क्या Free Fire एक चाइनीस गेम है? जानिए किस देश का है यह गेम

चीनी एप्स के इस्तेमाल से सिक्योरिटी के खतरे को देखते हुए अब कई भारतीय चीनी एप्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते। इसलिए फ्री फायर खेलने वाले लोग भी अक्सर गूगल पर सर्च करते हैं क्या Free Fire एक चाइनीस गेम है? अथवा गरीना फ्री फायर किस देश की गेम है।

टेक्नोलॉजी में चाइना के काफी एडवांस होने की वजह से अधिकतर बेहतरीन गेम चाइना द्वारा ही बनाए जाते हैं। ऐसे में कई बार किसी भी गेम को खेलते हुए हमारे मन में यह क्वेश्चन अवश्य उत्पन्न होता है क्या वह गेम चाइना की तो नहीं है? आइए जानते है।

क्या Free FIre एक चाइनीस गेम है?

यहां पर हम यह निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि गरीना फ्री फायर गेम चाइनीस गेम नहीं है क्योंकि गरेना फ्री फायर के फाउंडर फॉरेस्ट ली है और इन्होंने ही कई अन्य लोगों के साथ मिलकर के साल 2009 में Garena कंपनी की स्थापना की थी।

इसी कंपनी के अंतर्गत गरीना फ्री फायर गेम को साल 2017 में 4 दिसंबर को लांच किया गया था और तब से ही यह गेम लगातार लोगों की पॉपुलर गेम की लिस्ट में बनी हुई है।

गरीना कंपनी सिर्फ फ्री फायर तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस कंपनी के द्वारा दूसरी कई शानदार गेम को भी क्रिएट किया गया है जिनके नाम फीफा ऑनलाइन 3, ऑलाइंस ऑफ वैलीएंड आर्ट, हेडशॉट, कंट्रा: रिटर्न, लीग ऑफ लेजेंट, ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम इत्यादि है।

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

फ्री फायर किसने बनाया है?

पब्जी की लोकप्रियता को देखते हुए गरीना कंपनी के फाउंडर के द्वारा 111dots Studio (Vietnaam) और Omens Studios (Netherlands) को गरीना फ्री फायर को डिवेलप करने का काम दिया गया।

जिसके बाद इस गेम की टेस्टिंग करने के कुछ ही दिनों के बाद इसके बीटा वर्जन को लांच किया गया और इस गेम का सबसे आखरी प्रारूप साल 2017 में 30 सितंबर के दिन दिया गया और इसे दुनियाभर में लांच कर दिया गया।

मार्केट में पब्जी जैसे रॉयल बैटल गेम होने के बावजूद भी काफी कम टाइम में ही लोगों के सर पर गरीना फ्री फायर गेम को खेलने का बुखार चढ़ गया और देखते ही देखते इसके डाउनलोड मिलियन में पहुंच गए।

वर्तमान के टाइम में कई देशों में सबसे ज्यादा खेली जाने वाली गेम की लिस्ट में गरीना फ्री फायर पहले नंबर पर चल रही है।

इस गेम के बारे में एक इंटरेस्टिंग बात यह भी है कि जब यह गेम लांच हुई थी तो अपने लांच के 2 महीने के बाद ही तकरीबन दुनिया के 22 देशों में पहले नंबर पर यह गेम पहुंच गई थी क्योंकि लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे।

फ्री फायर किस देश का गेम है? 

अपने लॉन्च होने के बाद से ही लगातार फ्री फायर को खेलने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कई लोग यह जानने की इच्छा रखते हैं कि आखिर फ्री फायर गेम किस देश की है तो हम आपको बता दें कि गरेना फ्री फायर गेम सिंगापुर देश की है।

इस गेम की मालिक गरीना कंपनी है, जो डिजिटल फाइनेंस, ईगेमिंग, ईस्पोर्ट्स और ई-कॉमर्स पर भी काम करती है।

FreeFire से पैसे कैसे कमायें? जानिये 3 सीक्रेट तरीके कमाई के


गरीना फ्री फायर क्या है?

गरीना फ्री फायर बैटलग्राउंड गेम है। इसके अंदर आपको एक आईलैंड पर तकरीबन 50 खिलाड़ियों के साथ लड़ने के लिए उतार दिया जाता है और आपको दुश्मनों का खात्मा करने के लिए अत्याधुनिक हथियार भी दिए जाते हैं, साथ ही आपको खतरनाक मिसाइलों से लैस गाड़ियां भी इस गेम के अंदर चलाने को मिलती है।

यह गेम सिंगल भी खेली जा सकती है और मल्टीप्लेयर भी खेली जा सकती है। मतलब कि अगर आपका दोस्त कहीं दूर रहता है तो आप उसके साथ ऑनलाइन इस गेम को खेल सकते हैं। इस गेम में आपको अपने दुश्मनों का खात्मा करना पड़ता है और अगर आप अपने दुश्मनों का खात्मा कर के आखिर में बच जाते हैं तो आपको इस गेम का विजेता घोषित किया जाता है।

बता दें कि, साल 2019 में दुनिया में सबसे ज्यादा गेम डाउनलोड की जाने वाली लिस्ट में इस गेम का नाम पहले नंबर पर शामिल था और गूगल कंपनी के द्वारा बेस्ट पॉपुलर गेम का अवार्ड गरेना फ्री फायर गेम को साल 2019 में दिया गया था।

« जानें! कम MB का फ्री फायर Download कैसे करें? 2 आसान तरीके

FAQ: Free Fire एक चाइनीस गेम

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: गरीना कंपनी की अन्य पॉपुलर गेम कौन सी है?” answer-0=”Ans: Black Shot,Mstar,League of Legends,Heroes of Newerth,Duke of Mount Deer,Point Blank,Firefall,Lost Saga,Thunder Strike,Alliance of Valiant Arms,Blade & Soul,Call of Duty: Mobile,Rising Force Online” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=” Q: गरीना कंपनी के मालिक कौन है?” answer-1=” Ans: गरीना कंपनी के मालिक का नाम फॉरेस्ट ली है जो कि एक अरबपति बिजनेसमैन है। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Q: फ्री फायर गेम बनाने में किन गेम डेवलपिंग कंपनियों ने गरीना का सहयोग किया?” answer-2=”Ans: 111dots Studios और Omens Studios” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=” Q: फ्री फायर कैसे डाउनलोड करें?” answer-3=” Ans: गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के आप फ्री फायर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी एपीके फाईल इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं।” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=” Q: फ्री फायर किस देश की गेम है?” answer-4=”Ans: फ्री फायर सिंगापुर देश की गेम है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

 

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल का अध्ययन करने के बाद फ्री फायर किस देश की गेम है? इस विषय में पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी। अगर आप उपरोक्त जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: