Flipkart se paise kaise kamaye? जानिए 4 नए तरीके

इंडिया की टॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक Flipkart से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो Flipkart se paise kaise Kamaye? इस पोस्ट में आप जानेंगे वे तरीके जिनसे आप अब ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से Earning कर सकते हैं।

आज ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद आसान हो चुका है, हम एक क्लिक में अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर पाते हैं। और जब बात हो ऑनलाइन शॉपिंग की तो भारत में फ्लिपकार्ट एक जानी मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट है।

«  internet se Doller $ Kaise kamaye 2022 me? पूरी जानकारी

«  Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

लेकिन क्या आप जानते हैं फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को पैसे कमाने का भी मौका दे रहा है। आप फ्लिपकार्ट पर बतौर सेलर काम कर सकते हैं या फिर फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं वे सारे तरीके उनके बारे में हम नीचे जानेंगे।

Flipkart Se Paise kamane ke Tarike 

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के मुख्यतः 4 तरीके हैं जोकि निम्नलिखित हैं।

• फ्लिपकार्ट seller बने!
• Flipkart affiliate करें।
• फ्लिप्कार्ट शॉपिंग से कैसे कमाए
• फ्लिपकार्ट गेम्स खेल कर कमाएं।

तो इनमें से चारों तरीकों के बारे में डिटेल से जानते हैं। आप को इनमें से जो भी तरीका अधिक पसंद है आप उस पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

#1 Flipkart में गेम्स खेलें, कमाए पैसे 

हाल के दिनों में फ्लिपकार्ट में एक नया अपडेट आया जिसके बाद से अब फ्लिपकार्ट पर आप गेम खेलकर भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

Flipkart Games tab

आपको flipkart की होम स्क्रीन में नीचे Games का एक टैब मिलता है। जहां पर आपको कई कैटिगरीज के गेम्स, क्विज इत्यादि देखने को मिलते हैं तो आपको जिस भी तरह के गेम्स खेलना पसंद हो आप मुफ्त में इन गेम्स को ट्राई कर सकते है।

बता दें इन गेम्स को खेलने पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले यूजर्स को फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर्स, प्रोडक्ट्स तथा super coins और Gems दे रहा है।

गेम खेलते हुए यदि आप gems जीतते हैं, तो हर फ्राइडे आपके पास उन Gems को सुपर कोइंस में बदलने का मौका होता है।

बता दें जब आप के 300 सुपरकोइंस हो जाते हैं तो फ्लिपकार्ट पर आप Plus मेंबर बन जाते हैं। और आप इन सुपर कोइंस का फ्लिपकार्ट पर Best Deals और प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

यहां पर 10,000 जेम्स का मतलब होता है 50 सुपर कोइंस इस तरह आप भी गेम खेल सकते है।

यहां पर आपको मुख्यतः निम्न कैटेगरी के गेम खेलने को मिलते हैं।

flipkart se game khelkar paise kamaye

Snack Smash:- इस गेम को खेलने वाले प्लेयर जितना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं। उतना बड़ा इनाम जीत सकते हैं आप लगभग 5-6 मिनट में 10 स्टेज कंप्लीट कर सकते हैं। जिसके आपको 300 Gems मिल जाते हैं।

Cricket battleground:- आप मोबाइल पर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं तो फ्लिपकार्ट में आप भी क्रिकेट खेल सकते हैं। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यहां पर फ्लिपकार्ट की तरफ से प्रोडक्ट मिलते हैं और बाकी अन्य प्लेयर्स को गिफ्ट वाउचर जेम्स मिलते हैं।

3 ओवर के गेम में आपको लगभग 110 रन बनाने होते हैं।

Guess what:- आपको यहां किसी पॉपुलर इंसान कर पहचान कर पजल सॉल्व करनी होती है। इस गेम को खेलने के लिए आपको किसी स्ट्रेटजी की जररूत नहीं, जो इसमें सबसे अच्छा खेलता है वह प्रोडक्ट जीतता है और बाकी अन्य जिसमें gems जीते हैं।

इस तरह आपको कई सारे गेम्स फ्लिपकार्ट के गेम्स टैब में मिल जाते हैं, आप जिन्हें खेलकर आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

«  Janiye Roposo App se paise kaise kamaye? 2020 me

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

#2 फ्लिपकार्ट पर seller बनें!

अगर आपकी कोई ऑफलाइन दुकान है और इक्के दुक्के लोग आपकी दुकान पर आते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है जिससे आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर sell कर के लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं

जैसे कि आप जानते होंगे रोजाना फ्लिपकार्ट पर लाखों लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आप भी अपने प्रोडक्ट्स को फ्लिप्कार्ट पर सेल कर सकते हैं!

Flipkart se paise kaise kamaye मतलब सेलर बनने के लिए पहले आपको एक सेलर के तौर पर साइन अप करना होगा

Step 1 Sign up on Flipkart dashboard

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Go to Flipkart seller Account

flipkart seller account

फ्लिप्कार्ट अकाउंट बनाने के लिए आपको Sign up के दौरान नीचे दी गई जानकारियां डालनी होगी।

•अपना ईमेल एड्रेस डालें
•मोबाइल नंबर डालें
• OTP बटन पर क्लिक करें
• फिर अपने नंबर पर आए OTP को डालें
• फिर पूरा नाम
• और पासवर्ड डालें

उसके बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी जिस लोकेशन में दुकान है, वहां का आपको अपना पिनकोड डालकर वेरीफाई करना होगा।

Step 2: Upload Documents

अब अपने प्रोडक्ट्स फ्लिपकार्ट में बेचने के लिए आपको बस कुछ ही डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। जो कि नीचे दिए गए हैं, अगर आप एक दुकानदार हैं तो आपके पास पहले से ही यह दो डाक्यूमेंट्स होंगे।

flipkart documents

•पहला Gst (Indian diffication number)
• bank account की डिटेल के लिए एक कैंसिल चेक के साथ आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करवाना होगा! यह प्रोसेस सिर्फ एक बार होगी जो कि आपको शुरुआत में करनी होगी

Note:- अगर आप एक बुक Seller हैं, तो आपको जीएसटी नंबर की जरूरत नहीं।

Gst no. और bank account इन दोनों डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर लेने के बाद आप फ्लिपकार्ट पर एक Seller बन जाएंगे।

Step 3: sell your products

फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको अपनी दुकान के प्रोडक्ट की यहां लिस्टिंग करनी होगी! जो प्रोडक्ट यहां sell करना चाहते हैं उसकी image और उसके बारे में Discription में लिखें।

अब जैसे ही कोई यूजर flipkart से आपके प्रोडक्ट buy करता है। तो फिर फ्लिप्कार्ट की तरफ से आपको नोटिफिकेशन दे दी जाएगी। जिसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को पैक करके रखना होता है, और कंपनी का कुरियर आपके घर से यह प्रोडक्ट ले जाएगा।

Step:4 Get Payment

आपको खुद डिलीवरी नहीं करनी होगी। आपका काम है बस अपने प्रोडक्ट को पैक करना। इस तरह जितने ज्यादा प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट से लोग खरीदते हैं, उतना ज्यादा महीने की Earning कर पाएंगे। बता दें 7 से 15 दिनों में बिजनेस daya पर आपके अकाउंट पर पेमेंट आ जाती है।

हो सकता है Seller बनने से पूर्व आपके मन में कोई डाउट है, तो आपके डाउट्स को क्लियर करने के लिए नीचे आपके साथ कुछ टिप्स शेयर किए हैं!

•आप अपने प्रोडक्ट का खुद ही प्राइस डिसाइड कर सकते हैं
•आपके प्रोडक्ट की पैकेजिंग के लिए फ्लिपकार्ट आपको पैकेजिंग मैटेरियल नहीं देता। लेकिन इस कार्य में आपकी पूरी हेल्प करता है।

• आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए उनकी डिलीवरी करनी नहीं होगी।
•आपको प्रोडक्ट सेल करने के लिए बस एक प्रोडक्ट की शुरुआत होती है।

#3 Flipkart Affiliate Program

अक्सर यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए आपने डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट और उन प्रोडक्ट के सामने दिए गए लिंक को देखा होगा। जिस पर आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने पेज ओपन हो जाता है जहां से आप उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

यह एफिलिएट link होते हैं, जिन लिंक पर क्लिक करके लोग यदि सामान खरीदते हैं तो उसका फायदा उसी यूट्यूब चैनल के मालिक को होता है।

इसी तरह आप फ्लिपकार्ट में उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक बनाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं। और जितने ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट पर क्लिक करके उसे फ्लिपकार्ट से खरीदेंगे आपको इतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।

तो फ्लिप्कार्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए पहले आपको फ्लिपकार्ट में affilliate के लिए Sign up करना होगा। इसके लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

flipkart affiliate program se paise kamaye

Sign up on Flipkart Affiliate program

उसके बाद आपको फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले

  • आपको अपना नाम
  • ईमेल आईडी
  • कंट्री कोड
  • मोबाइल नंबर डालना है।

और उसके बाद अंत में आपको यहां पर अपनी वेबसाइट या एप्प जहां से आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे उसका लिंक डाल देना है अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है तो आप उसका लिंक डाल सकते हैं उसके बाद Join Waiting List पर क्लिक करें।।

उसके बाद आपके सामने Your information Has been Recorded का ऑप्शन आएगा। अब फ्लिपकार्ट आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा जिसके बाद अगर आप एफिलिएट अकाउंट के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको मेल के जरिए इस बात की सूचना दे दी जाएगी।

बता दें वर्तमान में फ्लिपकार्ट ने अपना एफिलिएट प्रोग्राम बंद किया हुआ है, लेकिन जल्द फ्लिपकार्ट अपने इस प्रोग्राम को दोबारा से लांच करने जा रहा है। तो अगर आप ऊपर बताई गई प्रोसेस से Waiting list को ज्वाइन करते हैं

फ्यूचर में फ्लिपकार्ट जब अपना affiliate प्रोग्राम लॉन्च करेगा, आपको उसकी सूचना मिल जाएगी।

#4 Cashback site से फ्लिप्कार्ट पर पैसे कमायें 

शॉपिंग पर मिलने वाला डिस्काउंट भी एक तरह से पैसे कमाने है। क्योंकि अगर आपको कोई चीज पर भारी छूट मिल जाए तो आप के पैसे बचेंगे जिन पैसों का इस्तेमाल कहीं और कर सकते हैं!

बता दें अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पर ढेर सारा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर कई सारी Sites जैसे Couponduniya, Topcashback इत्यादि हैं।

जब भी आप फ्लिपकार्ट से किसी प्रोडक्ट को खरीदने का मन बनाते हैं और पहले आप किसी कैशबैक साइट्स पर जाकर वहां से फ्लिपकार्ट साइट पर आते करते हैं।

तो आपको द्वारा फ्लिपकार्ट पर की गई शॉपिंग पर कैशबैक आपके वॉलेट में अमाउंट आ जाता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Cashback साइट्स के ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट के साथ एफिलिएट लिंक्स होते है।

ऐसे में यूजर इन की साइट से अगर किसी ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करता है तो यूजर को यह साइट कैशबैक देती हैं।

आप चाहे तो इस तरीके का भी इस्तेमाल कर फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हैं।


कुछ पोस्ट आपके काम की –

«  शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2022 में 6 गजब तरीके

«  वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? 5 तरीके महीने के 50 हजार कमाने के

«  Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2022 में पूरी जानकारी

Conclusion

उम्मीद है आज की है पोस्ट पढ़ने के बाद Flipkart se paise kaise kamaye 2021 me? अब आप जान गए होंगे! अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें!!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: