दोस्तों Instagram, WhatsApp, Facebook की DP, story, status लगाने के लिए लोग कई अलग अलग तरह से अपने फोटो को edit करते हैं कभी-कभी वो एक ही फोटो को एडिट करते हैं तो कभी उन्हें एक ही फोटो में दो फोटो बनाना होता है! जिसके लिए वो प्ले स्टोर से अलग-अलग तरह के दो फोटो बनाने वाला Apps डाउनलोड करते हैं।
पर उनमें से शायद ही कोई एप्लीकेशन सही से काम करता है। अगर आपने भी प्लेस्टोर से अलग-अलग एप्लीकेशन डाउनलोड करके दो फोटो वाला एक फोटो बनाने की कोशिश की है लेकिन आप से बना नहीं है तो हम आप को दो फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे इसीलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
आप ये टॉपिक्स जानेंगे
सबसे Best दो फोटो बनाने वाला Apps | Pixellab
वैसे तो दो फोटो बनाने वाले बहुत से एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है पर उनमें से जो एप्लीकेशन सबसे अच्छा काम करता है वो है PixelLab ! क्योंकि इस एप्लीकेशन के जरिए आप ना सिर्फ दो फोटो को एक फोटो में जोड़ सकते हैं बल्कि अपनी फोटो को कोई अलग अलग तरीके से एडिट कर सकते हैं।
PixelLab को बहुत से लोग फोटो एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं कई सारे प्रोफेशनल लोग भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी प्रोफाइल या फिर स्टोरी के लिए फोटो तैयार करते हैं।
PixelLab के बारे में जानने के बाद अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इससे आप दो फोटो को एक फोटो में कैसे जोड़ेगे ? तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा –
Step. 1 PixelLab से दो फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी तो आप सीधे जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imaginstudio.imagetools.pixellab
Step. 2 एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन कर लीजिए। जैसे ही आप एप्लीकेशन को खोलेंगे तो वैसे आपको कुछ ऑप्शंस के साथ एक default homepage देखने को मिलेगा जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Step. 3 दो फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए अब आपको पहले इसका background select करना पड़ेगा। इसके लिए आप नीचे दिखाई दे रहे हैं बॉक्स के आइकॉन पर क्लिक कीजिए। फिर अगर आपको background में color डालना है तो कलर डाल दीजिए या फिर galary पर क्लिक करके वहां से फोटो ले लीजिए।

Step. 4 अब बारी आती है Photo Add करने की, तो आप ऊपर दिखाई दे रहे हैं plus (+) के बटन पर क्लिक कीजिए और फिर From Galary के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step. 5 उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी गैलरी खुल जाएगी। तो आपको उसमें से जिस photo को Add करना है उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step. 6 जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप की एक फोटो Add हो जाएगी फिर अलग से फोटो Add करने के लिए आप दोबारा से galary में जाए और फोटो को Add कीजिए। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं दोनों फोटो Add हो गई है।

Step. 7 दोनों फोटो Add हो जाने के बाद आपको photo Adjust करना होगा फिर जाकर आप उसे एडिट कर सकते हैं।

Step. 8 अगर आप फोटो पर फोटो लगाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बीच वाले बटन पर क्लिक कीजिए। यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें से एक colors filter का ऑप्शन होगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
Step. 9 अपनी फोटो में filter डाल लेने के बाद आप उसे Save कर लीजिए। इसके लिए आपको ऊपर दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक करना होगा और फिर export image के विकल्प पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड करना होगा।

Step. 10 इस तरह से आप दो फोटो को एक फोटो में आसानी से जोड़कर बना सकते हैं। जब आप की फोटो बन जाए तो आप इसे जहां चाहे वहां शेयर कर सकते हैं।
« फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला App| इस तरह मनपंसद फोटो लगायें
Top 4 दो फोटो बनाने वाला Apps की list
ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ PixelLab से ही दो फोटो को एक फोटो में बना सकते हैं। दो फोटो को एक फोटो में बनाने के और भी कई सारे Apps हैं। जैसे –
#1. Canva~ Best Photo maker
अगर आप दो फोटो को जोड़कर एक प्रोफेशनल जैसी फोटो बनाने की इच्छा रखते हैं तो आप इसके लिए canva App का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं और खास करके अगर आपको अपने फोटो में text डालना है तो इसमें भी आपको कई सारी variety देखने को मिल जाती है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.canva.editor
#2. Photoshop
दो फोटो जोड़कर एक फोटो बनाने के लिए आप फोटोशॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग फोटोशॉप को कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका मोबाइल version भी काफी अच्छा है। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फोटो जोड़ने के साथ-साथ उसमें कमाल की एडिटिंग भी कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adobe.psmobile
#3. PicsArt
अगर आप बहुत क्रिएटिव है और अपने फोटो के साथ अलग-अलग तरह की क्रिएटिविटी करना पसंद करते हैं तो आप दो फोटो जोड़ने के लिए PicsArt एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग तरह के एडिटिंग टूल्स मिलते हैं। जो आप की प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग करने में काफी मदद करते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए आप सिर्फ दो फोटो नहीं बल्कि दो से ज्यादा फोटो भी ऐड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio
#4. Collage Maker
जैसा कि आप नाम सुनकर ही समझ सकते हैं कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कई सारे फोटो को जोड़कर उसका Collage बना सकते हैं पर अगर आप चाहें तो इस एप्लिकेशन के जरिए आप सिर्फ दो फोटो का भी एक Collage बनाकर एडिट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी बहुत से लोग करते हैं ऐसे में अगर आप चाहे तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको 20 फोटो का Collage बनाने का मौका मिलता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=photoeditor.layout.collagemaker
« Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए? ऐसे फोटो एडिटिंग से
« फोटो खीच कर imagesbazaar से पैसे कैसे कमायें
FAQ
उत्तर: ऊपर हमने आपको जिन भी ऐप्स के बारे में बताया है उसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर: PixelLab