फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें? Freefire BGMI की लाइव स्ट्रीमिंग करें

एक आप एक Pro गेमर हैं और अपने गेमिंग के हुनर को लोगों को दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपको फेसबुक पर PUBG, फ्री फायर, BGMI इत्यादि गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? यानी फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें? एक बहुत आसान तरीका बतायेंगे!

दोस्तों इन दिनों Gaming का क्रेज लोगों में सर चढ़कर बोल रहा है, गेम्स खेलने के साथ-साथ आज लोग गेम्स देखना भी बेहद पसंद करते हैं। इसलिए यूट्यूब पर ऐसे कई सारे गेमिंग चैनल है, जिन पर लाखों-करोड़ों Views आते हैं और फेसबुक पर भी लोग गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखना पसंद करते हैं आइए जानते हैं।

फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें? लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए क्या करना जरूरी है?

जिस तरह फेसबुक का ऑफिशियल ऐप चैटिंग करने के लिए है, उसी तरह फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको एक विशेष ऐप फेसबुक द्वारा दिया गया है।

जिसको इंस्टॉल करके आप मात्र 2 मिनट में फेसबुक पर Live गेमप्ले कर सकते हैं, लेकिन क्या है तरीका और कैसे आपको इस ऐप को सेटअप करना पड़ता है। यह जानने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा।

Facebook पर अगर आप किसी भी पोपुलर गेम का गेम प्ले लोगों को दिखाना चाहते हैं तो फेसबुक पर आपको लाखों की संख्या में गेमिंग ऑडियंस मिल जाएगी ये ऐसे लोग होंगे जिनको गेम खेलने में इंट्रस्ट है और साथ ही आप यहां पर अपने फेवरेट गेमर्स को देख सकते हैं। चलिए जानते है।

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

फेसबुक पर Games की स्ट्रीमिंग कैसे करें? पूरी प्रक्रिया

#1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर Facebook gaming सर्च करके फेसबुक के इस ऐप को फाइंड करना है।

Download Gaming App for Facebook

#2. जब आप इस गेम तक पहुंच जाएं, आपको नीचे install की बटन मिलेगी। बस उस पर क्लिक करते ही इस गेम की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया आपके मोबाइल में शुरू हो जाएगी।

#3. इसके बाद आप सीधा इस एप्लीकेशन के अंदर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने उस FB अकाउंट से login कर लेना है जिससे आप गेम्स को स्ट्रीम करना चाहते है। जैसे ही आप Sign in करते हैं,आपसे कुछ बेसिक चीजें जैसे आपके पसंदीदा गेम, भाषा कौन सी है पुछा जायेगा तो आप choose कर लीजिये!

facebook gaming online~ फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें

#4. अब आप आ जाएंगे होम पेज पर यहां आपको अपने सभी गेम्स की स्ट्रीमिंग फेसबुक के होम पेज पर दिखाई देगी। अब यहां पर आपको अगर खुद का लाइव स्ट्रीम करना है, तो नीचे आपको एक Record icon मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

facebook live stream record icon

#5. उसके बाद आपको किसी भी एक गेम को सेलेक्ट करना होगा जिस गेम की आप लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं।अब आप कुछ जरूरी permission को allow कीजिये।

click on record icon -फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें

#6. उस गेम को सिलेक्ट करने के बाद अब आप लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए Record icon पर क्लिक करें, इसके बाद गेम आपकी स्क्रीन पर लोड होगा और आपको अब Select Audience का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Tap करना होगा।

select audience

#7. अब आपसे पूछा जाएगा की आप इस स्ट्रीम को पब्लिक करना चाहते हैं? या प्राइवेट तो आप Public पर क्लिक कर सकते हैं।

#8. उसके बाद आपके सभी फेसबुक पेज के नाम स्क्रीन पर मिलेंगे, आपको किसी भी एक पेज पर क्लिक करना है। अब आपसे इस स्ट्रीमिंग के बारे में कुछ पोस्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आप कोई एक Title यहाँ पर डाल सकते हैं।

#9. इसके अलावा ऊपर आपको एक वीडियो का icon, चैटिंग icon मिल जाता है, जहां से आप अपनी सुविधा के अनुसार फेस कैम वीडियो भी बना सकते हैं और साथ ही कमैंट्स को भी turn off कर सकते हैं और उसके बाद आप Go Live के बटन पर क्लिक करें।

#10. और अब आपकी स्क्रीन पर यह गेम लोड होना स्टार्ट हो जाएगा। यहाँ आपको एक Start का बटन मिलेगा साथ ही कुछ सेटिंग्स भी मिलेगी जिन्हें आप Turn on/off कर सकते हैं।

live icon

इतना करते ही गेम की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार्ट हो जाएगी। तो साथियों कुछ इस तरह इस Application का उपयोग करके आप फेसबुक पर गेम्स को लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।

« {Top 6} Free में मूवी देखने वाला Apps| यहाँ कोई भी मूवी देखें

फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के फायदे?

यूट्यूब की तरह ही फेसबुक पर गेमिंग की संभावनाएं काफी ज्यादा है, अगर आप इस प्लेटफार्म पर लाइव गेम्स की स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको कुछ विशेष फायदे मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं।

  1. फ्री प्रमोशन:-  सबसे विशेष फायदा है कि आपको इसमे अपने फेसबुक फ्रेंड्स का फायदा मिलेगा, आपकी फ्रेंड लिस्ट में जितने लोग गेम्स में इंटरेस्ट रखते हैं वह आपके साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन यूट्यूब पर शुरुआत में आपको subscribers लाने में दिक्कत होगी लेकिन फेसबुक में आप फ्री में प्रमोशन कर पाएंगे।
  2. अगर आप एंटरटेनिंग वीडियोस पोस्ट करते हैं तो फेसबुक आपकी वीडियोस अन्य गेमर्स तक पहुंचाता है जिससे जल्दी से जल्दी आपका नया गेमिंग पेज ग्रो होता है और आप एक प्रो GAMER बन जाएंगे।
  3. YouTube channel की तरह ही अगर आपके फेसबुक गेमिंग पेज पर अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप उनकी मदद से अन्य प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर भी subscribers पा सकते हैं और साथ ही पैसे कमाने के अन्य तरीकों का भी उपयोग कर सकते हैं।

FAQ- फेसबुक पर Live Game

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”क्या फेसबुक लाइव स्ट्रीम करने का पैसे देता है?” answer-0=” जी हां फेसबुक क्रिएटर्स को Stars एकत्रित करने का मौका देता है, Star एक डिजिटल कॉइन होता है इस स्टार को Tip के तौर पर आपके फैंस आपको दे सकते हैं अगर आप फेसबुक पर अच्छी ऑडियंस बनाते हैं तो आप स्टार सेलेक्ट कर सकते हैं बाद में इन्हें पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”फेसबुक, यूट्यूब या twich में से किस पर गेमिंग करना बेस्ट है?” answer-1=” वर्तमान में फेसबुक यूजर्स के लिहाज से देखा जाए तो फेसबुक स्ट्रीमिंग के लिए सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है, खासकर आपका जब गेमिंग चैनल नया हो और आपको कोई नहीं जानता तो आप फेसबुक के जरिए जल्दी से ऑडियंस पा सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए?” answer-2=”फेसबुक पर अगर आप फेस कैम से लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, तो आपके पास एक अच्छा लाइटिंग सेटअप होना चाहिए जिसमें अच्छा माइक्रोफोन, लाइटिंग tripod और एक कैमरा होना चाहिए जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियोस पोस्ट कर सकें।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें? फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी आपको यह पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट सेक्शन पर सूचित करें और साथ ही जानकारी को शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: