Facebook instant article से पैसे कैसे कमायें? -Step by step

फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में आपने बहुत से तरीके पढे होंगे। लेकिन Facebook instant article se paise कैसे कमाया जाता है इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Facebook instant article से पैसे कैसे कमायें? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

facebook instant article

Facebook instant article फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे नया और बहुत ही अच्छा तरीका है। यह तरीका खासकर उन फेसबुक यूजर्स के लिए हैं, जिनके पास अपना खुद का फेसबुक पेज और ब्लॉग हैं।

Facebook instant article फेसबुक का एक नया और मजेदार फीचर है जो ब्लॉग के पोस्ट को एक अच्छा speed देता है। जहां पोस्ट को वेबसाइट और ब्लॉग में ओपन होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। वहीं Facebook instant article की मदद से कोई भी पोस्ट बहुत ही कम समय में या यूं कहें कि सेकंड में ओपन हो जाता है। जिससे पोस्ट को काफी अच्छी स्पीड मिलती है और यूजर भी उन्हें पढ़ना काफी पसंद करते हैं।

Facebook instant article को अपने ब्लॉग के साथ setup करने से ब्लॉग में न सिर्फ फेसबुक से अच्छी ट्रैफिक आती है बल्कि इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। Facebook से पैसे कैसे कमाए? हम पहले ही जान चुके हैं चलिए अब यह जानते हैं

Facebook instant article क्या है? 

Facebook instant article फेसबुक का एक ऐसा feature हैं जिसकी मदद से अब पोस्ट को ब्लॉग के साथ साथ सीधे फेसबुक पर भी अपलोड किया जा सकता है। फेसबुक पर जब पहले ब्लॉग पोस्ट के लिंक को डाला जाता था। और जब फेसबुक यूज़र उस लिंक पर क्लिक करते थे तब वह लिंक एक नए पेज में open होता था। इस प्रोसेस में पहले काफी समय लगता था।

लेकिन Facebook instant article के आ जाने के बाद यह काम काफी आसान हो गया है।

वैसे तो Facebook instant article के फीचर को साल 2015 में पेज लोडिंग की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए लाया गया था। शुरुआती दौर में केवल selected लोगों को ही यह फीचर यूज करने का परमिशन दिया गया था। लेकिन आज यह फीचर सभी Android user के लिए अवेलेबल कर दिया गया है।

अगर आपके पास एक अच्छा fan base वाला फेसबुक पेज और ब्लॉग है। तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने यूजर को एक अच्छा रीडिंग एक्सपीरियंस दे सकते हैं। क्योंकि इस फीचर की मदद से आपका ब्लॉग पोस्ट कुछ ही सेकंड में लोड हो जाता है। साथ ही इसका इंटरफेस भी storytelling design को ध्यान में रखकर बनाया गया। जिससे आपके ऑडियंस को आपके पोस्ट पढ़ने में काफी अच्छा लगेगा।

फेसबुक का यह फीचर अभी केवल फेसबुक के मोबाइल एप्लीकेशन के लिए ही उपलब्ध है। अभी इस फीचर को वेबसाइट में यूज नहीं किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से आप अपने आर्टिकल में Facebook ads को भी चला सकते हैं। इस तरह बिना ज्यादा मेहनत किए आप अच्छा खासा revenue Facebook instant article के मदद से generate कर सकते हैं।

आप चाहे तो आप manually भी अपने आर्टिकल पर Facebook ads दिखा सकते हैं या फिर आप चाहे तो यह काम Facebook को करने दीजिए बहुत से publisher का कहना है कि फेसबुक लोगों द्वारा मैनुअली किए जाने वाले Facebook ads से ज्यादा अच्छा डिजाइन करता है।

साथ ही Facebook instant article पर आर्टिकल को ब्लॉग से 20% ज्यादा क्लिक मिलती है। जिससे Facebook ads से लोग अच्छी कमाई कर पाते हैं।

« फेसबुक पर नौकरी कैसे पाएं? 2021 में शानदार मौका

Facebook instant article से पैसे कैसे कमायें? 

Facebook instant article से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को Facebook पर ले जाकर उस पर Facebook ads लगाने होंगे। एक बार Facebook instant article को अपने ब्लॉग के साथ set up कर लेने के बाद आप अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट के साथ साथ Facebook ads चला सकते हैं।

Facebook ads लगा लेने के बाद आपको audience network पर जाकर वहां get started के बटन पर क्लिक करके configuration को चालू करना है। उसके बाद आपको अपना payment details भर देना है। जैसे ही Facebook ads से आपकी इनकम 100$ को cross करेगी वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में आपकी इनकम सीधे ट्रांसफर हो जाएगी।

Facebook instant article का इस्तेमाल कैसे करें!

आपको Instant Articles में sign up करना है। उसके बाद आपको Instant Articles को set-up करना हैं और फिर Facebook instant article को अपने ब्लॉग के dashboard (wordpress या blogger ) से connect करना है।

Facebook instant article को ब्लॉग के Dashboard से कनेक्ट करने के बाद आपको अपने आर्टिकल को customise करना है मतलब उसे सजाना है।

उसके बाद आप को अपने dashboard से plugin install करना है और फिर plugin इंस्टॉल कर लेने के बाद उसे set-up करना है।

Plugin setup कर लेने के बाद आपको अपने अकाउंट पर Facebook developer के तौर पर साइन अप करना है।

और फिर finally आपको अपने आर्टिकल को review के लिए भेजना है।

Facebook instant article सेटअप कैसे करें? 

Facebook instant article को सेट अप करने के लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए।

Step. 1 Facebook instant article sign up

सबसे पहले आपको Facebook instant articles पर साइन अप करना है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी साइन अप कर सकते हैं।

sign up on facebook instant article

Step. 2 अब आपके सामने फेसबुक पेज सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। अगर आपके पास एक से ज्यादा फेसबुक पेज है तो आप उस फेसबुक पेज को सेलेक्ट कर लीजिए जिस पर आप Facebook instant articles setup करना चाहते हैं।

Step. 3 फिर term & condition को accept करने के बाद आपको Access to Instant Articles Tools के बटन पर क्लिक करना है।

Step. 4 उसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज के Publishing Tools पर क्लिक करना है । ऐसा करते ही आपको Facebook instant article enabled दिखाई देगा। फिर आप यह करें –

i) अब आपको configuration के बटन पर क्लिक करना है।

ii) उसके बाद आपको Tools में जाना है।

iii) फिर Connect to your site पर क्लिक करना है।

अब आपको एक HTML कोड दिखाई देगा, इस कोड को कॉपी करके अपनी वेबसाइट के हैडर में <head> के नीचे कॉपी करके पेस्ट कर दें!

Step. 5 URL claim करने के लिए सबसे पहले –

i) URL claim करने के लिए आप को Authorized your site के बटन पर क्लिक करना है।

ii) फिर आपको connect your site में एक Meta Tag मिलेगा। जो HTML language में लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके बाद आपको अपने Blog का URL उसके नीचे दिए गए खाली space में डालना होगा।

iii) अब आप को URL claim के बटन को क्लिक करना है।

Step. 6 अब आपको अपने आर्टिकल को customise करना है।

Step. 7 उसके बाद आपको Facebook Instant Articles for WP नाम के Plugin को इंस्टॉल करना है और फिर आपको Plugin करके set up करना है।

Step.8 Plugin setup कर लेने के बाद आपको Facebook developer के तौर पर sign up करना है।

Step. 9 आपका Facebook instant articles setup हो चुका है। अब आपको आर्टिकल को review करने के लिए submit करना है।

अगर आपको इंस्टेंट आर्टिकल सेटअप करने में कोई परेशानी आती है तो आप यह विडियो देखकर भी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं!

Review के लिए आर्टिकल कैसे submit करना है ?

Facebook instant article और ब्लॉग के Dashboard को सेट अप करने के बाद आपको फेसबुक को अपने आर्टिकल रिव्यू करने के लिए भेजना होगा। आपको फेसबुक को अपने 5 सबसे अच्छे आर्टिकल review करने के लिए भेजना है।

जिससे फेसबुक यह चेक कर सके कि आपके आर्टिकल फेसबुक में पब्लिश करने के लायक है या नहीं। Review के लिए आर्टिकल सबमिट करने के 2 से 3 दिन के अंदर फेसबुक आपको बता देगा कि आप Facebook instant article का यूज कर सकते हैं या नहीं।

आर्टिकल को review करने के लिए आप को Facebook instant article के Set-up में 2nd Step Submit for Review में जाकर Facebook instant article एक्टिवेट करने के लिए request भेजना है। जैसा कि हमने आपको बताया कि रिव्यू करने के लिए आपको अपने पांच आर्टिकल सबमिट करने होंगे। तो 5 आर्टिकल सिलेक्ट करने के बाद आप रिव्यू पर क्लिक करके submit कर सकते हैं।

फेसबुक के अलावा पैसे कमाने से सम्बंधित पोस्ट

Top 10 Paise kamane Wala Game? 2021 (खेलें,जीते,कमायें )

Instagram Reels se Paise Kamaye? – 4 बढ़िया तरीके

Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

दोस्तों Facebook instant article से पैसे कैसे कमायें? पढ़ने के बाद आपको Facebook instant article बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: