Dream11 se Paise Bank me Transfer kaise kare? full Process

अगर आप काफी समय से Dream11 में मैच खेल रहे हैं तो आपको पता होगा Dream11 se Paise Bank me Transfer kaise kare? लेकिन यदि आप ने हाल ही में इसमें गेम खेलना शुरू किया तो शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी।

यदि ऐसा ही कुछ है तो आज हम आपको इस लेख में Dream11 से जीते हुए पैसों को बैंक में कैसे ट्रांसफर करते हैं! उसकी step By Step प्रक्रिया बताएंगे जिसे देखकर आप dream11 में कमाए गए पैसों के डायरेक्टर अपने अकाउंट में Withdraw कर पाएंगे।

दोस्तों dream11 भारत की एक लोकप्रिय फेंटेसी ऐप्स में से एक है, जिसमें आप अपने क्रिकेट के ज्ञान के दम पर मैच खेलकर पैसा जीत सकते हैं।

‹    My11Circle Se Paise kaise kamaye? पूरी जानकारी

‹    Josh App se Paise kaise kamaye? जोश App से पैसे कमाने की पूरी जानकारी

लेकिन जीते गई पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले dream11 पर अपना अकाउंट Verify करना होता है! जिसके बाद ही आप पैसों को Withdraw कर सकते हैं तो सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कैसे आप Dream11 में अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं।

How to verify dream11 account ?Dream11 account verify kaise karen?

Dream11 में यदि आप खुद के अकाउंट को वेरीफाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

Verify Email id

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dream 11 App ओपन करें, अब यहां आपको My Balance का एक Tab मिलेगा। उस पर क्लिक करें अब यहां स्क्रीन पर withdrawal के ऑप्शन पर Tap करें! अब यदि आप send email ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अब यहां पर आपकी Mail id में एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपकी मेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी।

Verify Mobile Number

ईमेल आईडी के साथ साथ मोबाइल नंबर को भी वेरीफाई करना जरूरी है, तो मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए Dream11 ऐप में login करके इस ऐप में My balance के ऑप्शन पर क्लिक करके withdraw ऑप्शन पर पाएं।

यहां पर Verify Email Id& Mobile का ऑप्शन है, तो आप अपना मोबाइल नंबर डालें! अब उस पर एक OTP आ जाएगा और इस तरह आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

‹   Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se

Verify PAN

यहां आप को वेरीफाई करने के लिए Atm कार्ड का भी ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, Date Of Birth& State की जानकारी जो आपके पैन कार्ड में है उसे Enter करें।

उसके बाद आपको अपने Pan की इमेज अपलोड करनी होगी तो साफ-साफ फोटो क्लिक करके उस इमेज को अपलोड कर लें!

बस अब 1 से लेकर 5 दिनों के बीच कभी भी आपका PAN कार्ड, Dream11 की टीम द्वारा चेक करके वेरीफाई कर दिया जाएगा।

Verify Bank Account

दोस्तों पैन कार्ड के बाद आपको अगले स्टेप में बैंक का अकाउंट को भी वेरीफाई करना होगा। तो उसके लिए बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक अपना वहीं बैंक अकाउंट डालें, जो आपके पैन कार्ड से लिंक है।

उसके बाद अपने बैंक अकाउंट का नाम ,नंबर, IFSC code डाल दें और उसके बाद अंत में पैन कार्ड की तरह ही बैंक अकाउंट के पासबुक की भी एक क्लियर फोटो अपलोड कर दें।

अब 1 से लेकर 3 दिन के बीच आपकाबैंक अकाउंट वेरीफाई कर लिया जाएगा उसकी सूचना आपको मिल जाएगी।

दोस्तों इस तरीके से आप आसानी से अपना dream11 अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।

‹  Paise kamane wala Ludo game ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

Dream11 से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कैसे करें? 

एक बार यदि आपका dream11 अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो फिर आप कमाए गए पैसों को डायरेक्टर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं! उसके लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस follow करनी होगी।

1. अपने dream11 App को ओपन कर अपने अकाउंट से लॉगिन करें! यदि आपके dream11 खाते में अगर ₹200 से ज्यादा हैं, तो अब आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

2. यहां पर आपको My Account का ऑप्शन मिलेगा यहां पर Winnings का एक ऑप्शन दिया गया है। जहां पर आपकी Earning दी गई है जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं!

my Balance 3. तो आप जितना भी पैसा अपने account में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो withdraw option पर क्लिक कर दें।

Dream11 se paise withdraw kaise kare

4. अब यहां पर आपको वह अमाउंट डालना है जितना पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw करना चाहते हैं! और उसके बाद Withdraw के बटन पर क्लिक कर देना है।

WITHDRAW NOW

5. आपके अकाउंट में 1 से 7 दिनों के बीच कभी भी वह पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। वैसे सामान्यतः जैसे ही आप पैसा withdraw करते हैं कुछ ही समय में वह पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=K5hwRStUkKA

इस बात का ध्यान रखें आप यहां पर एक बारी में 200 लेकर 20,0000 तक के बीच में एक बारी में पैसा Withdraw कर सकते हैं। साथ ही आप एक दिन में अधिकतम 3 बार ही पैसा Withdraw कर सकते हैं।

यह पोस्ट भी पढ़ें:-   facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

दोस्तों यह थी Dream11 se Paise Bank me Transfer kaise kare?  की पूरी जानकारी अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Dream11 से पैसा Withdraw करने में अभी भी कोई दिक्कत आती है, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, साथ ही जानकारी मन को पसंद आई है तो शेयर भी करें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: