3 बेस्ट डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps| फिल्मों की तरह बनायें वीडियोस

अपने कई फिल्मों में डबल रोल देखा होगा? अगर आप भी अपने लिए ऐसे ही वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं और उसके लिए बेस्ट वीडियो मेकिंग एप ढूंढ रहे हैं. तो यहां आपको डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps को डाउनलोड करने के बारे में बताया जाएगा।

यही नहीं हम यहां जिस ऐप के बारे में बता रहे हैं, उसका वीडियो लिंक भी दिया है जिससे आप उस ऐप से डबल रोल वीडियो बनाना भी सीख सके।

double role video banane wala app

दोस्तों आए दिन मार्केट में नई नई वीडियो एडिटिंग ऐप आ रही है। पहले हमने वीडियो में सॉन्ग डालने वाला ऐप के बारे में जाना था और आज हम शानदार इफेक्ट के साथ डबल रोड वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे

Cloning वीडियोस यानी डबल रोल वीडियो कैसे बनाई जाती हैं?

कुछ ऐसे वीडियो एडिटर मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके आप खुद को या किसी भी एक ऑब्जेक्ट को Clone कर सकते हैं। क्लोन करने के बाद Same 2 same एक ही फ्रेम में आपको डबल रोल दिखाई देता है।

फिल्मों में क्लोनिंग के जरिए ही डबल रोल वाली वीडियोस बनाई जाती है, और आजकल इसी तकनीक का इस्तेमाल करके Youtubers भी वीडियोस बनाते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन Android एप्स हैं जिनकी मदद से आप यह कर सकते हैं

डबल रोल वीडियो बनाने वाला ऐप्स?

#1. Kinemaster video editor

वीडियो एडिटिंग करने के लिए बड़े-बड़े Youtubers इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस एप में ढेर सारे मल्टीपल इफेक्ट तो है ही, साथ में इसकी सबसे अच्छी खास बात यह है की आप इसकी मदद से क्लोनिंग वीडियो बना सकते हैं।

बस आपके पास दो विडियो clips होनी चाहिए। एक बार वीडियो तैयार होने के बाद आप उन्हें काइन मास्टर पर अपलोड करके आसानी से क्लोन वीडियो बनाकर उसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं हालांकि वाटर मार्क हटाने के लिए आपको काइन मास्टर के Mod apk का इस्तेमाल करना होगा।

 

#2. Splitvid

फोटो के अलावा आप अपनी वीडियोस को इस ऐप की मदद से आसानी से क्लोन कर पाएंगे Splitvid स्पेशली इसी काम के लिए बनाया गया है अब तक इसे 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आपको इसमें कुछ बेसिक कैमरा फिल्टर भी मिल जाते हैं जैसे आप अच्छी सी वीडियो रिकॉर्ड सकते हैं, लेकिन यदि आप लंबे समय तक इस ऐप के जरिए वीडियोस को डबल रोल में एडिट करना चाहते हैं तो आप इस ऐप को परचेस कर सकते हैं क्योंकि यह अभी फ्री नहीं आप इसके मोड एपीके को भी इंस्टाल कर सकते हैं।

« 6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App

#3. Ghost lens

इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत है कि यहां पर आप कई सारी वीडियोस को आपस में अपलोड कर उन्हें Merge कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में एक डबल रोल वाली विडियो तैयार कर सकते हैं।

यह एप Play Store or Android iOS लिए फ्री में डाउनलोड करने के उपलब्ध है आप अपनी वीडियोस बनाने के बाद आसानी से इसमें एक्सपोर्ट कर सकते हैं। आप अभी इस ट्यूटोरियल से क्लोन विडियोस बनाना सीख सकते हैं।

https://youtu.be/t27lhq7JHTE

 

कंप्यूटर पर डबल रोल वीडियो कैसे बनाएं?

अगर आप खुद की या जिस व्यक्ति की डबल रोल वीडियो बनाना चाहते हैं, वह दोनों विडियो क्लिप्स यदि आपके कंप्यूटर पर स्टोर हैं तो आप Wondershare के filmora को डाउनलोड करके आसानी से यह काम कर सकते हैं।

Wondershare filmora कंप्यूटर के लिए काफी फेमस video editing software है अगर आप इस ऐप की मदद से स्टेप बाय स्टेप विडियो कैसे बनाएं सीखना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं

« {सावधान} ये हैं सबसे बेकार गेम

« कम पैसों में ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें ?

अन्तिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आप भली-भांति डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps के बारे में जान चुके होंगे। हमें आशा है पोस्ट को पढ़ने के बाद क्लोन वीडियोस बनाना अब आपके लिए आसान काम होगा। अगर पोस्ट पसंद आई तो एक शेयर भी जरूर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: