{Top 6} Free में मूवी देखने वाला Apps| यहाँ कोई भी मूवी देखें

अक्सर जब भी कोई मूवी रिलीज होती है तो सिनेमा हॉल में उसे देखने जाने के लिए हमें मूवी का टिकट खरीदना पड़ता है। इस प्रकार से हमारी जेब से पैसे चले जाते हैं परंतु अगर हम पैसा बचाना चाहते हैं और मूवी का मज़ा भी लेना चाहते हैं तो Free में मूवी देखने वाला Apps आपके काम आएगा!

दोस्तों इंडिया में ऐसी कई एप्लीकेशन है, जो आपको मुफ्त में मूवी देखने का मौका देती हैं। अब आप यह कैसे जानेंगे कि भला उन एप्लीकेशन का नाम क्या है, तो चिंता मत करिए हम इस मूवी देखने वाली फ्री एप्लीकेशन के आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे।

Free में मूवी देखने वाला Apps| आज ही डाउनलोड करें!

S.no Movie App Name Downloads
1 Mx player 1B+
2 YouTube 10B+
3 Vidmate 500M+
4 Jio cinema 100M+
5 AIRTELTV 100M+
6 Idea tv 50M+

मूवी अपना टाइम पास करने का बहुत ही बढ़िया तरीका होता है। फिल्मों में कुछ कहानियां काल्पनिक होती हैं तो कुछ कहानियां असल जिंदगी में घटित घटनाओं पर होती हैं।

आजकल बॉलीवुड में हजारों फिल्में साल भर में रिलीज हो रही है, जिनमें ऐसा हो सकता है कि कुछ फिल्में आपके पसंदीदा हीरो या फिर हीरोइन की हो और आप उनकी फिल्मों को देखना चाहते हो, तो चलिए आपको बता देते हैं कि मूवी देखने वाला फ्री ऐप कौन सा है।

1: MX PLAYER – सबसे अच्छा Free में मूवी देखने वाला Apps

जब MX प्लेयर को लांच किया गया था तब इसे सिर्फ वीडियो देखने के लिए लांच किया गया था अर्थात आप अपने मेमोरी कार्ड में सेव वीडियो को प्ले करने के लिए इस एप्लीकेशन का सहारा ले सकते थे परंतु बाद में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसमें कई और फीचर भी ऐड किए गए।

अब इस एप्लीकेशन में आप हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर के भोजपुरी फिल्में तथा टीवी शो, वेब सीरीज, कॉमेडी शो भी देख सकते हैं।

इसमें आपको हिंदी भाषा के अलावा तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ पंजाबी मराठी गुजराती बंगाली भाषा की फिल्में भी आसानी से देखने को मिलेगी वह भी बिल्कुल फ्री में।

फिल्मों के अलावा आप यहां पर गाने सुन सकते हैं।‌ यह एप्लीकेशन आज के समय में इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई है कि, इसके डाउनलोडिंग की संख्या गूगल प्ले स्टोर में 1 बिलियन से भी ज्यादा हो चुकी है।

2: YOUTUBE

इसके बारे में तो कहना ही क्या। ना तो इसके बारे में हमें ज्यादा बताने की आवश्यकता है ना हीं इसके बारे में आप ज्यादा जानना चाहते होंगे, क्योंकि यह पहले से ही इतना ज्यादा पॉपुलर है कि लोग इसके बारे में जानते ही हैं।

यूट्यूब फ्री में पिक्चर देखने के लिए एक ऐसा बढ़िया और कमाल का तरीका है जहां पर आपको दुनिया की लगभग तमाम भाषाओं में पिक्चरें देखने को मिलेंगी, फिर चाहे वह पिक्चर बॉलीवुड की हो, हॉलीवुड की हो या फिर कोई भी प्रादेशिक भाषा की पिक्चर हो।

पिक्चर के अलावा वेब सीरीज, कॉमेडी कार्यक्रम, डेयली शॉप, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ तमाम प्रकार की चीजें आप यहां पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। इसके लिए बस आप यूट्यूब एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लें और उसमें अपना अकाउंट बना ले और बस फ्री में मूवी देखने का आनंद उठाएं।

3: VIDMATE – Best free Movie Downloader App

एम एक्स प्लेयर की तरह ही इस एप्लीकेशन को भी पहले वीडियो देखने के लिए ही लांच किया गया था परंतु इसने भी तरक्की की ऐसी रफ्तार पकड़ी कि आज इस एप्लीकेशन में आप फ्री में अपनी पसंदीदा पिक्चर देख सकते हैं।

साउथ, बॉलीवुड, हॉलीवुड, टोलीवुड की पिक्चरें आपको इसमें आसानी से देखने को मिल जाएंगी।

इसके अलावा कॉमेडी, सीरियल, न्यूज़ कार्यक्रम, स्पोर्ट्स जैसी चीजें भी आप इसमे बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर समय-समय पर कांटेसट भी आते रहते हैं जिसमें पार्टिसिपेट करके आप लाखों के इनाम जीत सकते हैं।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप यूट्यूब के वीडियो भी यहां पर देख सकते हैं।

3 बेस्ट डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps| फिल्मों की तरह बनायें वीडियोस

4: JIO CINEMA

जिओसिनेमा एप्लीकेशन रिलायंस जिओ की ऑफिशियल एप्लीकेशन है जिस पर आप मुफ्त में कई सारी चीजों को देखने का आनंद उठा सकते हैं। यहां तक कि आप इस पर अपनी पसंदीदा मूवी को फ्री में देख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, और भोजपुरी फिल्में देख सकते हैं, यहां तक की पंजाबी फिल्में भी आप इसके अंदर देख सकते हैं।

इसके अलावा आप तमिल तेलुगू बेंगली मराठी गुजराती भोजपुरी पंजाबी भाषा की पिक्चर भी इसके अंदर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

हालांकि ऐसे लोग ही जिओसिनेमा एप्लीकेशन के द्वारा फ्री में घर बैठे पिक्चर देख सकते हैं जिनके पास जिओ की सिम होगी क्योंकि जब आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे तब यह OTP भेजेगा और अगर आपके पास जियो की सिम होगी, तभी वन टाइम वेरीफिकेशन पास होगा।

5: AIRTEL TV

जिस प्रकार जिओ की सिम इस्तेमाल करने वाले लोग जिओसिनेमा एप्लीकेशन पर फ्री में मूवी देख सकते हैं उसी प्रकार जो लोग एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वह एयरटेल टीवी को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें लॉगइन करके फ्री में घर बैठे ही अपने पसंदीदा मूवी देख सकते हैं।

साउथ की फिल्में अगर आपको ज्यादा पसंद है, तो वह भी आपको इसके अंदर ही फ्री में देखने को मिलेगी। इसके अलावा हॉलीवुड बॉलीवुड भोजपुरी पंजाबी मराठी तमिल तेलुगू कन्नड़ बंगाली फिल्में भी आप आसानी से फ्री में इसके द्वारा देख सकते हैं।

6: IDEA TV

फ्री में मूवीस देखने के लिए आप आइडिया टीवी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि जिस प्रकार जिओसिनेमा एप्लीकेशन के लिए जिओ की सिम, एयरटेल टीवी एप्लीकेशन के लिए एयरटेल की सिम होनी आवश्यक है उसी प्रकार आइडिया टीवी के जरिए फ्री में मूवी देखने के लिए आपके पास आइडिया की सिम होनी चाहिए।

आइडिया टीवी एप्लीकेशन में आपको कई भाषाओं की पिक्चर देखने का मौका मिलता है। जैसे कि बंगाली मराठी तमिल तेलुगू इत्यादि। इसके अलावा भोजपुरी की फिल्में, साउथ की फिल्में, हॉलीवुड की फिल्में, बॉलीवुड की फिल्में भी इसके अंदर देख सकते हैं।

यहां तक कि आप टीवी पर आने वाले विभिन्न प्रकार के सीरियल भी इसमें देख सकते हैं। आपको इसमें ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी, ज़ी अनमोल और दूसरे कई लोकप्रिय चैनल मिलते हैं जिस पर हर दिन नई नई पिक्चर आती रहती है।

« {free} Manikarnika Movie Download कैसे करें? सिर्फ 2 मिनट में

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको Free में मूवी देखने वाला Apps की जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर भी जरूर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: