{10 मजेदार} दुनिया का सबसे बड़ा गेम | फ्री में डाउनलोड कर खेलें

जिस गेम की साइज जितनी ज्यादा बड़ी होती है,उस गेम को स्मार्ट फोन में खेलने में उतना ही ज्यादा मजा आता है, क्योंकि बड़ी साइज की गेम मतलब ज्यादा बढ़िया क्वालिटी के ग्राफिक्स और बढ़िया गेम खेलने का एक्सपीरियंस, सही कहा न? तो दुनिया का सबसे बड़ा गेम कौन सा है? जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ें

दोस्त, जिन गेम्स की साइज कम होती है, उनमें हाई क्वालिटी के ना तो ग्राफिक्स दिखाई देते हैं ना ही उनके फीचर्स बढ़िया होते हैं।

अगर आप भी sabse bada game के बारे में जानना चाहते हैं या फिर आप big size wali mobile game खेलने में इंटरेस्टेड हैं और आप इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं की सबसे बड़ा गेम कौन सा है? या तो इस पोस्ट में हम आपको सबसे बड़े गेम अथवा 5 big size game के बारे में जानकारी दे रहे हैं!

दुनिया का सबसे बड़ा गेम| प्ले स्टोर से आज ही डाउनलोड करें!

इन सभी गेम्स को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं, आइए जानते हैं पांच सबसे बड़ी गेम्स कौन सी है। आप इनमें से किसी भी गेम के टाइटल पर क्लिक कर उसे Download कर सकते हैं!

क्रमांक गेम का नाम गेम साइज़ रेटिंग्स अभी तक
1 Battleground india 637MB 4.0+
2 project war Mobile- online shooting game 1.51GB 3.9
3 World of Warships blitz: Gunship Action War game 1.9GB 4.3
4 Mortal kombat x 1.3GB 4.2
5 Grid Autosport 3.9GB 4.0
6 N.O.V.A 20MB 4.0
7 Real Car parking 2 440mb 4.2
8 Galaxy on Fire 2 1gb 4.0
9 Darkness Rises 93MB 4.5
10 Need for speed 1.35gb 4.2

1: Battleground india

यह popular pubg game की तरह ही एक Battleground game है और आपको बता दें कि, जिस तरह पब्जी गेम को पूरी दुनिया के लोग खेल सकते थे,उस प्रकार इस गेम में ऐसा नहीं है। इस गेम को स्पेशली Indian user के लिए ही बनाया गया है।

आपको पब्जी गेम की तरह ही बढ़िया graphic इस गेम में भी देखने को मिलेगा, परंतु पबजी मोबाइल  इंडिया में मौजूद map और Avatar आपको पब्जी गेम से बिल्कुल ही डिफरेंट प्रकार का देखने को मिलेगा। स्टार्टिंग में पबजी मोबाइल इंडिया को सिर्फ Android platform के लिए ही उपलब्ध करवाया जा रहा है, क्योंकि इसकी launching सबसे पहले एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही हो रही है।

अगर आप बैटलग्राउंड इंडिया गेम खेलना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,तभी आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का साइज 637 एमबी का है।

2: project war Mobile- online shooting game

यह एक next generation mobile shooting game है और इस गेम के अंदर आपको शानदार ग्राफिक्स कंट्रोल्स और एनीमेशंस दिखाई देता है। शूटिंग गेम होने के कारण इसमें आपको अपनी राइफल की सहायता से अपने दुश्मनों को ढूंढ ढूंढ कर खत्म करना होता है।

जैसे ही आपका इस गेम में level upgrade होता है, वैसे ही आपके कपड़े और आपकी गंस भी अपग्रेड करने का ऑप्शन आपको मिलता है। आप प्रोजेक्ट बार मोबाइल गेम को ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं, साथ ही इसके अंदर आप अपने character को customise भी कर सकते हैं।

जैसे कि आप अपने कपड़े चेंज कर सकते हैं,अपने लिए हेलमेट और Bags भी खरीद सकते हैं। project war mobile online shooting game को Goblin Gamer Company के द्वारा पेश किया गया है और इसकी टोटल साइज 1.51 जीबी की है।

3: World of Warships blitz: Gunship Action War game

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस गेम के अंदर आपको समुंदर में अपनी ship चलानी होती है और समुंदर के अंदर आपकी शिप के अलावा आपकी दुश्मनों की भी सिप होती है।

जिनसे आपको rocket launcher और गोला बारूद के द्वारा फाइट करनी होती है और समंदर के अंदर अपने दुश्मनों पर आपको अटैक करना होता है और उन्हें रॉकेट, मिसाइल की सहायता से destroy करना होता है।

यह multiplayer Navy Shooter game है। अगर आप Warship, गनशिप और कॉम्बैट गेम्स को पसंद करते हैं, तो इस गेम को भी आपको एक बार अवश्य ट्राई करना चाहिए। इसमें आपको 130 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार की ships को चुनने का मौका मिलता है।

आप चाहे तो इसे सिंगल भी खेल सकते हैं या फिर मल्टीप्लेयर के साथ भी खेल सकते हैं। हर लेवल को कंप्लीट करने के बाद आपको इस गेम में Reward भी प्राप्त होता है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी शिप के लिए नए हथियार को खरीदने के लिए कर सकते हैं। इस गेम की टोटल साइज 2.04 GB की है और इसे Wargaming Company के द्वारा लांच किया गया है।

4: Mortal kombat x

यह गेम बहुत ही ज्यादा यूनिक है और इस गेम का साइज 1.23GB है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लेकर इस गेम के ग्राफिक्स बहुत ही शानदार और high quality के हैं। इसीलिए इस गेम को खेलते समय आपको रियल एडवेंचर प्राप्त होगा।आपको ऐसा लगेगा जैसे आप खुद ही इस गेम के कैरेक्टर हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन के अंदर 4GB तक की रैम है, तो आप इसे आसानी से प्ले कर सकते हैं। यह एक फाइटिंग और कार्ड कलेक्शन गेम है।mortal kombat x गेम को Warner bros international entetprises के द्वारा लांच किया गया है।

5: Grid Autosport

यह racing category की कार गेम है। अन्य कार गेम की तरह इसमें भी बहुत सारी कार होती है परंतु grid autosport कार गेम की सबसे बड़ी खासियत है इसका हाई क्वालिटी का ग्राफिक।इस गेम में चाहे बात करें रोड के टेक्सचर की या फिर कार की डिटेलिंग की, सभी की ग्राफिक आपको बहुत ही बढ़िया दिखाई देगी। ग्रिड ऑटोस्पोर्ट कार गेम का लुक बिल्कुल realistic लगता है।

इस गेम का टोटल साइज 6 जीबी का है, इसीलिए 4 या 6 GB RAM वाले स्मार्टफोन में इस गेम को आसानी से खेला जा सकता है।इसमें आप ड्रिफ्ट मार सकते हैं,Dragging कर सकते हैं और बहुत सारी कारों को चला सकते हैं।

अन्य सबसे बढ़िया गेम्स की लिस्ट –

« 5 शानदार रिक्शा वाली गेम

« बस वाला गेम डाउनलोड

« गोली मारने वाला गेम डाउनलोड करें

 

Conclusion

तो साथियों बहरहाल इस पोस्ट को यहीं खत्म करते हैं, पूर्ण आशा है इस लेख को पढ़कर आपको दुनिया का सबसे बड़ा गेम के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी! पोस्ट में कंटेंट पसंद आया तो सांझा करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: