फेसबुक जैसा App कैसे बनाएं? जानें सोशल मीडिया एप बनाने के SECRETS

आज हम फेसबुक के जरिए पूरी दुनिया से कनेक्टेड है लेकिन दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल मीडिया एप्लीकेशन को बनाने वाले व्यक्ति ने कैसे इस ऐप को बनाया और हम भी फेसबुक जैसा App कैसे बनाएं? जानेंगे!

इस आर्टिकल में हम आपके साथ डेवलपर्स द्वारा बताये गए 7 इंपॉर्टेंट lessons शेयर करेंगे, जिन्हें जानकर आप आज नहीं तो 5 साल बाद अपने आईडिया को हकीकत में तब्दील कर सके और एक ऐसा ऐप बना सके जिसको पूरी दुनिया में पसंद किया जा सके। लेकिन इससे पहले कि हम एप्स को बनाने की टेक्निकल जानकारी को समझे आइए जानते हैं

फेसबुक App से जुड़ी खास बातें| दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया app

साल 2004 में हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट मार्क जकरबर्ग ने कैंपस में रहकर एक सोशल मीडिया वेबसाइट को तैयार किया जिसे आज हम फेसबुक के नाम से जानते हैं, शुरुआत में इसका उपयोग सिर्फ उनके कॉलेज में किया गया। लेकिन बाद में इसका उपयोग अमेरिका समेत पूरी दुनिया में होने लगा, आज 2022 के आंकड़ों के मुताबिक फेसबुक के 2.2 बिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं!

« (Top 5) Facebook की लाइक बढ़ने वाला App

« Facebook instant article से पैसे कैसे कमायें?

और जिनमें से अधिकतर लोग फेसबुक ऐप का उपयोग करके आज मोबाइल पर फेसबुक चलाते हैं, बता दें फेसबुक ने अपनी ऐप को साल 2008 में सबसे पहले आईफोन के लिए और फिर बाद में 2010 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लांच किया अब यहां हमारा मुख्य सवाल आता है कि

फेसबुक जैसा App कैसे बनाएं?  8 महत्वपूर्ण steps

वे लोग जो फेसबुक जैसे किसी बेहतरीन सोशल मीडिया एप्लीकेशन का फ्यूचर में निर्माण करना चाहते हैं उनके लिए नीचे दी गई टिप्स बेहद कारगर साबित हो सकती हैं इसलिए ध्यान से जरूर पढ़ें!

#1. Create your goals

किसी भी सपने को हकीकत कर दिखाने के लिए पहले लक्ष्य होना जरूरी है, अतः सोशल मीडिया Apps जैसे फेसबुक को बनाने के लिए आपका क्लियर कट गोल होना बहुत जरूरी है। आप किस तरह का ऐप बनाना चाहते हैं उससे लोगों की किस तरह की हेल्प होने वाली है उसका डिजाइन कैसे होगा, और मार्केट में आपका app आपके कम्पटीटर से कैसे अलग होगा? इन सब चीजों का सोचना बहुत ही जरूरी है, इससे पहले कि आप किसी ऐप को डिवेलप करें!

यह चीज आपको App बनाने के लिए कोडिंग करने से पहले या प्रोग्रामर को हायर करने से भी पहले सोचनी होगी!

#2. App के लिए usefull features की लिस्ट बनाएं!

फेसबुक तमाम फीचर्स से भरा हुआ है और इसका प्रत्येक उपयोगी फीचर आज लोगों से कनेक्टेड रहने में मदद कर रहा है, ऐसे में जब भी आप कोई ऐसी एप्लीकेशन बनाएं तो उसमें ऐसे फीचर्स जरूर शामिल करें जो लोगों के लिए कारगर साबित हो और साथ ही कुछ ऐसे Extra+usefull फीचर्स जोड़ें जिससे लोगों के लिए यह ऐप और बेहतर बन सके।

इसके अलावा कुछ ख़ास फीचर्स जो इस समय लोगों को किसी भी सोशल मीडिया ऐप में पसंद आते हैं उन्हें भी आपको इंटीग्रेट करना चाहिए ताकि आपका ऐप अधिक सफल हो सके।

#3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस & chatbots

जी हां अगर आप एक फीचर रेडी एप्प बना रहे हैं तो आपको इस फीचर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे यूजर Behaviour को समझने में और आगे कौन सी चीजें बेहतर हो सकती है इसकी प्रेडिक्शन करने में आसानी होगी!

Filters for enhancing photos

इस समय आप insta aur Snapchat में देख सकते हैं की लोग फोटो अपलोड करते समय फिल्टर्स पर विशेष ध्यान देते हैं, हालाँकि यह फीचर आपको फेसबुक में देखने को नहीं मिलेगा लेकिन आप अपने App में जरुर इसे शामिल करें!

Live video streaming

लोग अपने शानदार पलों को लोगों के साथ साझा करने के लिए लाइव आना बहुत पसंद करते हैं तो आपके नए सोशल मीडिया app में यह फीचर होना ही चाहिए।

मल्टी रीजनल भाषाओँ का सपोर्ट

अगर आप अपने ऐप की टेस्टिंग और इसकी शुरुआत इंडिया से कर रहे हैं तो देशभर में आपको बड़ा यूजर बेस मिल जाएगा! लेकिन विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए अगर आप रीजनल भाषाओं में ऐप प्रोवाइड करते हैं तो इससे आपको ऐप से कनेक्ट होने में उन्हें आसानी रहेगी।

#4. किसी एक प्लेटफार्म से शुरुआत करें।

अगर आप यह सोचते हैं कि फेसबुक तो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूज़र्स के लिए बना हुआ है, तो बता दें आपका मानना सही है, लेकिन बताना चाहेंगे अगर आपको बड़ा यूजरबेस चाहिए तो एंड्राइड आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है! क्योंकि अगर आप एशिया, साउथ अमेरिका तथा दुनिया के अधिकतर देशों में देखें तो आप पायेंगे यहाँ सबसे ज्यादा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है!

लेकिन अगर आप किसी ऐसे ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं जिसमें हायर इंगेजमेंट हो और ज्यादा Earning कैपेसिटी हो तो आप आईफोन के लिए ऐप लॉन्च कर सकते हैं! कहने का अर्थ है अगर आप किसी एक प्लेटफार्म पर फोकस करते हैं तो यह न सिर्फ आपकी मनी को सेव करेगा और साथ ही ऑडियंस को समझने तथा आपको भविष्य के लिए app को मैनेज करने में मदद करेगा।

#5. अपने ऐप का Back end बनाएं।

ऊपर बताई गई चीजों को ध्यान से समझने के बाद अब बारी आती है ऐप को बनाने के लिए कोडिंग करने की, तो जितना जरूरी frontend होता है उतना ही Backend भी होता है! क्योंकि यही पर डेवलपमेंट tasks होते है इसलिए एपीआई, बिजनेस रूल्स,  इत्यादि कई सारी चीजों के लिए अपनी सोशल मीडिया एप का बैक एंड ध्यान रखना जरूरी है, इसके लिए आप किसी अच्छी back end सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।

एक बार बैक एंड तैयार कर लेने के बाद अगला स्टेप है अपने front end तैयार करना, क्योंकि सामने से आपका ऐप जितना क्लीन, अट्रैक्टिव होगा और मोबाइल फ्रेंडली होगा उतना उसके सक्सेसफुल होने के चांसेस बढ़ेगे तो इसके लिए जरूरी है कि आप या तो Native या Web या फिर हाइब्रिड मोबाइल एप्लीकेशन में से किसी एक को डिवेलप करें।

#6. अब आप अपना आपका लैंडिंग पेज तैयार करें!

फेसबुक होम पेज पर आने के बाद जिस तरह उसके आकर्षक layout से इम्प्रेस होकर उसमे घंटों बिताते हैं, उसी तरह फेसबुक जैसे ऐप को बनाते समय आपको अपने लैंडिंग पेज पर बहुत ध्यान देना होगा।

 

#7. एप एनालिटिक्स डैशबोर्ड सेट अप करें!

एक बार ऐप को लॉन्च करने के बाद यूज़र्स की इंगेजमेंट और यूजर बिहेवियर को समझने के लिए एनालिटिक्स बेहद काम आएगा तो अपना एनालिटिक्स डैशबोर्ड सेटअप करके आप नए नए फीचर्स को या बेकार के फीचर्स को रिमूव कर सकते हैं इसलिए एनालिटिक्स डैशबोर्ड को एस्टेब्लिश करना बहुत जरूरी हो जाता है!

#8. अब अपने App को पब्लिश कर दें!

दोस्तों इस स्टेज तक पहुंचने के बाद आपने संभव है कई सालों का या महीनों का समय बिताया होगा तो किसी ऐप को लॉन्च करने की प्राइवेसी पॉलिसी को जानने के बाद अब अंत में आप इस ऐप को डेडीकेटेड स्टोर जैसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं।

सम्बंधित पोस्ट ☟

« पैसा नहीं है? जानिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 

« PUBG जैसा गेम कैसे बनायें? सीक्रेट समझें 

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख के माध्यम से हमने पूरी आशा की है की आपको फेसबुक जैसा App कैसे बनाएं? उसे डिवेलप करने की जो स्ट्रेटजी है वह हमने आपके साथ साझा करने की कोशिश की! अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया इस जानकारी को शेयर भी कर दें।

 

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: