Google पे से LIC की प्रीमियम कैसे भरें? सिर्फ 2 मिनट में कहीं से भी

लाइफ इंश्योरेंस की दुनिया में LIC एक जाना पहचाना नाम है, अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है और आप उसका मासिक/ सालाना प्रीमियम भरते हैं तो आज हम आपको अपने मोबाइल के जरिए Google pay से LIC की प्रीमियम कैसे भरें? सिर्फ 2 मिनट में बताएंगे।

आज से कुछ सालों पहले तक एलआईसी प्रीमियम भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया होती थी। जिसमें एजेंट खुद हमारे घर आता था लेकिन अब यही काम एलआईसी द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है और ऐसे में वे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने बैंक अकाउंट से सीधा प्रीमियम भर सकते हैं।

Google pay से LIC की प्रीमियम कैसे भरें? Step by step सीखें!

गूगल पे आज देश की एक अग्रणी डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है जिसके जरिए हम अपने रोजमर्रा के जीवन से सम्बन्धित बिजली, पानी इत्यादि के बिलों का भुगतान तो कर ही सकते हैं। साथ-साथ इससे लोन लेना, ईएमआई या फिर अपने किसी इंश्योरेंस की प्रीमियम को भरना भी बहुत आसान है।

बस आपको गूगल pay पर आना है और होमपेज पर दिए गए Bills के सेक्शन पर आकर आप यहां insurance के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी कंपनी के प्रीमियम भर सकते हैं। आज हम सीखेंगे

गूगल pay में एलआईसी प्रीमियम कैसे भरें?

दोस्तों यह प्रक्रिया जानने से पहले हम यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि आपने पहले से ही google pay install किया होगा, और आपने अपने एटीएम डेबिट कार्ड की मदद से गूगल पे को अपने बैंक अकाउंट से लिंक किया हुआ है। अगर यह प्रक्रिया पूरी है तो फिर नीचे दिए स्टेप्स से आप एलआईसी की किस्त भर सकते हैं।

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे App को लॉन्च कीजिए।

#2. अब गूगल पे के होम पेज पर नीचे आपको + के बटन पर क्लिक करना है।

new payment~ Google pay से LIC की प्रीमियम कैसे भरें?

#3. उसके बाद bill payment के ऑप्शन पर आएं।

#4. अब यहां नीचे आपको पेमेंट कैटेगरी में ढेरों ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको यहां view all के ऑप्शन को ढूंढना है।

#5. फिर यहां दिए insurance के option को सलेक्ट कीजिए।

select insurance

#6. अब यहां आपके सामने सभी इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगी तो एलआईसी का प्रीमियम भरने के लिए Lic को सर्च कीजिए।

find lic company

#7. अब अगर आप पहली बार सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो Get started पर क्लिक करें।

#8. अब आपको इस नए पेज में सबसे पहले अपनी एलआईसी का पॉलिसी नंबर फिर अपनी ईमेल आईडी और फिर Link account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

enter your policy details on google pay

#9. अब आपकी अपनी एलआईसी पॉलिसी की बकाया राशि आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी तो इस प्रीमियम को भरने के लिए Pay bill के बटन पर क्लिक करें।

#10. इतना करते ही अब आप यूपीआई पिन एंटर करें और सफलतापूर्वक गूगल पे के जरिए आपकी एलआईसी का प्रीमियम भर जाएगा।

सफलतापूर्वक LIC का प्रीमियम भरने के बाद आपके बिल चुकाने की जानकारी आपको SMS के माध्यम से या फिर ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। तो इस तरीके से आप आसानी से एलआईसी का प्रीमियम भर सकते हैं।

«  रियल मनी कमाने वाला तीन पत्ती गेम

« गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2022 में शानदार मौका 


गूगल पे से EMI कैसे भरें? जानें क्या है आसान तरीका 

अगर आपने वाहन, सामान इत्यादि किस्तों पर लिया हुआ है तो आप गूगल पे के जरिए उस कंपनी की एमआई को आसानी से pay कर सकते हैं। यहां हम Hero fincorp से emi भरने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप को ओपन कर लीजिए।

2: खुलते ही आपको new payment का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: फिर यहां से आपको Bill payment के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और नीचे आपको पेमेंट करने के लिए कई सारी categories दिखाई देगी।

4: तो यहां से view all के बटन पर क्लिक कीजिए और उसके बाद आपको यहां Loan & Emi का एक ऑप्शन दिखाई देने लग जाएगा उस पर Tap करें।

select loan emi payment

5: अब आप उस संस्था कंपनी का नाम सर्च कर लीजिए जिसकी आप emi भरना चाहते हैं एग्जांपल के लिए अगर आप हीरो फिनकॉर्प की emi भरना चाहते हैं तो उसको सर्च कीजिए।

hero fincorp

6: अब आगे बढ़ने के लिए हम यहां Get started के बटन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद यहां आपको अपनी emi एप्लीकेशन नंबर Enter करना होगा और उसके साथ ही आपको अपना नाम Account name के option पर आकर ऐड करना होगा।

6: उसके बाद आपके emi bill की डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी। तो आपको pay बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद payment हो जाएगी।

तो इस तरह असान प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपनी किस्त भर सकते हैं।

« Top 5 टिकट चेक करने वाला ऐप

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको गूगल पे से EMI कैसे भरें? Google pay से LIC की प्रीमियम कैसे भरें? इस बात की पूर्ण जानकारी मिल गई होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको सांझा करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: