FASTag रिचार्ज कैसे करें- Google pay से | Step by step सीखें

National highways authority of India ने टोल कलेक्शन सिस्टम को इलेक्ट्रिक मोड में बदल कर टोल टैक्स कलैक्शन को काफी आसान कर दिया है और ये सब फास्टटैग के कारण ही मुमिकन हो सका हैं। वैसे आप फास्ट टैग को अलग अलग payment application से रिचार्ज कर सकते है पर इस आर्टिकल में हम आप को बताएंगे कि FASTag रिचार्ज कैसे करें- Google pay से !

क्योंकि ज्यादातर लोग Google pay से ही अपना ज्यादातर पेमेंट करते हैं। तो अगर आपको जानना है कि FASTag    को Google pay से रिचार्ज कैसे करे ? Toll plaza में टोल टैक्स भरने के लिए Google pay का इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं।

NPCI ने यूपीआई से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए अपने अपने बैंक से रीचार्ज का विकल्प लेना जरूरी हैं। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि FASTag  recharge kaise kare Google pay se ? तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।

ये बताने से पहले की FASTag  , Google pay से रिचार्ज कैसे करे ? आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर FASTag  होता क्या है ?

FASTag  क्या हैं ? जानें यह क्यों अनिवार्य है?

ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को सड़क का इस्तेमाल करने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन FASTag  का इस्तेमाल करने से ये काम और आसान हो गया है।

ये एक तरह का tag हैं जिसके द्वारा आप हाईवे पर बिना अपना वाहन रोके टोल टैक्स को भर सकते हैं। ये टोल टैक्स कलेक्ट करने का एक बहुत ही आसान तरीका है।

इससे न सिर्फ highways पर गाड़ियों की भीड़ कम लगती है बल्कि लोगो के समय और गाड़ी के तेल की बचत होती है। National Payment Corporation of India द्वारा टोल टैक्स को जारी किया गया था। 4 नवंबर 2014 में टोल टैक्स भरने के इस तरीके को शुरू किया गया था।

जिसके बाद 1 दिसंबर 2019 में हाईवे में FASTag  सुविधा के इस्तेमाल को अनिवार्य बना दिया। पर जैसा कि आपको पता ही है कि FASTag  का इस्तेमाल करने के लिए आपको समय समय पर इसे रिचार्ज करना पड़ेगा। FASTag  रिचार्ज google Pay से कैसे करते हैं उसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें!

FASTag रिचार्ज कैसे करें- Google pay से | पूरी जानकारी

अगर आपको Google pay से FASTag  recharge करना है तो आपको FASTag  अकाउंट बनाना होगा और उसे Google pay से लिंक करना होगा। FASTag  account बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए!

#1. FASTag  account बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल पर सबसे पहले Google pay एप्लीकेशन ओपन करना होगा।

open google pay on smartphone

#2. Gpay ओपन करने के बाद पेज को थोड़ा स्क्रॉल कीजिए और फिर नीचे दिखाई दे रहे See all के बटन पर क्लिक कीजिए।

select see all button

#3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको फास्टटैग रिचार्ज का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

google pay se fastag recharge kare

#4. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगें वैसे ही आपके सामने सभी फास्टटैग रिचार्ज बिलर्स की पूरी लिस्ट आ जाएगी। ।

FASTag रिचार्ज कैसे करें- Google pay से

#5. आपके पास जिस भी बैंक का FASTag  recharge bill हैं आप उसपर क्लिक कर दीजिए। जैसे मैंने HDFC Bank FASTag  पर क्लिक किया है। अब आप को अपना फास्टटैग account को Google Pay से connect करना पड़ेगा।

now select link account option

#6. इसके लिए आप को उपर दिखाई दे रहे जगह पर vehicle registration number या Wallet ID डालनी होगी। और कोई nick name डालकर नीचे दिखाई दे रहे Link account के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से FASTag  account को Google Pay से जोड़ सकते हैं।

Google pay से FASTag  recharge कैसे करें ? जानें पूरी प्रक्रिया

अगर आप Google pay से FASTag  recharge करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको अपने Google pay App को Open करना होगा।
  2. उसके बाद आपको Google pay के होम पेज को स्क्रोल करना होगा और नीचे आकर FASTag  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके सामने payment का ऑप्शन आ जाएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपना FASTag  account को चुनना होगा और recharge करने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा।
  5. इसके लिए आप पैसे भरे और फिर अपना PIN डालकर रिचार्ज की प्रक्रिया को पूरा करें।
  6. इस तरह से आप आसानी से Google Pay से FASTag  recharge कर सकते हैं।

FASTag  account बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है ?

अगर आप FASTag  Google pay से FASTag  recharge करने के लिए FASTag  अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेजों का होना जरूरी है –

  • वाहन धारक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर ( जिसके लिए FASTag  अकाउंट बनाया जा रहा है!)
  • वाहन धारक का निवास प्रमाण पत्र
  • KYC documents

Note – KYC documents में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड। 

क्या FASTag , Google Pay से खरीद सकते हैं?

अभी Google Pay में सभी बैंकों के लिए FASTag  तैयार नहीं किया गया है शिवाए आईसीआईसीआई बैंक के, ऐसे में अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का FASTag  लेना चाहते हैं तो आप आसानी से FASTag  ले सकते हैं।

Google pay से FASTag  recharge न हो तो क्या करें ?

अगर आपने अपने Google pay से FASTag  recharge कर दिया है लेकिन फिर भी आप का रिचार्ज नहीं हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि रिचार्ज ना होने पर पैसे आपके अकाउंट में वापस credit  कर दिए जाएंगे।

FAQ

प्रश्न: फास्टैग योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: 1 दिसंबर 2019 से पूरे भारतवर्ष में ” वन नेशन वन फास्टैग ” योजना की शुरुआत हुई।‌

प्रश्न: FASTag  कैसे खरीदें?

उत्तर: FASTag  खरीदना बहुत ज्यादा आसान है आप इसे Google Pay, PAYTM से आराम से खरीद सकते हैं।

प्रश्न: फास्टैग रिचार्ज कितने का होता है?

उत्तर: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 100 रुपए का फास्टैग रिचार्ज रखा है इसके अलावा वाहन धारकों को अलग से 200 रूपए की सिक्युरिटी डिपॉजिट देनी पड़ती है।

प्रश्न: FASTag  का टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर: FASTag  का टोल फ्री नंबर 1033 है।

« 4+Recharge जीतने वाला गेम| आज ही खेलें और डाउनलोड करें

« iphone जीतने वाला गेम| शानदार मौका घर बैठे पाने का

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद FASTag रिचार्ज कैसे करें- Google pay से अब आप यह अच्छी तरह जान गए होंगे, अगर पोस्ट पसंद आया है तो कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: