दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? Top 7 Apps

यूं तो प्ले स्टोर पर हर दिन हजारों नए ऐप आते हैं और कुल एप्स की संख्या आज लाखों में है! लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन एप्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद आप न जानते हो तो दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? यह जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें!

आज हम उन कॉमन apps जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि की बात नहीं करेंगे क्योंकि यह सभी के फोन में मौजूद है दरअसल इनके अलावा भी कुछ ऐसे apps हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते और वह वाकई बहुत कमाल की सुविधा देते हैं और हमारे रोजमर्रा के कामों में हमारी मदद भी करते हैं!

सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? बेस्ट एप्स की लिस्ट

इनमें से नीचे बताये गये सभी ऐप्स प्ले स्टोर पर free to download है जिनको सर्च करके आप एक क्लिक में अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं!

#1. Google drive

जहां पहले हम अपनी पुरानी फोटो वीडियोस को सालों तक चलाए रखने के लिए उनको मेमोरी कार्ड में Save करते थे ताकि फोन खराब हो जाए तो भी डाटा बैकअप रहे! लेकिन आज जमाना ऑनलाइन दुनिया का है।

google drive

अगर आप चाहते हैं आपकी फोटो,वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि कोई भी फाइल सदा आपके मोबाइल में save रहे तो आप गूगल ड्राइव में उन्हें स्टोर कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

गूगल ड्राइव का यूज कैसे करें?

  1.  अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Drive App को ओपन करें!
  2. अब अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें!
  3. जिन फोटो वीडियो का आप बैकअप लेना चाहते हैं उन्हें upload बटन पर क्लिक करके उनका बैकअप लें!
  4. इसके बाद आपके gmail अकाउंट में यह डाटा स्टोर हो जाएगा!
  5. अब आप जब भी अपने अकाउंट से किसी भी device में sign in करेंगे तो यह डाटा आपको दिखाई देगा!

#2. Nova launcher

चाहे आपको अपने फोन की स्क्रीन को स्टाइलिश बनाना हो या फिर अपने फोन के ऐप्स को छुपा कर रखना हो या फिर ऐप के icons को चेंज करना हो! सब काम आप एक अच्छे मोबाइल लांचर के जरिए कर सकते हैं।

nova launcher

और इस लांचर का नाम है नोवा लॉन्चर जिसको आप प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं इसमें काफी अच्छी रेटिंग & रिव्यूज दी गई है तो अभी इसे मुफ्त में install करें और इसका उपयोग करें।

#3. Best keyboard app – microsoft SwiftKey

आपकी टाइपिंग को फास्टर और बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अब प्ले स्टोर पर अपना एक ऐप लॉन्च किया जिसका नाम है swiftkey, यह एक नॉर्मल कीबोर्ड नहीं है बल्कि यह कई सारी भाषाओं को सपोर्ट करने वाला एक app है!

जिसमें आपको गूगल कीबोर्ड की तरह ही कई सारी ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, यह वजह है की कम एमबी वाले इस ऐप को अब तक 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है तो अगर आप अपने कीबोर्ड से खुश नहीं है तो यह App जरुर ट्राई करें।

« {Top 5} Pizza ऑर्डर करने वाला Apps

#4. DUCKDUCK GO

इंटरनेट पर ब्राउजिंग के लिए आप अक्सर chrome या यूसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते होंगे और शायद आप उन्हीं के माध्यम से हमारे ब्लॉग तक होंगे! लेकिन आप जानते होंगे इन ब्राउज़र में जो भी आप ब्राउज़िंग करते हैं उसकी हिस्ट्री Delete जाती है!

इसके अलावा यह आपके डाटा को विभिन्न तरीकों से Track करते हैं इससे आपकी प्राइवेसी कई बार खतरे में पड़ जाती है! लेकिन अगर आपको एक सिक्योर ब्राउजर का इस्तेमाल करना है तो आपके लिए बेहतरीन ब्राउज़र है Duckduck GO जिसको 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है यह एक फ्री टू यूज एप्लीकेशन है।

#5. Telegram

आप भले दोस्तों, रिश्तेदारों से मैसेजिंग के लिए फेसबुक या व्हाट्सएप का उपयोग करते होंगे। लेकिन आपको वहीँ फीचर्स और ज्यादा सुविधाओं के साथ टेलीग्राम एप देता है। इससे आप न सिर्फ अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं बल्कि ज्यादा मेम्बर वाले Group और चैनल को भी बना सकते हैं।

telegram

यहीं नहीं telegram पर आप अपना पसंदीदा कॉन्टेंट यूट्यूब की तरह सर्च कर सकते हैं, यहाँ आपको हर केटेगरी का कंटेंट मिल जायेगा। तो अगर आपको व्हाट्सएप की जगह पर कोई बढ़िया मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना है तो इस app को डाउनलोड करें!

टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. सबसे पहले Telegram एप को प्ले स्टोर/ एप स्टोर से इंस्टॉल करें!
  2. अब अपने मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट बनाएं!
  3. फिर आप टेलीग्राम के होम पेज पर आ जाएंगे!
  4. यहां से आप टेलीग्राम पर किसी भी यूजर को सर्च कर सकते हैं!
  5. साथ ही search icon पर क्लिक करके आप मूवी इत्यादि जो भी नयी चीजें देखना चाहते हैं उसे सर्च कर पाएंगे।

#6. Spotify

अगर आप MP3 गानों के शौकीन हैं तो स्पॉटिफाई एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है यहां पर आपको अपनी पसंदीदा भाषा में कई सारे सिंगर्स के सॉन्ग मिलेंगे! जिनको आप फ्री में अलग-अलग क्वालिटी में स्पॉटिफाई पर सुन सकते हैं साथ ही उन गानों को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसका एक प्रीमियम प्लान भी आता है जिसमें आपको बिना ऐड्स के हाई क्वालिटी का म्यूजिक सुनने का मौका मिलता है स्पॉटिफाई एप को प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इस पर सॉन्ग सुने जा सकते हैं।

#7. Where is my train

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह app आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इंटरनेट ना होने की स्थिति में भी आप इस एप की मदद से अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं! इसके अलावा यह आपको सीट availability की जानकारी देता है!

अगर आप अपनी ट्रेन को मिस नहीं करना चाहते तो इस ऐप की मदद से आपकी डेस्टिनेशन का अलार्म सेट कर सकते हैं चूँकि यह एप ट्रेन की लोकेशन को पता करने के लिए सेल टावर टेक्नोलॉजी का यूज करता है तो एक दम सटीक रिजल्ट दिखाता है तो अगर आपको ट्रेन के लिए कोई बेस्ट ऐप का यूज़ करना है तो आप इस ऐप को मुफ्त में प्ले स्टोर से उपयोग कर सकते हैं।

« 5+ फोटो गोरा करने वाली Apps

निष्कर्ष

तो मित्रों अब आपको इस साल का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? इस विषय पर पूरी जानकारी मिल गई होगी, आज आपको पोस्ट कैसा लगा? कमेन्ट के माध्यम से सांझा करना और दोस्तों को शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: