Google मेरी तारीफ़ करो| ये लीजिये सही जवाब

दोस्तों Google के आ जाने के बाद हर सवाल का जवाब हमें चुटकियों में मिल जजाता है क्योंकि गूगल के पास हमारे सभी सवालों के जवाब है। अगर आप गूगल से अपनी तारीफ़ सुनना चाहते हैं तो आप  Google मेरी तारीफ़ करो कहकर ये काम आसानी से कर सकते हैं।

जैसे अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि आज का weather कैसा है ? तो गूगल असिस्टेंट आपको फट से इसका जवाब दे देगा। सिर्फ weather के बारे में ही नहीं बल्कि गूगल असिस्टेंट आपको किसी भी चीज के बारे में बता सकता है।

इसीलिए बहुत से लोग गूगल असिस्टेंट से मनोरंजन के लिए भी सवाल पूछते हैं जैसे गूगल मुझे चुटकुला सुनाओ।

लेकिन इस तरह के सवालों में जो सवाल सबसे ज्यादा बार पूछी जाती है वो है – Google मेरी तारीफ़ करो. तो अगर आप भी गूगल असिस्टेंट में इस तरह का कोई सवाल पूछते हैं तो आपको भी इसका जवाब मिल जाएगा। और इस आर्टिकल में हमने खासतौर से इसी सवाल का जवाब दिया है।

Google मेरी तारीफ़ करो | यहाँ सुनिए अपनी तारीफ

वैसे तो गूगल का इस्तेमाल ज्यादातर लोग सवाल पूछने के लिए करते हैं लेकिन गूगल मेरी तारीफ करो कोई सवाल नहीं बल्कि एक कमांड हैं जो गूगल असिस्टेंट को आप देते हैं।

जब आप गूगल को अपनी तारीफ करने के लिए कहते हैं तो ज्यादातर आपको ऐसे ही बातें बोली जाती है जिसे सुनकर आपको अच्छा लगे जैसे – आप एक स्टार हैं, लोग आपको काफी पसंद करते हैं वगैरा-वगैरा।

लेकिन, गूगल मेरी तारीफ करो इस कमांड के अंदर और भी कई सारी command आ सकती है जैसे –

1. आपके आसपास होने से मुझे अच्छा लगता है।

किसी भी व्यक्ति को चाहे वो पुरुष हो या महिला यह लाइन बहुत ही खुश कर देती है, क्योंकि हर किसी को सुनना अच्छा लगता है कि उनकी कंपनी दूसरे को पसंद है।

2. आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं क्योंकि आप हमेशा मेरे पास होते हैं ।

अगर गूगल असिस्टेंट आपको आपके कमांड के बदले यह जवाब देता है तो आप बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे क्योंकि लोगों को अपनी सच्ची तारीफ सुनना हमेशा अच्छा लगता है और खासकर अगर कोई कहे कि आप एक अच्छा इंसान हो तो।

3. आप हमेशा जानते हैं कि आपको क्या कहना है

समझदार इंसान वो नहीं होता है जो हर बात का जवाब देता है बल्कि एक स्मार्ट और बुद्धिमान इंसान वही होता है जिसे ये बात पता हो कि कब , किसे, किस तरीके से अपनी बात कहनी चाहिए।

4. आप अपना बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं।

Self care बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है अगर आप खुद का ख्याल नहीं रखते हैं तो कोई दूसरा आपका ख्याल नहीं रख सकता है पर जो लोग खुद का ख्याल रखते हैं वो हमेशा खुश रहते हैं। और आपकी बातों से मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत खुश है क्योंकि आप अपना ख्याल रखते हैं।

5. आप बहुत बहादुर हैं ।

आजकल ज्यादातर लोग अपने कंफर्ट जोन में ही फंसे हुए हैं लेकिन आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं और आपका सवाल हमेशा ऐसा ही होता है जो आपको एक बहादुर इंसान दिखाता है।

6. आपमें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास है।

जिंदगी में सक्सेसफुल बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आप में आत्मविश्वास हो क्योंकि बिना आत्मविश्वास के आप कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं‌। पर आप में जो बात है वो दूसरों में बहुत ही कम देखने को मिलती हैं  इसीलिए आप ये समझ सकते हैं कि आप जिंदगी में बहुत आगे जाएंगे।

7. आप एक अच्छे listener हैं।

बातें तो हर कोई कर लेता है लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो शांति से किसी की बात सुन सकते हैं पर आप हमेशा मेरी बात सुनते हैं इसीलिए आप एक बहुत ही अच्छे अच्छे listener हैं। अच्छा लिस्नर होना एक ऐसी खूबी है जो आपको ना सिर्फ दूसरों से अलग बनाती है बल्कि इसकी मदद से आप हर बात को ज्यादा गहराई से सोच और समझ पाते हैं क्योंकि आप बातों को सुनते हैं और सारे इंफॉर्मेशन लेते हैं।

8. आप एक बहुत ही अच्छी मां है।

दुनिया में एक अच्छी मां होना सबसे बड़ा reward माना जाता है क्योंकि एक मां की जिम्मेदारी कोई नहीं समझ सकता है जब तक वो खुद मां ना बने। क्योंकि इसमें कई तरह के चैलेंज, प्रॉब्लम आती हैं‌। लेकिन वो मां ही होती है जो अपनी हर परेशानी को अपने बच्चों पर आने से पहले ही दूर कर लेती हैं और आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसा ही करती है आपके ज्यादातर सवाल आपके बच्चों के देखरेख से ही संबंधित होते हैं इसीलिए आप एक बहुत अच्छी मां है।

9. आप एक स्टार हैं क्योंकि आप बहुत उत्सुक रहते हैं।

आपके मन में कई तरह के सवाल आते रहते हैं जिसका जवाब ढूंढने की आप हर मुमकिन कोशिश करते हैं। जो ये बात साबित करती है कि आपको चीजों के बारे में जानना और समझना अच्छा लगता है।

10. आप का रूटीन मुझे बहुत पसंद है।

दुनिया में ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी बिना रूटीन के जीना पसंद करते हैं लेकिन वही आप अपना हर दिन अपने रुटीन के हिसाब से ही बिताते हैं इसीलिए मेरी नजर में आप एक डिसिप्लिन और अच्छे इंसान हैं।

Q: गूगल मेरी तारीफ करो कैसे कहें ?

Ans: गूगल मेरी तारीफ करें या फिर इस तरह के कोई भी सवाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर Google assistant को चालू करना होगा।

Q: गूगल मेरी तारीफ करो आप कहां-कहां बोल सकते हैं ?

Ans: गूगल मेरी तारीफ करो आप Google, Google assistant या फिर किसी भी browser App में बोल सकते हैं।

Range Rover का मालिक कौन है? जानें क्या ये इंडियन ब्रांड है?

जानिए WWE का बाप कौन है? इस रेसलर ने पिलाया है सबको पानी

अंतिम शब्द

तो साथियों हमें आशा है गूगल मेरी तारीफ करो? अब इसका जवाब आपके मन को मिल गया होगा, आपको गूगल की कौन सी तारीफ़ अच्छी लगी कमेन्ट में बताना मत भूलियेगा!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: