गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है? कम पैसों में होगी भरपूर कमाई

यदि आप 2021 में गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानना चाहते हैं तो आज आप इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही Business ideas के बारे में जानेंगे जिनसे गांव में खूब अच्छी कमाई की जा सकती है।

दोस्तों यह बात बिल्कुल सही नहीं कि केवल शहरों में ही बिजनेस किया जा सकता है। कुछ ऐसे व्यवसाय हैं जिनसे गांव में रहकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं आज हम उन्हीं के बारे में विस्तार से जानने वाले है। आइए जानते हैं

गांव में चलने वाला बिजनेस-

1: अनाज खरीदी और बिक्री का बिजनेस

आप गांव में अनाज की खरीदी और बिक्री करने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि गांव में अनाजों की पैदावार ज्यादा होती है, ऐसे में अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप कम पैसे में भी अनाज की खरीदी और बिक्री का बिजनेस चालू कर सकते हैं।

 

इस बिजनेस में आपको सस्ते दामों में किसानों से अनाज खरीदना होता है और आपको अनाज को इकट्ठा करके बड़े अनाज के व्यापारियों को अनाज बेचना होता है।

इस प्रकार आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस प्रकार के बिजनेस को आप सिर्फ ₹2,000 में भी स्टार्ट कर सकते हैं और जैसे जैसे आपकी तरक्की होती जाए वैसे वैसे आप बड़ी मात्रा में भी अनाज की खरीदारी करना चालू कर सकते हैं।

2: जेरॉक्स का बिजनेस

गांव में स्टार्ट किया जाने वाले बिजनेस की लिस्ट में जेरॉक्स यानी की फोटोकॉपी का बिजनेस भी शामिल है।

आप कम इन्वेस्टमेंट में गांव में सबसे अच्छे बिजनेस के तौर पर जेरॉक्स फोटोकॉपी का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक कंप्यूटर और प्रिंटर की आवश्यकता पड़ेगी।

इस बिज़नेस में शुरुआत धीमे होती है, अगर आप गांव में स्थित किसी स्कूल अथवा कॉलेज के बाहर इस बिजनेस को चालू करते हैं तो आप की कमाई ज्यादा होती है।

« 500 रूपये से शुरू करें ये 5 बिजनेस | होगी भरपूर कमाई 

3: दूध बेचने का बिजनेस

गांव में आप दूध यानी मिल्क का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं।अगर आपके पास एक गाय अथवा भैंस है तब भी आप आसानी से रोजाना के ₹300 से लेकर ₹400 कमा सकते हैं और अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को करते हैं तो आपकी रोजाना की इनकम ₹3000 की भी ऊपर हो सकती है।

milk business

गांव में अधिकतर लोग इस बिजनेस को करते हैं। इसी बात से आप इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गांव में किया जाने वाला कितना प्रॉफिटेबल विलेज बिजनेस है।

4: चाय नाश्ता का बिजनेस

गांव में अक्सर लोग अपने रोजगार को चलाने के लिए चाय और नाश्ते की दुकान खोलते हैं।आपको गली नुक्कड़ और चौराहे पर हमेशा दो-तीन चाय की दुकान अवश्य दिखेंगी।

ऐसे में अगर आपके गांव के आसपास कोई अच्छी लोकेशन है जहां पर चाय की दुकान की आवश्यकता है, तो वहां पर आप चाय की दुकान ओपन कर सकते हैं,साथ ही आप चाय के साथ समोसे की दुकान भी चालू कर सकते हैं।

इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रोजाना इनकम होती है। इसीलिए आपको पैसे के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है। चाय की दुकान को आप सिर्फ 1,000 या फिर ₹2000 के इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट कर सकते हैं।

5: किराने की दुकान का बिजनेस

यह बेस्ट रूरल बिजनेस आइडिया है, जो गांव में स्टार्ट किया जा सकता है। अगर आप अपने गांव में किराने की दुकान को स्टार्ट करते हैं, तो यह आपको काफी अच्छा फायदे दिला सकती है।

इस बिजनेस को स्टार्ट करके आप आसानी से महीने में तकरीबन ₹40,000 से लेकर ₹50,000 कमा सकते हैं और जब आपका बिजनेस तरक्की कर ले, तो आप महीने में ₹60,000 से लेकर ₹70,000 की इनकम कर सकते हैं।

किराने की दुकान कि जरुरत रोजाना लोगों को पड़ती ही है। ऐसे में आपका सामान बिकना तय है।इस बिजनेस में आपको घाटा होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। किराने की दुकान स्टार्ट करने के लिए आपको शुरुआत में ₹20,000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

6: साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर

आज भी भारत के ग्रामीण इलाकों में अधिकतर लोग साइकिल चलाते हैं। आपने भी यह देखा होगा कि गांव में अक्सर लोग अपने आवश्यक काम साइकिल के द्वारा ही करते हैं।

motor cycle repairing business

 

ऐसे में अगर आप गांव में साइकिल या फिर मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग सेंटर की दुकान खोलते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया इन रूरल एरिया साबित हो सकता है।

इस बिजनेस को स्टार्ट करके आप रोजाना इनकम प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको कम पैसे लगाने पड़ते हैं बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए और आपकी कमाई पहले दिन से ही स्टार्ट हो जाती है।

7: कॉस्मेटिक दुकान का बिजनेस

भारत की ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को भी अच्छा दिखना और अच्छा पहनना पसंद होता है।

ऐसे में आप ग्रामीण इलाके में कॉस्मेटिक की दुकान स्टार्ट कर सकते हैं। गांव के अधिकतर लोग शहर में सामान खरीदने के लिए जाते हैं।अगर आप गांव में ही इस बिजनेस को चालू करते हैं तो यह आपको अच्छा फायदा दिला सकता है।

इस प्रकार के बिजनेस को आप सिर्फ ₹3000 के इन्वेस्टमेंट में ही अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं या फिर दुकान से चालू कर सकते हैं।

कम पैसों में गांव में सबसे अच्छा बिजनेस

सब्जी एक ऐसी चीज है,जिसे नियमित तौर पर लोग खाना पसंद करते हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में आप सब्जी का बिजनेस चालू कर सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते हैं। सब्जी का बिजनेस ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपकी रोजाना कमाई होती है, क्योंकि लोग सब्जी खाते ही हैं। सब्जी के बिजनेस को ग्रामीण इलाके में आप सिर्फ ₹1,000 की लागत से भी चालू कर सकते हैं।

« UP में कौन सा बिजनेस करें? Best Business ideas in Up

गांव में मशीनरी बिजनेस

गांव में मशीनरी बिजनेस के तौर पर आप मसाला पीसने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। मसाला पीसने के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास मशीन खरीदने के लिए तकरीबन ₹80,000 और तैयार मसाले की पैकिंग, ब्रांडिंग तथा मसाले को रखने के लिए तकरीबन ₹50000 होने चाहिए।

यह बिजनेस आपको काफी अच्छा फायदा दिला सकता है,क्योंकि मसालों की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है। अगर आप शुद्ध मसाले पीस कर बेचते हैं, तो आपके बिजनेस के चलने की संभावना 200% तक बढ़ जाती है।

बिना पैसे के गांव में बिजनेस कैसे करें?

अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप बिना पैसे के गांव में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ट्यूशन का बिजनेस चालू कर सकते हैं। ट्यूशन के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक रुपए भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आपको सिर्फ अपने ज्ञान को स्टूडेंट को बताना है और उन्हें पढ़ाना है।

tution padhane ka business

यह बिना पैसे का बिजनेस है,जिसे आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाकर आप महीने में अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

« बिना पैसों के महिलायें घर बैठे बिजनेस कैसे करें? 

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस लेख में आपने गांव में चलने वाला बिजनेस? के बारे में जाना यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आए तो शेयर करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: