सबसे बेस्ट Dream 11 जैसा एप| कम पैसों में ज्यादा कमाई का मौका

इस समय लोग फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन का भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं और इस पर जमकर सट्टा लगा रहे हैं जिसमें कुछ लोगों को काफी भारी भरकम पैसे जीतने का मौका मिलता है तो कुछ लोगों को अपने पैसे गंवाने पड़ते हैं। अगर आप भी इन apps का इस्तेमाल करते हैं तो इस पोस्ट में आपको कुछ बेस्ट Dream 11 जैसा एप की जानकारी मिलने वाली है!

Dream 11 जैसा एप

इंडिया में किसी भी स्पोर्ट्स या फिर स्पोर्ट्स प्लेयर के ऊपर सट्टा लगाना गैरकानूनी माना जाता है परंतु सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कुछ कंपनियों ने इसका अलग ही तोड़ निकाला है। दरअसल सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों ने फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन और फेंटेसी गेम एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, जिसे कानून की नजरों में भी सही माना गया है

Dream 11 जैसा एप | आज ही डाउनलोड करें 

जब कभी भी फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन की बात होती है तो उसमें DREAM11 एप्लीकेशन का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योंकि यहां पर इनाम की राशि हजारों में, लाखों में और करोड़ों में होती है। इसीलिए DREAM11 का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है परंतु DREAM11 के यूजर बढ़ जाने के कारण यहां पर पैसे जीतने की संभावना काफी कम होते जा रही है।

इसलिए लोग यह जानना चाहते हैं कि DREAM11 जैसा एप्लीकेशन कोई और है अथवा नहीं, तो ऐसे ही लोगों की समस्या को देखते हुए हमने DREAM11 जैसी क्रिकेट एप्लीकेशन की जानकारी आपको आर्टिकल में दी हुई है। हमने इस आर्टिकल में टोटल 5 BEST FANATESY CRICKET APP की इंफॉर्मेशन आपको दी है, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं।

S.no App name Downloads Ratings
1. MY11CIRCLE APP 50M+ 4.2★
2. HOWZAT 10M+ 4.0★
3. MPL 100M+ 4.2★
4. MYTEAM11

 

1M+ 4.1★
5. BALLEBAAZI 10M+ 3.9★

 

1: MY11CIRCLE APP

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सौरव गांगुली MY11CIRCLE एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर के पद को संभाल रहे हैं। MY11CIRCLE एप्लीकेशन की मुख्य बात यह है कि यहां पर आप ₹15 में भी गेम खेलना चालू कर सकते हैं और हजारों रुपए से लेकर के लाखों तथा करोड़ों के इनाम जीत सकते हैं।

My11 circle

यहां पर ₹15 से स्टार्टिंग करके आप जितने अधिक पैसा लगाएंगे, उतना ही बड़ा प्राइज जीतने का मौका आपको मिलेगा। आईपीएल के टाइम पर तो इस एप्लीकेशन के डाउनलोड काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां पर अच्छे-अच्छे प्राइज दिए जाते हैं, जिसमें लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। अगर आप DREAM11 में पैसे कमाने में नाकामयाब रहे हैं तो आप एक बार MY11CIRCLE एप्लीकेशन को अवश्य ट्राई करें।

2: HOWZAT

फेंटेसी किक्रेट वाली इस एप्लीकेशन को हमारे भारत देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और वर्तमान के समय में इस पर 1,5,00000 से भी अधिक एक्टिव यूजर हैं और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.5 रेटिंग प्राप्त हुई है। इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह और इरफान पठान हैं, जिनसे आप अच्छी तरह से परिचित है।

howzat

इसमें आप पैसे लगा करके और बड़े खिलाड़ियों को हराकर के 5 गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। जिस प्रकार आप DREAM11 में पैसे लगाते हैं उसी प्रकार आप इसमें पैसे लगा सकते हैं और जीतने की उम्मीद कर सकते हैं। यहां पर भी आपको लाखों रुपए जितने का मौका मिलता है।

3: MPL~  Dream11 की तरह बेस्ट app

इसका पूरा नाम मोबाइल प्रीमीयर लीग होता है। आप एमपीएल एप्लिकेशन को डाउनलोड करके इसमें पैसे लगा सकते हैं और अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए ढेर सारे पैसे ऑनलाइन घर बैठे कमा सकते हैं। इसके जरिए आप जो भी पैसा कमाते हैं, उसे आप आसानी से अपने पेटीएम अकाउंट में लगा सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट में भी मंगा सकते हैं।

Best app like mpl in india

एमपीएल फेंटेसी एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर के पद को इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली संभाल रहे हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 60 से भी ज्यादा गेम खेलने का मौका मिलता है। इस प्रकार आपको एमपीएल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हुए बोरियत महसूस नहीं होगी, क्योंकि यहां पर खेलने के लिए विभिन्न प्रकार की गेम मौजूद है। इसमें भी अगर आपका लक आपके काम आता है तो आप करोड़ों रुपए जीत सकते हैं।

« Free में Phone जीतने वाला गेम 

4: MYTEAM11

यह भी एक बहुत ही जबरदस्त DREAM11 की तरह ही फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन है। इसके अंदर भी आपको अपनी खुद की टीम तैयार करनी पड़ती है, जिसमें टोटल 11 खिलाड़ियों को आप को शामिल करना पड़ता है। उसके बाद वह खिलाड़ी मैच में जैसी परफॉर्मर्स देते हैं, उसी के आधार पर आपको पॉइंट प्राप्त होता है अगर आपको ज्यादा पॉइंट मिलते हैं।

myteam11

इस प्रकार आप बढ़िया कैश इनाम जीतने में कामयाब होते हैं। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कुछ फ्री लीग आफर भी प्राप्त होता है जिसमें आप सट्टा लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

5: BALLEBAAZI

बल्लेबाजी एप्लीकेशन को साल 2018 में लांच किया गया था और मुश्किल से 3 साल के अंतराल में ही इसे 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस प्रकार इसके 1 मिलियन से भी अधिक इस्तेमाल करने वाले लोग हो चुके हैं।‌

ballebazi

बल्लेबाजी एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह है। वह कई बार इस एप्लीकेशन का प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए हैं। इसमें आपको अपनी खुद की 11 सदस्यों की टीम तैयार करनी पड़ती है और उसके बाद आपको विभिन्न प्रकार के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना पड़ता है। अगर आपकी टीम मैच में अच्छी परफॉर्मेस देती है तो आपको बढ़िया पैसे जीतने का मौका प्राप्त होता है।

«  21+ ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम?

« Mobile से पैसे कैसे कमायें ?

« iphone जीतने वाला गेम

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको Dream 11 जैसा एप की जानकारी मिल चुकी होगी, आपको आज का यह पोस्ट कैसा लगा? पसंद आया है तो कृपया कमेन्ट सेक्शन में सूचित करें और ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: