तरह के lock दिखाई देंगे जैसे कि पैटर्न, पिन लॉक इत्यादि।

इस app को आप मुफ्त में प्ले स्टोर से नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे।

Download app

ऐप लॉक के खास फीचर्स

  • प्राइवेसी लॉक: जिसकी मदद से आप अपने प्राइवेट फोटोज वीडियोस इत्यादि को गैलरी से हाइड कर पाएंगे!
  • सिंपल& easy to use इंटरफेस जिसकी मदद से एप्स का यूज करना बहुत आसान हो जाएगा।।
  • इसके अलावा ऐप में आपको पैटर्न लॉक, पिन लॉक भी देखने को मिल जाएगा।
  • ट्विटर, गैलरी, म्यूजिक इत्यादि किसी भी ऐप को आप unlock कर पायेंगे।

तो क्यों ना आज ही इस App का इस्तेमाल करें और प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस मुफ्त एप्लिकेशन को आप नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर यूज कर सकते हैं।

« दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? Top 7 Apps 

« Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप

निष्कर्ष

तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Indian App Lock कौन से हैं? इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी! हालांकि इन भारतीय Apps ने इतनी ज्यादा लोकप्रियता तो हासिल नहीं की है और अभी भी इनको प्रचार-प्रसार की जरूरत है लेकिन हां इतना जरूर है कि धीरे-धीरे यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर अपना दबदबा कायम कर रही है जो कि एक बेहतरीन बात है।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: