GlowRoad App se paise kaise Kamaye? घर बैठे कमायें ₹21000 महिना

इंटरनेट की दुनिया हमें घर बैठे पैसे कमाने के अनेक मौके प्रदान करती है। और इन्हीं में से एक तरीका है Reselling आज आप इस लेख में एक ऐसे ही Reseller एप Glowroad के बारे में और GlowRoad App se paise kaise Kamaye? की A to Z जानकारी पाएंगे।

Reselling एक ऐसा प्रॉफिटेबल बिजनेस है इसमें आप प्रोडक्ट को खरीदे बगैर एक दुकानदार के रूप में अपना मनचाहा प्रोडक्ट बेचकर सकते हैं। बेचे गए प्रोडक्ट पर अच्छा कमीशन पा सकते हैं।

Glowroad app ghar baithe kamaye

इंडिया में इस समय Glowroad एक बेस्ट Reseller App के तौर पर सामने आ रही है, तो चलिए विस्तार से ग्लोरोड एप से पैसे कमाने के बारे में जानते हैं।

Glowroad kya hai? 

Glowroad इंडिया का सबसे अच्छा Reselling Application है। यह एप्लीकेशन आपको घर बैठे सामान बेचकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा मौका देता है। यह एप्लीकेशन तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर होते जा रहा है। और ज्यादा से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ रहे हैं। Glowroad एप्लीकेशन की मदद से digital marketing का उपयोग कर प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छी Earning कर सकते है।

6 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। और supplier की बात करें तो 20,000 से भी ज्यादा supplier इस एप्लीकेशन से जुड़े हुए हैं। Glowroad ने अपनी सेवाएं देश के 2000+ शहरों पहुंचाई है।

इस एप्लीकेशन से प्रोडक्ट खरीदने वाले लोगों की संख्या 18 लाख से भी ज्यादा है।साथ ही ये एप्लीकेशन Play Store पर Free में उपलब्ध है। इतना ही नहीं Play Store पर इस एप्लीकेशन को बहुत अच्छी rating भी मिली है। Reselling करने वालों के साथ साथ इस एप्लीकेशन से बहुत से supplier भी जुड़ रहे हैं।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट को बिना stock किए बेच सकते हैं।

Glowroad किनके लिए है?

अगर आप एक housewife, student है, तब भी आप एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको सिर्फ अपने Customer को प्रोडक्ट के बारे में बताना है और उन्हें इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Convince करना है।

अगर Customer आपसे Convince होकर प्रोडक्ट खरीदने के लिए मान जाते हैं तो आपका काम ही खत्म हो जाता है। आपको सिर्फ प्रोडक्ट की लिंक अपने ग्राहक को देना है।

बाकी का सारा काम जैसे Product की delivery Glowroad एप्लीकेशन करती हैं। इस तरह अगर कोई आपका प्रोडक्ट रहता है, तब उस प्रोडक्ट की ख़रीददारी पर आप को Commission मिलता हैं।

« Blogging se paise kaise kamaye? 2021 Me ( A to Z पूरी जानकारी)

Glowroad se Paise kaise kamaye?

Glowroad एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए –

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा।

Download GlowRoad

Glowroad App इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको इसमें अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करना है।

इस एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे तब आपके सामने बहुत से प्रोडक्ट के price के साथ उसकी लिंक भी दिखाई देगी।

आप उस लिंक को कॉपी करके या फिर डायरेक्टली अपने WhatsApp, Facebook, Instagram में share कर सकते हैं।

जब आपका कोई दोस्त इस प्रोडक्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाता है तो आप उनसे बात कीजिए और उन्हें प्रोडक्ट का प्राइस में अपना कमीशन जोड़कर बताइए। अगर आपका दोस्त इस प्रोडक्ट को लेने के लिए मान जाता है।

तो फिर आप Glowroad App में उस दोस्त के नाम पर आर्डर कर दीजिए। इस खरीदारी पर Glowroad App की तरफ से आपको निश्चित commission दी जाएगी।

इस तरह आप इस एप्लीकेशन से बिना ₹1 इन्वेस्ट किए अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

« Snack App se Paise kaise kamaye? 2021 ke Tarike

« Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

Glowroad se kitna kamaya ja sakta hai?

जब भी कोई Glowroad application का नाम सुनता हैं, तब अधिकतर लोग के मन में यही सवाल आता है कि Glowroad एप्लीकेशन से कितना कमाया जा सकता है? आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि Glowroad से पैसे कमाने की कोई निश्चित राशि नहीं होती है।

लेकिन आप इस एप्लीकेशन से कम से कम 35,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं और अगर आप बहुत सारा मेहनत करते हैं तो आप इससे ₹50000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट को sell करेंगे। आपको कमीशन भी उतनी ही ज्यादा मिलेगी। साथ ही मेंबरशिप लेने पर आप हर खरीदारी पर 30 रुपए का cash back भी कमा सकते हैं।

Best Features of Glowroad App 

Features को समझने के बाद आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में और भी ज्यादा आसानी होगी। Glowroad Application के Features को नीचे discuss किया गया है –

#1. Glowroad एक Top Reselling Applovation हैं जिससे घर बैठे अच्छी कमाई की जा सकती हैं। साथ ही इस एप्लीकेशन में sell करके पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की investment करने की जरूरत नहीं होती।

#2. यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री हैं साथ ही ये playstore व Apple store पर मौजूद हैं तो इस एप्लीकेशन को कोई भी use कर सकता हैं।

#3. इस एप्लीकेशन में आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं वो भी Wholesale Price में।

#4. इस एप्लीकेशन में आपको अपने customer को सिर्फ product की लिंक शेयर करनी होती है और पसंद आने पर अपने कस्टमर के नाम पर ऑर्डर करना पड़ता है। इसके अलावा सारा काम GlowRoad Team करती हैं जैसे प्रोडक्ट डिलीवरी।

#5. इसमें आप अलग-अलग customer से अपने मुताबिक प्रोडक्ट की deal करके अलग-अलग प्राइस पर बेच सकते हैं।

#6. इस एप्लीकेशन में केवल Cash On Delivery में ही Product मिलती हैं।

#7. इस एप्लीकेशन में आपको प्रोडक्ट रिटर्न और कैश बैक की भी सुविधा दी जाती हैं। प्रोडक्ट पसंद नहीं आने पर या मन में ताकत ना होने पर आप प्रोडक्ट को रिटेन कर सकते हैं और आप प्रोडक्ट रिटर्न करने पर आपके पास है आपके बैंक में वापस डाल दिए जाते हैं।

#8. इस एप्लीकेशन से आप जितने रुपए कमाते हैं वह सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

#9. Glowroad premium लेने पर आप अपने हर बिक्री पर ₹30 का cash back प्राप्त कर सकते हैं।

#10. अगर आप इस एप्लीकेशन का यूज करके रिफलिंग करते हैं तो आपको हर तरह से customer support मिलता है।

« जानिए फ्लिपकार्ट पर seller बनकर पैसे कैसे कमायें?

Glowroad premium kya hai?

Glowroad premium इस एप्लीकेशन का एक बहुत ही अच्छा फीचर है। अगर आप Glowroad एप्लीकेशन से बहुत ज्यादा खरीदारी करते हैं। तो यह Glowroad premium आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। मान लीजिए आपका एक दुकान है इसके लिए आप इस एप्लीकेशन से 20 से 30 प्रोडक्ट हर महीने मंगाते हैं।

ऐसे में अगर आप इस एप्लीकेशन का प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो आपको आपके हर खरीदारी पर 30% का डिस्काउंट मिलता है। साथ ही आपको एक अच्छा Customer support भी मिलता है। अगर आपके दुकान है तब यह प्रीमियम आपको जरूर लेनी चाहिए।

Meesho & Glowroad me koun badhiya hai?

Meesho और Glowroad एप्लीकेशन में कौन अच्छा है यह हर कोई जानना चाहता है। हर वह व्यक्ति जो reselling के पैसे कमाता है या फिर पैसे कमाना चाहता है। इन दोनों एप्लीकेशन के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। Meesho और Glowroad एप्लीकेशन‌ के बारे में हम कुछ ऐसे टैक्स बताएंगे जिससे आप खुद ही समझ जाएंगे इन दोनों में कौन बेहतर है?

सबसे पहले प्राइस की बात करें तो Glowroad एप्लीकेशन में अगर कोई Door mat 150 रुपए का मिलता है। तो उस Door mat के 3 combo की प्राइस 349 होगी। तो आप देख सकते हैं कि Glowroad एप्लीकेशन से Meesho में सामान का दाम कम है।

यह तो एक छोटा सा एग्जांपल है। इस तरह के बहुत सारे एग्जांपल आपको देखने को मिलेंगे जब आप इस एप्लीकेशन को यूज करेंगे। Meesho में अधिकतर हमको सामान का दाम कम दिखाई देगा।
तो आप Meesho App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप ज्यादा कमीशन कमाना चाहते हैं। तो आप किसी भी प्रोडक्ट का पिक्चर अपने कस्टमर को दिखाइए और अपने हिसाब से उन्हें प्राइस बताइए। अगर आपका कस्टमर आपके द्वारा बताए गए प्राइस पर सर्टिफाइड होता है और product खरीदना चाहता है तो आप उस product का order दोनों में से किसी भी एप्लीकेशन से दे सकते हैं।

आप उस एप्लीकेशन से प्रोडक्ट का आर्डर दीजिए जिसमें उस प्रोडक्ट का प्राइस कम है। तो इस तरह आप उस प्रोडक्ट पर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

🖐 कुछ पोस्ट आपके लिए:

· शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

· internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

· Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

Conclusion

तो साथियों आज आपने इस पोस्ट में Glowroad एप क्या है? GlowRoad App se paise kaise Kamaye? की पूरी जानकारी हासिल की, आपके इस प्रोडक्ट के बारे में क्या विचार है कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही जानकारी को शेयर करना ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: