{3 सस्ते} Free Fire खेलने वाला फोन| बेस्ट गेमिंग मोबाइल

अगर आपका फोन फ्री फायर खेलते समय हैंग होता है, अटक अटक कर चलता है और आपको गेम खेलने में वह मजा नहीं आता तो आज हम आपके लिए Free Fire खेलने वाला फोन लेकर आए हैं।

अगर आपको फ्री फायर खेलने के लिए एक बेस्ट गेमिंग फोन की तलाश थी तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जिसे पढ़ने के बाद मेरा दावा है आप अपने लिए बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन ले पाएंगे।

फ्री फायर खेलने वाला फोन | best phone for playing free fire

चाहे बच्चे हो या बड़े फ्री फायर नामक इस गेम ने सभी लोगों की ओर अपना ध्यान खींचा है। और आज हम सभी के मोबाइल में यह गेम देखने को मिल जाएगा।

पर कम रैम और मोबाइल में अच्छा प्रोसेसर ना होने की वजह से फ्री फायर हर मोबाइल में अच्छे से सपोर्ट नहीं करता। तो आइए फ्री फायर फोन की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।।

#1. Redmi 8A

फ्री फायर खेलने के लिए वर्तमान में यह सबसे सस्ता और अच्छा गेमिंग मोबाइल में से एक है जो 10,000 से कम के प्राइस रेंज में मिलता है। फ्री फायर गेम को 6.5 5 इंच की बड़ी Hd स्क्रीन पर प्ले कर पाएंगे।

फोन में powerful Snapdragon processor के साथ इस प्राइस पॉइंट में आपके गेमिंग अनुभव को शानदार बनाने के लिए 3GB रैम मिल जाती है।

redmi 8A

साथ ही इंटरटेनमेंट से भर पूर इस मोबाइल में आपको 5,000mh की बड़ी बैटरी मिलती है जिससे आप पूरे दिन भर अपना इंटरटेनमेंट कर पाएंगे।

फोन की परफॉर्मेंस और रिव्यूज को एक बार चेक कर सकते हैं नीचे आपको फोन के मुख्य फिचर्स दिए गए हैं।

Screen Size 6.53 inch
Camera 13MP
RAM 4GB
Storage 64GB
Processor Octa-core Helio G35 processor
Battery 5,000 MAH

 

#2.Asus ZenFone Max M2

डिस्प्ले, प्रोसेसर हर लिहाज से यह गेमिंग मोबाइल आपको पसंद आ सकता है। स्मार्टफोन की दुनिया में Asus एक जाना माना ब्रांड है। इस 6.26 inch की एक बड़ी HD plus screen, Qualcomm Snapdragon 632 octa core processor दिया गया है।

asus

जिससे आप फ्री फायर ही नहीं बल्कि PUBG, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे हेवी गेम्स को स्मूथली इस डिवाइस में रन कर पाएंगे।

खास बात है फोन के लुक्स की, जब आप इसे कैरी करते हैं तो यह आपको एक प्रीमियम फील देता है। फोन इस समय 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है आप ऑनलाइन इसका लाइव प्राइस चेक कर सकते हैं।

Screen Size 6.26 inch
Camera 13+2MP
RAM 3 GB
Storage 32 GB
Processor Qualcomm Snapdragon  632 octa core
Battery 4,000 MAH

#3. Redmi 9

हाल ही में 10,000 के बजट में MI ने भारत में एक नया मोबाइल लांच किया है। यह फोन budget segment में best gaming phone की तलाश करने वाली यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

redmi 9

फोन में बेस्ट गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए MediaTek helio octa core processor मौजूद है। आप फोन में मल्टी टास्किंग कर अलग-अलग एप्स को एक साथ चला सकते हैं साथ ही मूड को फ्रेश करने के लिए तरह-तरह के गेम्स को बिना रुकावट आसानी से प्ले कर सकते हैं।

फोन में गौर करने वाली बात है इसका प्रीमियम look, 4GB रैम के साथ आने वाले मोबाइल को अब तक देश भर में लाखों लोग खरीद चुके हैं आप भी इसे Buy कर सकते हैं।

Screen Size 6.53 inch
Camera 13MP
RAM 4 GB
Storage 64 GB
Processor Mediatek Helio Octa core processor
Battery 5,000 MAH

 

Buy from flipkart

Trick:- बिना डाउनलोड किए Free fire कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें


फ्री फायर खेलने के लिए कितना रैम होना चाहिए?

फ्री फायर गेम को कम स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल में भी खेला जा सकता है। आपके मोबाइल में 1GB रैम है तो भी आप यह गेम खेल सकता है। हालांकि बिना रुकावट फ्री फायर गेम की दमदार अनुभव के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2GB रैम एंड्रॉयड 4.4 Kitkat ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल में कम से कम 8 जीबी का फ्री स्पेस होना चाहिए।

हम किस मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल सकते हैं?

हम किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में फ्री फायर गेम को खेल पाएंगे। बस उस मोबाइल में पर्याप्त रैम, अच्छा प्रोसेसर और ठीक-ठाक स्क्रीन साइज होना चाहिए। आप vivo, Samsung, Oppo, MI किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन में फ्री फायर गेम का आनंद ले सकते हैं।

फ्री फायर खेलने में कितना डाटा लगता है?

फ्री फायर में खर्च होने वाला इंटरनेट डाटा इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी देर तक फ्री फायर खेलते हैं। अगर आप हाई ग्राफिक्स के साथ घंटों यह गेम खेलते हैं तो इससे ज्यादा डाटा खर्च होने की संभावना है।

बिना रुकावट लंबे समय तक फ्री फायर खेलने के लिए आपके पास वाईफाई, इंटरनेट अच्छी गति के साथ होना जरूरी है।

« {21 Best} पैसा जीतने वाला गेम

« Pubg Mobile india को किसने बनाया? चाइनीज़ गेम?

निष्कर्ष 

साथियों बहरहाल इस पोस्ट को पढ़कर आपने फ्री फायर खेलने वाला फोन? के बारे में जानकारी पाई। आपको इस लिस्ट में कौन सा मोबाइल सबसे पसंद आया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: