FreeFire से पैसे कैसे कमायें? जानिये 3 सीक्रेट तरीके कमाई के

अगर आप भी घर बैठे FreeFire से पैसे कैसे कमायें जानना चाह रहे हैं! तो आज आप बिल्कुल सही लेख पर आ चुके हैं, क्योंकि आज हम आपको Freefire से पैसे कमाने के 3 तरीके बताएंगे।

दोस्तों अगर आप सिर्फ अब तक फ्री फायर टाइमपास के लिए खेलते थे। तो आज के इस आर्टिकल को पढ़कर Freefire पर गेम खेलते खेलते अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

चूंकि FreeFire दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी करोड़ों लोग आज खेलते हैं। ऐसे में फ्री फायर जैसे गेम का अगर सही फायदा उठाया जाए तो इस गेम से अच्छी कमाई हो सकती है तो चलिए जानते है।

क्या है FreeFire? जिसने किया है लोगों के दिलों में राज?

Free fire भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल शूटर गेम्स में से एक है, जिसे हम Android & iphone में फ्री में यूजर्स खेल सकते हैं।

यह एक adventurous गेम है जिसमें आपको मैदान (बैटलफील्ड) में उतरकर दुश्मन को मारकर गेम को जीतना होता है।

Download freefire

यह गेम पब्जी के बाद इकलौता ऐसा गेम है, जिस survival game को सबसे ज्यादा खेलना पसंद किया जाता है? देश के लाखों लोगों की तरह आप भी फ्री फायर खेल रहे हैं।

तो अब आपके सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर मै किस तरह इससे अब पैसे कमा सकता हूं? तो चलिए देरी किस बात की आइए जानते हैं

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में चलायें

« top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

FreeFire से पैसे कैसे कमायें?

फ्री फायर से पैसे कमाने के लिए आपको इस गेम में एक Next लेवल का खिलाड़ी बनना होगा। यानी कि एक Pro प्लेयर बनना होगा

और Pro player बनना बहुत मुश्किल नहीं अगर आप रेगुलर प्रैक्टिस करते हैं।

pro player on freefire

यकीन मानिए अगर आप एक प्रो प्लेयर बन जाते हैं तो न सिर्फ आप अपने दोस्तों की तारीफ पा सकते हैं। बल्कि आपके पास पैसे कमाने के कई स्मार्ट तरीके होते हैं।

फ्री फायर से पैसे कमाने के 3 तरीके हैं।

1. YouTube पर वीडियो अपलोड करके
2. फेसबुक पर अपलोड करके!
3. Live steam karke

अब आप यह तरीके जान तो गए हैं लेकिन ध्यान दें सीधे वीडियो अपलोड करके आप पैसा नहीं कमा सकते। उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, आइए विस्तार से जानते हैं

YouTube per free fire video अपलोड करके कैसे पैसे कमाए!

यूट्यूब वीडियो शेयर करके पैसे कमाने का एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है, इसमें कोई शक नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं हजारों लोग अपने YouTube channel पर गेमिंग वीडियोस को अपलोड कर रहे है।

तो क्या यह सभी लोग पैसे कमाते हैं? नहीं! तो सवाल है कि आप कैसे पैसे कमा सकते हैं। आइए इसे स्टेप्स में समझते है।

Step:1 social sites पर गेमिंग कम्युनिटी बनाएं।

अगर आप चाहते हैं मैं जैसे ही चैनल शुरू करूं! और कुछ दिन बाद मेरी कमाई यूट्यूब से आनी शुरू हो जाए। तो पहले आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे लोग आपके चैनल को शुरू से ही ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें।

और ऐसा करने के लिए आपको यूट्यूब पर अपने गेमिंग चैनल को शुरू करने से पहले आपको सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपनी एक गेमिंग कम्युनिटी बनानी होगी।

Facebook page बनाएं।

क्योंकि भारत में करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप एक फ्री Fire Lover हैं तो आप अपना फेसबुक पेज या ग्रुप क्रिएट करें।

free fire gamer

और अपने पेज, ग्रुप में फ्री फायर videos अपलोड करें। और इसके साथ ही free fire lovers के लिए फ्री diamond, Alok इत्यादि कुछ ऐसा Share करें जिससे वे आपके पेज को ज्यादा से ज्यादा फॉलो करें।

आपका मकसद है अपने फ्री फायर फेसबुक पेज ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलोअर्स बनाना।

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं।

फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी फ्री फायर गेम के कई सारे अकाउंट बने हुए हैं। जहां पर लोग फ्री फायर गेम से संबंधित कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग शेयर करते रहते हैं।

instagram

और आपको भी इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा free fire lovers को अपने followers बनाने की कोशिश करना है।इसके लिए आप कुछ गिफ्ट भी कर सकते हैं।

अब मान लेते हैं आपकी सोशल कम्युनिटी में फेसबुक, इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स हो चुके हैं अब यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए

step:2. यूट्यूब चैनल बनाएं

अब अपना गेमिंग चैनल start करें, अब चैनल स्टार्ट करने का बड़ा फायदा यह होगा कि आप अपने चैनल के बारे में Facebook और Instagram फॉलोअर्स को बता सकते हैं।

youtube channel

कि मैंने एक नया चैनल स्टार्ट किया है, तो आप जल्दी से नई इंटरेस्टिंग वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

अब इससे होगा क्या आपके फॉलोवर्स यदि आपकी वीडियो को दूसरे प्लेटफार्म पर पसंद करते हैं तो वे आपको यूट्यूब पर भी जरूर Subscribe करेंगे। जिससे काफी कम समय में आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Step:3 चैनल को मोनेटाइज करें और पैसे कमाए।

अब आपको YouTube video consistently, अच्छी एडिटिंग के साथ अपलोड करनी है। ताकि Viewers को उसे देखने में मजा आए जिससे आपकी वीडियो में views बढ़ने लगते हैं

तो आपके चैनल पर जब 1000 subscribers और 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होता है।

अब अपनी यूट्यूब वीडियो को पैसे कमाने के लिए उस चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं, फिर आपकी वीडियो में एड्स देखना स्टार्ट हो जाएगा और आप पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं।

तो यह थी complete process जिसको अगर ध्यान से फॉलो करते हैं, तो जरूर ये टिप्स आपको पैसे कमाने में हेल्प करेंगे।

#2. फेसबुक पर फ्री फायर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए।

अब यदि आपकी फेसबुक कम्युनिटी अच्छी खासी है और आपकी हर वीडियो में अच्छे Views आ जाते हैं तो आप फ्री फायर गेम की वीडियोस के जरिए फेसबुक से भी अच्छी कमाई कर सकते है।

facebook video

लेकिन पहले आप को Facebook monetization के लिए एलिजिबल होना होगा।

•अपने फेसबुक पेज से वीडियो पब्लिश करें।

•इस पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए।

• आपका कंटेंट Facebook adstream को सपोर्ट करना चाहिए।

• आपकी वीडियो कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए।

• पेज पर 30,000 व्यूज़ पिछले 60 दिनों में मिनिमम होने चाहिए।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए आप फेसबुक की मोनेटाइजेशन पॉलिसी पर जा सकते हैं।

बता दें आज फेसबुक के मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के तहत कई लोग फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके कमाई कर रहे हैं तो आप भी यह कर सकते हैं।

और आप ने हाल ही में नोटिस भी किया होगा कि फेसबुक पर वीडियो काफी देखी जा रही है। तो इसका कारण यही है लोग फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर मोनेटाइजेशन के जरिए पैसे कमाने की कोशिश कर रहे है।

« facebook से पैसे कमाने के तरीके? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

#3. Free fire live stream karke paise kamaye?

अब तीसरा और अंतिम तरीका है यूट्यूब पर फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करना

freefire livestream

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपने जरूर यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल देखे होंगे जो फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग पर गेम खेलते हैं और लोग उन्हें देखते हैं।

अगर आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो मोनेटाइजेशन के साथ-साथ आप इस चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप अपने खेल से लोगों को खुश कर देते हैं तो कहीं सारे लोग आपको यूट्यूब पर डोनेशन के तौर पर भी पैसे pay कर देते है।

यही नहीं लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से आप affiliate marketing, ब्रांड प्रमोशन इत्यादि करके भी Earning कर सकते हैं।

« कम सब्सक्राइबर्स में youtube channel से पैसे कैसे कमायें!

« गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2021 में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका

« शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

Conclusion

तो साथियों FreeFire से पैसे कैसे कमायें? अब आपको जरूर कुछ आईडिया मिल गया होगा! और आप भी इन तरीकों पर काम करना शुरू कर पैसे कमा सकते है। अभी भी कोई डाउट है, तो कमेंट बॉक्स में पूछें साथ ही इस जानकारी को शेयर करना ना भूलें।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: