Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप| अंग्रेजी सीखना हुआ आसान

आजकल समाज में अंग्रेजी सीखना न सिर्फ सम्मान की बात है बल्कि आपके कैरियर में बेहद काम आने वाली चीज़ भी है यही वजह है की कई सारे स्टूडेंट्स अवम आम लोग स्मार्टफोन पर इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप को ढूंढते है।

तो आज आखिरकार आपकी यह तलाश खत्म होने वाली है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट English Learning Apps के बारे में बताएंगे जिनको इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है! इन पर इंग्लिश सीखना बहुत आसान काम है बशर्ते आप रोजाना इनका उपयोग करें, और नई-नई चीजें सीखते रहे आप एक दिन इंग्लिश में मास्टर बन जायेंगे!

Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप| आज ही डाउनलोड करें 

अगर आप किसी इंग्लिश लर्निंग ऐप को यूज करने के लिए प्ले स्टोर पर सर्च करें “इंग्लिश कैसे सीखे” तो आपको ढेरों apps नजर आयेंगे! अब इनमें से हर किसी App को इंस्टॉल तो नहीं किया जा सकता,

क्योंकि हर कोई app काम का साबित नहीं होता और उसे इंस्टॉल करने में आपका डाटा तो खर्च होता ही है साथ में आपका समय भी बर्बाद होता है! तो चलिए आज हम उन apps के बारे में जानते हैं जो इंडियन लोगों के लिए हिंदी सीखने के लिए सबसे बेस्ट साबित होते हैं!

App name Downloads Ratings
Dualingo 100M+ 4.5★
Hello English 10M+ 4.5★
Embibe app 1M+ 4.3★

 

#1. Dualingo~ बेस्ट इंग्लिश सीखने वाली app

देखिए विदेशी भाषा को सीखने के लिए प्ले स्टोर पर सबसे बेस्ट और फ्री एप्लीकेशन है Dualingo जिसमें आप 18 से अधिक भाषाओं को सीख सकते हैं! और वह भी मजेदार तरीके से, इस ऐप में आपको कई सारे Levels दिए गए हैं।

और आप जैसे जैसे App का उपयोग करते हैं आपकी इंग्लिश बेहतर होती जाती है, आपको एक नए लेवल पर आने पर coins मिलते है और उनकी मदद से आपको vocabulary और ग्रामर की नॉलेज मिलती है।

Dualingo एप के खास फीचर्स

  • आपकी इंग्लिश लर्निंग को बेस्ट बनाने के लिए Test और समय-समय पर कोर्सेज लॉन्च किए जाते हैं!
  • ऐप का यूज करके आप अपनी रीडिंग, लिसनिंग और स्पीकिंग स्किल्स को बेहतर कर सकते हैं।
  • App का उपयोग करते हुए आपको कोई भी Ads दिखाई नहीं देंगे!
  • Unlimited test और क्विज की मदद से आप अपनी मंथली प्रोग्रेस को एनालाइज कर सकते हैं।

Dualingo ऐप का यूज कैसे करें?

#1. सबसे पहले Dualingo ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कीजिए।

#2. अब इस app में sign up कर लीजिये!

select get started option ~इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप

#3. अब आप अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी भाषा को सेलेक्ट करें।

which language you want to learn

#4. अब आगे बढ़े और बताएं आप इस भाषा को क्यों सीखना चाहते हैं

select which language you want to know

#5. अब अपना Daily Goal चुने और फिर अपनी नोटिफिकेशन को इनेबल करें।

#6. अब आगे अपनी लैंग्वेज का लेवल सेलेक्ट करें और पहले Dualingo lesson टेस्ट के साथ इस ऐप की शुरुआत करें।

start learning

«  घर बैठे Laptop से पढ़ाई कैसे करें?

«  Telegram पर स्टडी चैनल बनाकर कमायें पैसे 

#2. Hello English~ इंडिया का अपना इंग्लिश लर्निंग app

इंग्लिश, पढ़ना, बोलना और सुनना अब हुआ बेहद आसान हेलो इंग्लिश ऐप की मदद से, इस ऐप को स्पेशली हम उन भारतीयों के लिए बनाया गया है जिनकी इंग्लिश का लेवल काफी Low हैं! लेकिन इंग्लिश सीखने के प्रति उनकी लगन है।

अब तक 1 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किए जाने वाला यह ऐप लोगों को काफी पसंद आया है इसको काफी अच्छी रेटिंग और रिव्यु भी दिए गए हैं, चलिए इस ऐप के कुछ खास फीचर्स आपको बताते हैं।

  • आपकी Learninng को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप में 475 से भी अधिक Lessons जोड़े गए हैं।
  • आपकी इंग्लिश वोकैबलरी और ग्रामर स्पेलिंग्स को बेहतर बनाने के लिए आपको कई सारे गेम्स देखने को मिलते है।
  • ऐप में आप Daily न्यूज़ और वीडियोस के माध्यम से रोजाना इंग्लिश देखकर, सुनकर सीख सकते हैं।
  • अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजी सीखने के लिए आप इसको ऑनलाइन खेल सकते हैं और कई सारे क्विज और टेस्ट में एक दूसरे को चैलेंज कर सकते हैं।
  • साथ ही आपकी इंग्लिश लर्निंग को ट्रैक करने के लिए आपको city Rank भी दी जाती है!

Hello English app का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर से इस फ्री एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें!
  2. उसके बाद अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें!
  3. अब अपनी नेटिव लैंग्वेज (hindi) का चुनाव करें!
  4. और अपने जेंडर, education इत्यादि का चुनाव करें!
  5. और उसके बाद इस प्रक्रिया को पूरा करके आप होम पेज पर आ जाएंगे और इंग्लिश सीखने की शुरुआत कर सकते हैं!

#3. The embibe app

इंग्लिश सीखने वाली एप्स की श्रेणी में यह एक नया लेकिन बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसको यूजर्स की लर्निंग एबिलिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है! इस ऐप में आपको अमेजिंग वीडियो एंड ग्राफ़िक्स मिलते हैं जिसकी मदद से इंग्लिश सीखना बहुत ही आसान हो जाता है।

यह हालांकि पूरी तरह इंग्लिश सीखने के लिए नहीं, बल्कि इसके अलावा विभिन्न सब्जेक्ट को सीखने में मदद करती है अगर अंग्रेजी की वजह से आपको किसी विषय में पढ़ाई में दिक्कत हो रही है तो यह ऐप आपकी इंग्लिश बेहतर करने के लिये स्टडी मेटेरियल, इंटरएक्टिव वीडियोस पदान करता है!

इसके अलावा यह App आपको अपने गोल्स को सेट करने में और अपनी इंग्लिश सीखने की प्रोसेस को एनालाइज करने में मदद करता है! यह एक Ai powered एप्लीकेशन है तो अगर आप स्कूल में स्टडी कर रहे हैं और इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आप इस ऐप को जरूर try कर सकते है।

embibe app के खास फीचर्स

App की सहायता से आप इंग्लिश के किसी भी टॉपिक को 3D वीडियोस के माध्यम से सीख सकते हैं।

App में आपको अनलिमिटेड टेस्ट मिलते हैं जिससे आप एग्जाम्स के लिए प्रिपरेशन कर सकते हैं।

इस ऐप की सहायता से आप प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू को क्रैक कर सकते हैं!

Embibe app का यूज कैसे करें देखें?

स्टूडेंट्स के लिए बनाई गई इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से मुक्त में इंस्टॉल कर उपयोग किया जा सकता है इस App के काफी अच्छे rating( रिव्यूज है जिसके आधार पर इस को एक Best लर्निंग एप माना जा सकता है।

« Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस साल इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप? अब आप जान चुके होंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको सोशल मीडिया पर साझा करना बिल्कुल न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: