{Top 4 } गाने पर फोटो लगाने वाला Apps डाउनलोड| आज ही करें

दोस्तों आज कल आपने देखा होगा कि कई सारे लोग अपनी फोटो पर अपनी पसंद का गाना लगाकर उसे फेसबुक, snapchat, instagram इत्यादि पर शेयर करते हैं, अगर आपको भी अपने फोटो पर गाना लगाकर उसे शेयर करना है तो हम आपको बताएंगे कि गाने पर फोटो लगाने वाला Apps डाउनलोड कैसे करते हैं !

नीचे बताये apps का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप कुछ ही मिनटों में किसी भी तस्वीर में गाने को शामिल कर सकते हैं, आइये एक एक कर उन सभी apps के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 गाने पर फोटो लगाने वाला Apps | बहुत आसान है फोटो पर गाना लगाना 

वैसे तो प्ले स्टोर पर न जाने कितने ही गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स मौजूद है पर उनमें से कुछ एप्लीकेशन सही से काम करते हैं तो कुछ नहीं! जिसके वजह से लोगों को फोटो पर गाना लगाने में काफी परेशानी होती है।

अगर आप पहले ही ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ट्राई कर चुके हैं तो आपको यह बात पता ही होगी। इसीलिए हम आपको उन एप्लीकेशन के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो पर अपने पसंद का गाना लगाकर उस पर फिल्टर Add करके उसे अपने पसंद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

वह एप्लीकेशन जिसकी हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि Instagram खुद है! क्योंकि इंस्टाग्राम पर आप अपने फोटो पर आसानी से गाना लगाकर उसे डाउनलोड कर के शेयर कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम की मदद से फोटो पर गाना कैसे लगता है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

Step. 1 गाने पर अगर आपको अपना फोटो लगाना है तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा!

Step. 2 इंस्टाग्राम डाउनलोड कर लेने के बाद आप इस पर अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लीजिए और फिर इसे ओपन कर लीजिए।

Step. 3 इंस्टाग्राम पर जब आप अकाउंट बनाकर उसे ओपन कर लेंगे तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा। जिसमें आपको ऊपर दिखाई दे रहे plus (+) के बटन पर क्लिक करना है।

click on plus icon~ गाने पर फोटो लगाने वाला Apps

Step. 4 इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें से आपको Story के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step. 5 जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी गैलरी आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी।

now select gellary option

Step. 6 अब आप जिस भी फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं उसे चुन लीजिए।

Step. 7 फोटो चुनने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

Step. 8 अब आप ऊपर दिखाई दे रहे smile 🙂 के विकल्प पर क्लिक कीजिए !

choose the smile icon

Step. 9 इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको और कई सारे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिसमें से एक Music भी होगा।‌ तो आप Music के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

select music

Step. 10 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपको कोई सारे गाने आपके स्क्रीन पर दिखाई दे देंगे तो आप उनमें से कोई गाना चुन लीजिए।

Step. 11 अगर आप गाने के साथ उसके lyrics दिखाना चाहते हैं तो lyrics वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step. 12 नहीं, तो आप सीधे बिना lyrics वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

गाने पर फोटो लगाने वाला Apps

Step.13 ऐसा करते ही आपके फोटो पर गाना लग जाएगा। उसके बाद अगर आप चाहें तो आप अलग से फोटो को एडिट कर सकते हैं और उसमें डिटेल व filter भी डाल सकते हैं।

Step. 14 फोटो में गाना लगा देने के बाद आप ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे 3 dots के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

now select save photos~  instagram par photo lagane wala app

Step. 15 इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Save का ऑप्शन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करके फोटो को गाने के साथ डाउनलोड कर लीजिए।

« Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप

गाने पर फोटो लगाने वाला कुछ बेस्ट apps

वैसे तो मैंने इंस्टाग्राम से आपको गाने पर फोटो लगाने का पूरा तरीका बता दिया है पर इसके अलावा भी कई सारे ऐप्स है जिसकी मदद से आप गाने पर फोटो लगा सकते हैं जैसे –

#1. Photo Video Maker with music

अगर आपको गाने पर फोटो लगाने के साथ-साथ अपने फोटो को एडिट भी करना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे features मिलते हैं जिसके जरिए आप अपने फोटो को एडिट करने के बाद उसमें गाना लगा सकते हैं।

#2. Photo Video Maker & Music

ये भी गाने पर फोटो लगाने वाला एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप गाने पर फोटो लगाने के साथ-साथ वीडियो भी बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कोई अलग अलग तरह के अतरंगी filters देखने को मिलते हैं। तो आप उन filters का इस्तेमाल करके अपने फोटो को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

#3. Photo video maker with song

अगर आप बर्थडे एनिवर्सरी जैसी किसी चीज पर गाने पर फोटो लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए इस एप्लीकेशन से अच्छा एप्लीकेशन और कोई हो ही नहीं सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग ओकेशन के लिए कई अलग-अलग तरह के templates दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अपनी एडिटिंग skill का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

#4. Kinemaster

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत सारे प्रोफेशनल लोग वीडियो एडिटिंग करने के लिए करते हैं पर इसका इस्तेमाल करके आप गाने पर फोटो आराम से लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग करके अपने काम को और अच्छा बना सकते हैं।

अगर आप गाने पर फोटो डालने के साथ-साथ उसमें text डालना चाहते हैं तब भी आप यह चीज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

FAQ

प्रश्न: गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड कहां से करते हैं ?

उत्तर: गाने पर फोटो लगाने के लिए आप कोई भी एप्लीकेशन प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न: गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स में सबसे बेस्ट कौन है ?

उत्तर: Kinemaster !

प्रश्न: फोटो पर गाना कैसे लगाएं?

उत्तर: फोटो सेलेक्ट कर लेने के बाद गाना सेलेक्ट कर लीजिए और फिर गाने को फोटो में ऐड कर दीजिए।

« दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? Top 7 Apps

« 5 Best उल्टी विडियो बनाने वाला Apps

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद गाने पर गाने पर फोटो लगाने वाला Apps download करें, जानकारी पसदं आये तो शेयर करना बिलकुल न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: