Facebook par Whatsapp status kaise share kare? Latest whatsapp update

क्या आप जानना चाहते हैं Facebook par Whatsapp status kaise share kare? और whatsapp के इस लेटेस्ट फीचर से सीधे status में अपलोड की गयी किसी video या फोटो को facebook story में शेयर करना चाहते हैं! तो आप बिलकुल सही लेख पर आयें हैं! क्योंकि इस लेख में हम whatsapp के इस latest Update को बेहद आसान शब्दों में समझेंगे!

दोस्तों आज से कुछ साल पहले whatsapp ने अपने आंठ्वे जन्मदिन के मौके पर status फीचर launch किया था तो उस समय कई लोगों को यह फीचर खूब पसंद आया और लोग आज भी whatsapp status पर अपनी feelings को photo या video के रूप में शेयर करते हैं!

लेकिन आज हम facebook में भी story फीचर के जरिये नयी या पुरानी photos को शेयर कर पाते हैं!

आज 2020 में हम अपने whatsapp status को भी एक क्लिक में facebook story में शेयर कर सकते हैं! हालांकि आपको बता दें यह फीचर whatsapp के 2019 में अपडेट में ही हमें मिल चुका था लेकिन आज भी कई लोग इसके बारे में अधिक नहीं जानते!

इसलिए अब हम बिना देरी किये step by step समझ लेते हैं की

Facebook par Whatsapp status kaise share kare? Step by step

सबसे पहले अपने Smartphone में Whatsapp ओपन करें!

अब आपने Whatsapp Status पर जो फोटो या वीडियो शेयर की है My status पर जाकर उस 3dot (⁝) पर क्लिक करें।

my status

अब आप देख सकते हैं आपके Whatsapp Status को कितने लोगों ने अब तक देखा है! लेकिन यदि आप इसे Facebook Story में शेयर करना चाह रहे हैं,तो सामने दिए Three Dots पर क्लिक करें।

share to facebook

सामने कुछ ऑप्शन जाएंगे जिनमें से Share to Facebook ऑप्शन पर आप क्लिक करें।

बस क्लिक करते ही आप अपने फेसबुक App में आ जाएंगे और डायरेक्ट आपको अपनी इस फोटो या वीडियो को फेसबुक स्टोरी पर शेयर करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

आप जैसे ही शेयर बटन पर क्लिक करते हैं वह फोटो/video फेसबुक स्टोरी में भी शेयर हो जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह आप इन सिंपल Steps को Follow कर Whatsapp Status को सीधा फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर पाएंगे!


क्या होगा इस Latest फीचर का फायदा?

दोस्तों इस फीचर का इस्तेमाल करने से facebook उपयोगकर्ताओं का समय बचेगा! क्योंकि अब वे direct अपने whatsapp status को facebook story पर भी सांझा कर सकेंगे! इसका इस्तेमाल एंड्राइड Users के साथ साथ ios users भी कर पायेंगे!

इस फीचर के आने के बाद लोग facebook पर अधिक active रह सकते हैं! क्योंकि हम यह तो जानते ही हैं facebook के स्थान पर लोग आज whatsapp का इस्तेमाल personal चैटिंग के लिए अधिक करते हैं! यही कारण है की पिछले कुछ सालों में facebook उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से कमी आई है!

अतः माना जा रहा है whatsapp द्वारा इस फीचर को अपडेट करने के बाद अब facebook पर लोग अपना अधिक समय बिता पायेंगे! हालांकि whatsapp भी facebook का ही एक प्रोडक्ट है!

Whatsapp ki video facebook par kaise Dale?

 

दोस्तों अब आप जान चुके हैं की कैसे  Whatsapp स्टेटस को आप फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं तो अब यदि Whatsapp की कोई विडियो है जिसे आप फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं तो आपके पास दो तरीके हैं

  • पहला तो ये की आप Whatsapp की विडियो को save करके डायरेक्ट आप उसे फेसबुक स्टोरी या फिर Facebook Feed पर अपलोड कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं!
  • दूसरा तरीका यह है की आपने यदि whatsapp स्टेटस पर वह विडियो शेयर की है तो आप ऊपर बताई गयी ट्रिक से direct उस Whatsapp विडियो को फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं!

 

यह भी पढ़ें- WhatsApp web se video call kaise kare? secret trick 2020

               WhatsApp web logout kaise kare? सिर्फ एक मिनट में

तो दोस्तों बहरहाल यह था latest अपडेट whatsapp की तरफ से! जिसमें हमने जाना Facebook par Whatsapp status kaise share kare?  अब जैसे ही whatsapp पर कुछ नया अपडेट सामने आता है हम उसकी जानकारी आप तक जल्द शेयर करेंगे! आपके इस नए फीचर से जुड़े क्या विचार है Comments में जरुर बताएं! यदि आपको लगता है यह जानकारी वाकई helpfull है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ facebook, whatsapp groups पर भी जरुर शेयर करें!

! तो साथियों मिलते हैं next article में सीखते रहिये सीखाते रहिये “

 

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: