Free Fire Load कैसे करें? मात्र 50 MB में खेलें फ्री फायर

PUBG को पछाड़ते हुए Garena Free Fire अब इंडिया का No. 1 गेम बन चुका है, लेकिन अक्सर कई लोगों को यह नहीं पता होता कि आखिर गरेना Free Fire Load कैसे करें? या फिर गरीना फ्री फायर को download कैसे किया जाता है। इसलिए आज हम आपको Free fire load करने का आसान तरीके बताने जा रहे है।

Free Fire Load कैसे किया जाए?

फ्री फायर को डाउनलोड कर अपने एंड्राइड मोबाइल में खेलने के लिए दो तरीके है, आप या तो प्ले स्टोर से इस गेम को इंस्टॉल कीजिए या फिर आप इसकी apk फाइल को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

हम आपकी सहायता के लिए दोनों तरीके बता रहे हैं आपको जो तरीका आसान लगता है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल Play Store से फ्री फायर कैसे लोड करें?

गूगल प्ले स्टोर पर फ्री फायर की ऑफिशियल एप्लीकेशन उपलब्ध है। इसलिए ऐसे लोग जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वह गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर को मुफ्त में अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके इसे खेलने का आनंद उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

1: फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर से लोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।

2: प्ले स्टोर जब ओपन हो जाए तब आपको ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर Tap करना है और Free Fire लिखना है, उसके बाद सर्च की बटन दबा देनी है।

install free fire

3: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Free fire गेम रिजल्ट में दिखाई देगा।

4: आपको ग्रीन कलर के बॉक्स में जो install बटन आपको दिख रही है, उसे दबा देना है।

5: बस इतना करने पर गेम की installing शुरू हो जाएगी, और इस तरह फ्री फायर आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

6: अब आप फ्री फायर गेम को ओपन करके गेम खेलना चालू कर सकते हैं।

Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

 

Free Fire 50 MB में Load कैसे करें ?

बता दें कि, वर्तमान के टाइम में तो फ्री फायर की साइज 500 एमबी से ऊपर पहुंच चुकी है परंतु इसके जो पुराने वर्जन है वह आपको काफी कम एमबी में मिल जाते हैं। अगर आपकी इच्छा फ्री फायर को 50MB में लोड करने की है तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है कि फ्री फायर 50 एमबी में कैसे लोड किया जाए।

« {2022} Computer में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका

#1. सबसे पहले आप गूगल पर आएं, और free fire 50 mb download updated version सर्च कीजिए।

load free fire in 50 mb

#2. अब रिजल्ट में आपको सबसे पहले Apkpure साइट मिलेगी, उस पर विजिट करें।  अब इस पेज में आपको Version (v1.6.1) दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।

#3. उसके बाद आपको पहले Varient पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद मात्र 50 mb में Free fire आपके Device में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

free fire page downloading#4. एक बार जब यह Apk फाइल आपके डिवाइस में पूरी तरह डाउनलोड हो जाती है, तो Downloads के फोल्डर पर आएं और इस फाइल पर क्लिक करें।

#5. अब यहां आपको Free fire install करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click कीजिये।

 

unknown sources enable

Note:- अगर आप पहली बार इस तरीके से किसी App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको यह ऑप्शन Enable करने के लिए कहा जा सकता है।

#6. इतना करती ही Free fire की एपीके फाइल install होना शुरू हो जाएगी।

#7. जिसके बाद आप अपने मोबाइल में फ्री फायर ओपन कर सकते हैं। गेम को ओपन करने के बाद स्क्रीन पर आपको कुछ permission को allow करने के लिए कहा जा सकता है।

इतना करते ही फ्री फायर का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जिसको डाउनलोड करते ही आप इस गेम को खेलना स्टार्ट कर सकते हैं।

« {3 सस्ते} Free Fire खेलने वाला फोन| बेस्ट गेमिंग मोबाइल

फ्री फायर 10 MB में कैसे लोड करें?

बता दें कि फ्री फायर एक हाई ग्राफिक वाली गेम है, इसीलिए अगर कोई आपको यह कहता है कि फ्री फायर आप 10 एमबी में डाउनलोड करके खेल सकते हैं तो आपको इस बात पर विश्वास नहीं करना है क्योंकि इतनी बढ़िया और अच्छी ग्राफिक वाली गेम आप को 10mb में प्राप्त हो ही नहीं सकती है।

इसीलिए आपको फ्री फायर 10 एमबी में कैसे लोड करें इसके बारे में सर्च करके अपना समय नहीं खराब करना चाहिए। अगर आप वास्तव में फ्री फायर खेलना चाहते हैं तो आप इसके ओरिजिनल वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।

« Top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मोबाइल में Free Fire Load कैसे करें? कैसे खेलें? पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी आपको यह पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: