जानिए Csk का बाप कौन है? इस टीम को कोई नहीं हरा पाता

इस बात में कोई दो राय नहीं की चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की सबसे बेहतरीन और मजबूत टीमों में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं CSK का बाप कौन हैं? कौन सी टीम इससे भी धुरंधर है। जिसके आगे CSK छोटी दिखाई देती है। आगे बढ़ने से पहले बता दें बता दें अगर आप comics पढने के शौक़ीन है तो Mangazone mod apk एक बेस्ट App है!

दोस्तों आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां पर हर साल एक टीम के बेस्ट खिलाड़ी दूसरी टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों से आपस में भिड़ते हैं, और जब इन का आमना सामना होता है तो दर्शक इन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित रहते है।

CSK का बाप कौन है? जानें कौन है असली चैम्पियन! 

अगर इस बात का जवाब एक लाइन में दिया जाए तो सीएसके का बाप कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस है, जिस टीम में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर खेलते है।

दरअसल हम मुंबई indians को CSK का बाप इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब साल 2008 में ipl चालू हुआ था तब से लेकर 2021 तक के आंकड़े देखे जाए तो अभी तक मुंबई इंडियन ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि सीएसके का बाप कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियन ही है।

जानिए पाकिस्तान का बाप कौन है? बाप से पंगा नहीं लिया करते

आखिर! मुंबई इंडियन क्यों है? CSK का बाप

मुंबई इंडियन को हम चेन्नई सुपर किंग का बाप इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि भले ही इन दोनों ही टीमों ने आईपीएल में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, परंतु बाप वही होता है जो किसी न किसी मामले में एक कदम आगे होता है।

इस प्रकार आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो मुंबई इंडियन ने जबसे आईपीएल चालू हुआ है तब से लेकर के अभी तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, वहीं चेन्नई सुपर किंग ने अभी तक 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस प्रकार मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग से 2 बार ज्यादा आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है, तो बाप चेन्नई सुपर किंग का मुंबई इंडियन ही हुआ।

« बॉलीवुड का बाप कौन है? जानें शाहरुक/ सलमान या फिर कोई और ?

CSK क्यों नहीं है आईपीएल का बाप?

जबसे आईपीएल की शुरुवात हुई है रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है, वही चेन्नई सुपर किंग के कप्तान के बारे में बात की जाए तो इसकी अधिकतर कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय तक विकेट कीपर रह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने की है।

दोनों ही टीमों के अंदर काफी अच्छे प्लेयर हैं। आईपीएल की खास बात यह है कि इसमें विदेशी प्लेयर को भी शामिल किया जाता है। इस प्रकार दोनों ही टीम के अंदर अच्छे बैट्समैन, अच्छे बॉलर, अच्छे स्पिनर और अच्छे विकेटकीपर की कोई भी कमी नहीं है।

यहां तक कि दोनों ही टीमों के अंदर ऑलराउंडर वाले भी कई खिलाड़ी है परंतु फिर भी मुंबई इंडियंस कहीं ना कहीं आईपीएल के मैच में सभी टीम पर भारी पड़ती नजर आती है, जिसकी वजह है रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और मुंबई इंडियन टीम में शामिल प्लेयरो की अच्छी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग।

इसी कारण मुंबई इंडियन ने अभी तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। मुंबई इंडियन ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है, वहीं चेन्नई सुपर किंग ने साल 2010, 2011 और 2018 में ही आईपीएल की ट्रॉफी हासिल करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग, मुंबई इंडियंस से दो ट्रॉफी पीछे है।

« {21 Best} पैसा जीतने वाला गेम

मुंबई इंडियन ने कब-कब जीता आईपीएल ट्रोफी का खिताब 

• 2013
• 2015
• 2017
• 2019
• 2020

« चाइना का बाप कौन है? जानें किस देश के आगे झुकता है चीन

Disclaimer !

हमारे इस पोस्ट का मकसद किसी भी CSK के फैंस को नीचा दिखाना नहीं है, यह जानकारी सिर्फ आईपीएल में खेले गए तथ्यों के आधार पर दी गई है हम दोनों टीम्स का और उनके फैंस का सम्मान करते है।

FAQ: CSK का बाप 

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: मुंबई इंडियन की अधिकतर कैप्टनशिप किसने की है?” answer-0=”Ans: रोहित शर्मा ने” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=” Q: चेन्नई सुपर किंग की अधिकतर कप्तानी किसने की है?” answer-1=”Ans: महेंद्र सिंह धोनी ने” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=” Q: मुंबई इंडियन ने अभी तक कितनी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है?” answer-2=”Ans: 5 बार” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”Q: चेन्नई सुपर किंग ने अभी तक कितनी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है?” answer-3=”Ans: तीन बार” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=”Q: आईपीएल का आयोजन कहां पर होता है?” answer-4=”Ans: आईपीएल का आयोजन हमारे भारत देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्टेडियम में होता है।” image-4=”” headline-5=”h4″ question-5=”Q: आईपीएल में कितनी टीम पार्टिसिपेट करते हैं?” answer-5=”Ans: आईपीएल में 11 से 12 टीम पार्टिसिपेट करती हैं। नई टीम शामिल होने पर इनकी संख्या बढ़ सकती है। ” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों अब इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद CSK का बाप कौन है? csk से बेस्ट टीम कौन सी है? इस बात का जवाब आपको मिल गया होगा? अगर इस पोस्ट में दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: